बिजी और तनाव ग्रस्त लाइफस्टाइल के चलते कई मानसिक समस्याएं होने लगती हैं। तनाव प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी का हिस्सा है लेकिन जब यह बहुत अधिक बढ़ जाता है तो यह आपकी मेन्टल हेल्थ पर बुरा असर डालता है। चिंताएं सिर्फ हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से और हमारे रिश्तों को भी प्रभावित करती है। इसलिए इससे छुटकारा पाना जरूरी है। इसलिए आज एक्सपर्ट बनाते वाली कुछ ऐसी ख़ास टिप्स जो आपको तनाव से राहत (how to get rid of mental fatigue) दिलाने मदद कर सकती हैं।
डाॅ. ललिता साइकोलॉजिस्ट, मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट हैं और वह कहती हैं कि चिंता वह है जो हम महसूस करते हैं जब हम चिंतित, तनावग्रस्त या भयभीत होते हैं – विशेष रूप से उन चीजों के बारे में जो होने वाली हैं, या जो हमें लगता है कि भविष्य में हो सकती हैं। चिंता एक स्वाभाविक मानवीय प्रतिक्रिया है जब हमें लगता है कि हम खतरे में हैं। यह हमारे विचारों, भावनाओं और शारीरिक संवेदनाओं के माध्यम से अनुभव किया जा सकता है।
जब भी आप तनावग्रस्त होते हैं तो आप खुद का ख्याल रखना भूल जाते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपना सेल्फ केयर रूटीन बनाये। यह आपको तनाव से मुक्त कराने में आपकी मदद कर सकता है।
डाॅ. ललिता कहती हैं कि किसी भी कार्य को लगातार करने से हम काफी तनाव भरा महसूस करते हैं। इसलिए काम से ब्रेक ले और खुद को हील करें। काम से ब्रेक लेने पर आप मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करते हैं। जिससे एंजायटी की समस्या दूर होती है।
जब भी आप तनाव कर महसूस करते हैं। तो उससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने प्रिजनों के साथ या दोस्तों के साथ समय बिताएं। क्योंकि जब हम उन लोगों से मिलते हैं तो हमें खुशी महसूस होती है। तब हम अपनी सभी चिंताओं को भूल जाते हैं और काफी अच्छा महसूस करते हैं।
एक्सपर्ट कहती हैं कि अपनी चिंताओं से मुक्त होने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने विचारों को किसी नोटबुक पर लिखें। क्योंकि कई बार हम अपने विचारों को या अपनी परेशानियों को किसी को समझाने में असमर्थ होते हैं या किसी से खुल कर बात नहीं कर पाते हैं। तब यह तरीका आपके लिए बेहद कारगार साबित होता है। ऐसा करने से आप अपने मन को हल्का महसूस करते हैं और इससे तनाव कम होता है।
कभी-कभी कुछ विचारों से ही हम बहुत अधिक चिंता ग्रस्त हो जाते हैं और डरने लगते हैं। ऐसे में आप गहरी लंबी सांस लेते हुए अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करें। इस अभ्यास को करते समय आप सभी चिंताओं को भूल जाते हैं। और केवल अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। तो जब भी आप किसी चिंता से ग्रस्त हो या तनाव महसूस करें तब इससे बचने के लिए इस अभ्यास को करना एक अच्छा उपाय है।
एक्सपर्ट कहती हैं कि मेडिटेशन एक बेहतरीन उपाय है ध्यान केंद्रित करने से ना केवल हमारी चिंताएं दूर होती है। बल्कि हमारा फोकस भी बढता है। हम किसी कार्य को और बेहतर तरीके से और ध्यान से कर सकते हैं।
चिंता से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप खुद को किसी दूसरे काम में व्यस्त कर लें। आप जब भी चिंतित हो तब आप किसी बुक को पढ़ें, अपने विचारों को लिखें, कोई पेंटिंग बनाएं, किसी पेंटिंग में रंग भरे या गार्डनिंग करें। यह सभी उपाय आपकी मेंटल हेल्थ को स्वस्थ रखते हैं। आप चिंताओं से मुक्त होने के साथ खुशी का अनुभव करते हैं।
एक्सपर्ट कहती हैं कि हर किसी का चिंता का अनुभव अलग होता है। ये टिप्स आपको राहत दिलाने का और चिंताओं पर कंट्रोल करने में कुछ मदद कर सकती हैं। लेकिन यदि फिर भी आपका तनाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है तो आपको उस समस्या की जड़ तक जाने की कोशिश करनी चाहिए और किसी पेशेवर से सलाह लेने की आवश्यकता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़ें : यदि आप दिखना चाहती हैं खूबसूरत और महसूस करना चाहती हैं ख़ुशी, तो आज से आजमाएं ये 5 टिप्स