वर्कप्लेस पर क्या आप एक टॉक्सिक पर्सन है, जानें इस क्विज़ के माध्यम से

Updated on:22 November 2024, 11:57am IST

इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोई भी व्यक्ति वर्कप्लेस पर अपनी छवि को खराब नहीं करना चाहता है। मगर समय और हालात के कारण व्यक्ति का व्यवहार टॉक्सिक होने लगता है। स क्विज़ के माध्यम से पता लगाएं कि वाकई क्या आप वर्कप्लेस पर टॉक्सिक व्यक्ति हैं।

workplace par aap toxic hain, aise karein pehchaan
अलग-अलग सोच और पृष्ठभूमि का होने के कारण कुछ लोगों को दूसरों से जुड़ने में परेशानी महसूस हो सकती है। चित्र : अडोबीस्टॉक

क्या आपकी गिनती उन लोगों में होती है, जो डेडलाइंस को लेकर ज्यादा चिंतिंत नहीं रहते हैं और काम के लिए मिलने वाले फीडबैक की परवाह नहीं करते हैं। फिर चाहे, वो कभी न खत्म होने वाली शिकायतें ही क्यों न हो। अधिकतर ऐेसे लोग कभी टीम मीटिंग्स से बचते हुए नज़र आते हैं, तो कभी अन्य लोगों के बारे अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं हिचकते हैं। हांलाकि सभी वर्किंग प्रोफेशनल्स अपने जीवनकाल में इस स्थिति से होकर अवश्य गुज़रते हें। मगर क्या ये समस्याएं किसी खास दिन पर होती है या फिर आप वर्कप्लेस की टॉक्सिसिटी का शिकार हो रहे हैं। इस क्विज़ के माध्यम से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि वाकई आपका व्यवहार टॉक्सिक हो रहा है या फिर आपको गलत समझा जा रहा है। चलिए हेल्थशॉट्स क्विज़ में हिस्सा लेकर अपने व्यवहार का पता लगाएं।

0 of 10

जब आपको कंसट्रक्टिव फीडबैक मिलता है तो आप कैसे रिएक्ट करती हैं

क्या आप अक्सर डेडलाइन मिस कर देती हैं

आप अपने सहकर्मियों की सफलता पर कैसे रिएक्ट करती हैं

जब कोई सहकर्मी मदद माँगता है तो आप कैसा व्यवहार करती हैं

क्या आप अक्सर काम या अपने कार्यभार के बारे में शिकायत करती हैं

क्या आप ऑफिस की गपशप में सक्रिय भागीदार हैं

आप ऑफिस में की गई गलतियों से कैसे निपटती हैं

डिफिकल्ट लोगों के साथ काम करके आपको कैसा लगता है

ऑफिस मीटिंग के बारे में आप कैसा महसूस करती हैं

आप टीम में अपनी भूमिका को कैसे देखती हैं

संबंधि‍त सामग्री