क्या आपकी गिनती उन लोगों में होती है, जो डेडलाइंस को लेकर ज्यादा चिंतिंत नहीं रहते हैं और काम के लिए मिलने वाले फीडबैक की परवाह नहीं करते हैं। फिर चाहे, वो कभी न खत्म होने वाली शिकायतें ही क्यों न हो। अधिकतर ऐेसे लोग कभी टीम मीटिंग्स से बचते हुए नज़र आते हैं, तो कभी अन्य लोगों के बारे अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं हिचकते हैं। हांलाकि सभी वर्किंग प्रोफेशनल्स अपने जीवनकाल में इस स्थिति से होकर अवश्य गुज़रते हें। मगर क्या ये समस्याएं किसी खास दिन पर होती है या फिर आप वर्कप्लेस की टॉक्सिसिटी का शिकार हो रहे हैं। इस क्विज़ के माध्यम से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि वाकई आपका व्यवहार टॉक्सिक हो रहा है या फिर आपको गलत समझा जा रहा है। चलिए हेल्थशॉट्स क्विज़ में हिस्सा लेकर अपने व्यवहार का पता लगाएं।
0 of 10