Law of Attraction: आने वाले साल में खुद को पॉजीटिव और प्रोडक्टिव रखना है, तो समझें आकर्षण का सिद्धांत

हम बात करेंगे लाइफ के एक बेहद महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बारे में, ताकि हम सभी एक पॉजिटिव और मीनिंगफुल लाइफ जी सके (how to be positive in life)।
Anxiety dur karne ke liye khush rehna hai jaruri.
डोपामाइन आनंद की भावना को बढ़ाने में मदद करता है। चित्र: शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 26 Dec 2023, 08:00 am IST
  • 123

लॉ ऑफ अट्रैक्शन हर इंसान की लाइफ में एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है। यह आपकी लाइफ में पॉजिटिव ओर नेगेटिव थॉट को अट्रैक्ट करने की क्षमता को दर्शाता है। कोई भी दो नाॅर्मल व्यक्ति “लॉ ऑफ अट्रैक्शन” की वजह से एक ही स्थिति में दो अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करता है। लॉ ऑफ अट्रैक्शन (Law of Attraction) का कॉन्सेप्ट बेहद पॉवरफुल है। यह चाहे तो आपको बुरे से बुरे हालात से बाहर निकाल सकता है, या आपकी लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को भी निराशा और दुख से भर सकता है। आज हम बात करेंगे लाइफ के एक बेहद महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट के बारे में, ताकि हम सभी एक पॉजिटिव और मीनिंगफुल लाइफ जी सके (how to be positive in life)।

“लॉ ऑफ अट्रैक्शन” (Law of Attraction) के कांसेप्ट को समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने सर गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली में सायकेट्री डिपार्मेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ आरती आनंद से बात की। डॉक्टर ने बताया है, की किस तरह से ये कांसेप्ट आपके मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है।

लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन क्या है? आखिर किस तरह यह किसी की पर्सनालिटी डिसाइड करता है?

लॉ ऑफ अट्रैक्शन एक प्रकार की फिलॉसफी है, इसमें हम सभी पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के सोच को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जिसका सीधा असर पर्सनल लाइफ पर पड़ता है। कुछ लोग नकारात्मक विचार के साथ कंफर्टेबल हो जाते हैं, तो कुछ लोग सकारात्मक विचारों की प्रैक्टिस करते हैं। इस लॉ को सामान्य भाषा में समझे तो “नेगेटिव थॉट से नेगेटिव आउटकम आता है और पॉजिटिव थॉट से पॉजिटिव आउटकम मिलता है।”

mansik swasgthy kindness hai jaruri
जानिए आपके लिए क्यों जरूरी है सेल्फ प्लेजर और हैप्पीनेस। चित्र: शटरस्टॉक

लाइफ में नकारात्मक स्थितियां आना पूरी तरह से नॉर्मल है, पर अगर आप बार-बार इसे रिपीट करती रहती हैं और अपने मन में लगातार नकारात्मक विचारों पर अध्ययन करती हैं, तो इससे आप अपने आसपास की पॉजिटिव चीजों पर भी ध्यान नहीं दे पाती। यदि आप ऐसा कर रही हैं, तो आपको अपनी थिंकिंग पॉवर को जर्नल करने की आवश्यकता है।

अगर आप एक सकारात्मक विचारों वाली जॉयफुल ह्यूमन हैं, तो मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी आपका मेंटल और इमोशनल हेल्थ बैलेंस रहता है। किसी भी सिचुएशन को लेकर positive thought रखने से आप चीजों को सही तरीके से और जल्दी सॉल्व कर पाती हैं।

जानें मानसिक स्वास्थ्य को किस तरह प्रभावित कर सकता है, लॉ ऑफ अट्रैक्शन

लॉ ऑफ अट्रैक्शन खुद की ओर चीजों को आकर्षित करने की क्षमता है। यदि आप नाकारात्मकता को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, और इन्हें खुद पर हावी होने देती हैं। तो इस स्थिति में यह आपकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक रूप में कार्य करता है। वहीं दूसरी ओर सकारात्मक चीजों को अट्रैक्ट करने से आपको मानसिक रूप से स्वस्थ एवं संतुलित रहने में मदद मिलती है।

यह एक प्रकार की आदत है, जिसे हम चाह कर भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। नेगेटिव सोचने से आपका तनाव बढ़ता है, और अधिक तनाव से शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है, जिससे तमाम प्रकार की अन्य समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। बॉडी में कॉर्टिसोल के बढ़ते स्तर से शारीरिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। इस स्थिति में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। वहीं नेगेटिव थिंकिंग रखने से सिर दर्द भी आपको अधिक परेशान कर सकती है।

5 ways to attract positive energy
सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के उपाय। चित्र : एडॉबीस्टॉक

पॉजिटिव और प्रोडक्टिव रहने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स (how to be positive in life)

1. ग्रेटिट्यूड का अभ्यास करें (practice gratitude)

अपने अंदर पॉजिटिविटी को बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त करना बेहद महत्वपूर्ण है। अक्सर हम नकारात्मक चीजों को सोच कर दुखी हो जाया करते हैं, तो क्यों न जीवन में होने वाली बेहतर और सकारात्मक क्रियायों के बारे में सोच कर खुद को पॉजिटिव रखने का प्रयास किया जाए। नियमित रूप से सुबह उठकर कर पांच उन अच्छी चीजों के बारे में सोचें जिनके लिए आप आभारी हैं। इससे आपको पॉजिटिविटी अट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: त्वचा के पुराने दाग-धब्बों के निशान को कम करने में मदद करेंगे ये 6 घरेलू नुस्खे

2. दया का भाव प्रकट करें

आप अपने जीवन में सकारात्मक चीजों को अपनी ओर अट्रैक्ट करना चाहती हैं, तो इसके लिए दयालुता का भाव प्रकट करना बेहद महत्वपूर्ण है। हमेशा अपने मन में दूसरों की मदद करने की भावना रखें। ऐसा करने से शरीर में फील गुड केमिकल्स का प्रोडक्शन होता है, जिससे कि आपको बेहतर महसूस करने में मदद मिलती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Positive hokar cheezo ko samajhne ki koshish karen
अच्छा तनाव, जिसे अक्सर “यूस्ट्रेस” कहा जाता है। चित्र: शटरस्टॉक

3. नेगेटिव ट्रिगर्स से दूरी बनाए रखें

सभी के जीवन में कुछ ऐसे स्थान, बातें, कहानी और लोग होते हैं, जो उनके अंदर नकारात्मक विचारों को बढ़ावा देते हैं। यदि आप पॉजिटिव थिंकिंग रखना चाहती हैं, तो इन ट्रिगर्स को पहचाने और इनसे दूरी बनाए रखने की कोशिश करें। ऐसे स्थान पर जाने से बचें, जहां आपको नकारात्मक विचार आते हैं। या फिर उन लोगों से दूर रहे, जिनसे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करने का एक सबसे आसान और बेहतर तरीका है।

4. लोगों के साथ वक्त बिताएं

परिवार, दोस्त और अपने नजदीकी लोगों के साथ वक्त बिताएं। कई बार लोगों के साथ अच्छा वक्त बिताने से भी आपका मन पॉजिटिविटी की ओर अट्रैक्ट होता है। साथ ही साथ इससे आपको बेहतर महसूस करने में मदद मिलती है। लोगों के साथ बैठे, बातें करें, हंसी मजाक करें, यह सभी पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करने में आपकी मदद करेंगी।

यह भी पढ़ें: जिम में अधिक वर्कआउट करना भी हो सकता है हानिकारक, ये 5 लक्षण बताते है कि ओवरट्रेनिंग कर रहे है

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख