scorecardresearch

कहीं आप ही अपने रिश्ते की दुश्मन तो नहीं? हेल्दी रिलेशनशिप के लिए इन 6 बातों का रखें खास ध्यान

लव और अफेक्शन के नाम पर हम कई ऐसी चीजें करते हैं जिसका रिलेशनशिप से कोई संबंध नहीं होता। ऐसे में कभी-कभी हम खुद ही अपने रिश्ते को खराब कर देते हैं। यहां ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताया जा रहा है।
Updated On: 20 Oct 2023, 09:23 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
compromise in relationship
यह एक छोटे से मुद्दे या चिंता का संकेत हो सकता है जो तुरंत खतरे की घंटी नहीं है। चित्र : शटरस्टॉक।

कभी-कभी अपने खुशहाल रिश्ते में हम खुद अवरोधक बन जाते हैं। अक्सर लोग दिल टूटने के बाद होने वाले इमोशनल पेन को छिपाने के लिए इन छोटे-छोटे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। परंतु कभी-कभी हम खुद को सुरक्षित रखने के लिए वास्तविक प्यार से दूरी बनाने लगते हैं। हालांकि, प्यार में अप्स एंड डाउन्स चलते रहते हैं। पर उसे तोड़- मरोड़ कर पेश करना आपके लिए मानसिक तनाव और रिश्ते के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

सीधे शब्दों में कहें तो खुद को सेल्फ सबोटेज (self sabotage) करना उन कार्यों और तरीको को संदर्भित करता है, जो व्यक्तिगत या पेशेवर रूप से आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से रोकते हैं। इसके साथ ही खुद से नकारात्मक रूप से बातें करना और खुद को बताना कि आप प्यार और कामयाबी के लायक नहीं हैं।

इसमें आपको कुछ ऐसे विचार भी आ सकते हैं कि “आप कुछ नहीं कर सकती, आप किसी भी चीज के लायक नहीं है और यदि आप कोशिश भी करती हैं तो आखिर में असफल होना ही होना है।”

यूके बेस्ड साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर ललिता सुगलानी ने डेटिंग के दौरान होने वाले भावनात्मक असुरक्षा के विषय पर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, और हेल्दी रिलेशनशिप के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी बताए हैं।

kya hai emotional dependency
ज़रूरत से ज़्यादा भावनात्मक निर्भरता आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकती है भारी। चित्र-शटरस्टॉक।

एक्सपर्ट के अनुसार कई रिश्तों में रिश्ता टूटने का डर बना रहता है, परंतु यदि आपका रिश्ता हेल्दी है, तो इस प्रकार का डर नहीं होना चाहिए।

डॉक्टर सुगलानी कहती हैं, ” इस तरह के रिलेशनशिप स्ट्रेस को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। इसके साथ ही इस बात का पता लगाना भी बहुत जरूरी है कि आपका यह व्यवहार किस कारण उत्पन्न हो रहा है और आपके पार्टनर की कौन सी चीज आपको ट्रिगर कर रही है।”

बहुत बार सेल्फ सबोटेजिंग अथवा आत्म निंदा से हम बिल्कुल अनजान होते हैं। कभी-कभी हम ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, जहां हमारे पास खुद के सवालों का कोई भी जवाब नहीं होता। वहीं हम अपने रिश्ते को सबसे बड़ा दुश्मन समझने लगते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

हेल्दी रिलेशनशिप के लिए इन 6 बातों का रखें खास ध्यान

1. उन गुणों पर ध्यान दें जो आपको आकर्षक लगते हैं

किसी भी रिश्ते की नींव ईमानदारी होती है। परंतु कभी-कभी अपने पार्टनर के सामने अच्छा दिखने और अच्छा बनने के लिए हम अपनी एक ऐसी छवि पेश करते हैं, जो वास्तविक रूप में हम नहीं होते।

relationship bond kaise majboot kare
अपने रिश्ते को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनाएं! चित्र: शटरस्टॉक

किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए विश्वास बहुत जरूरी होता है। किसी व्यक्ति के साथ लगातार ईमानदार बने रहने पर ही उन्हें पता चलता है कि आपके ऊपर भरोसा किया जा सकता है। हमेशा याद रखें कि आप ज्यादा दिन तक दिखावा नहीं कर सकतीं। यह लंबे समय तक नहीं चलता।

2. अपने दिमाग में किसी भी बात को न बिठाएं

क्या आप अपने पार्टनर में वह ढूंढ रही हैं, जो वह वास्तव में नहीं हैं? किसी को लेकर अपने हिसाब से दिमाग में एक चित्र बना लेना रिश्ते को कमजोर कर सकता है।

चीजों को स्वीकार करना, अपने रिश्ते की केयर करना, पार्टनर को प्रोत्साहित करते रहना एक हेल्दी रिलेशनशिप में बहुत जरूरी है। साथ ही यह रिश्ते को मजबूत बनाए रखता है। वहीं अपने पार्टनर के साथ एक निश्चित तरीके से व्यवहार करना और जवाब में आदर्शवादी विजुलाइजेशन की कल्पना करने से संबंध खराब होने की संभावना कई हद तक बढ़ जाती है।

यदि चीजें आप की अपेक्षा के अनुसार न चलें तो इसकी वजह से आप दुखी रह सकती हैं। ऐसी परिस्थिति में आपको कभी भी संतुष्टि की अनुभूति नहीं होगी। यह आपको अंदर से कमजोर और चिड़चिड़ा बनाएगा इसलिए एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए अपने एक्सपेक्टेशन को सामने वाले पर न थोपें।

3. रेड फ्लैग को नजरअंदाज न करें

एक रिलेशनशिप में आपको कई रेड फ्लैग्स नजर आ सकते हैं, परंतु हर बार खुद को समझा लेना कि इस सब ठीक है, आगे चलकर रिश्ते की कमजोरी का कारण बनता है। रिश्ते में नजर आने वाले रेड फ्लैग्स को अनदेखा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। ऐसे में हम मूल परेशानी को नजरअंदाज करते हुए डिनायल में जीते हैं और सोचते हैं कि जीवन बहुत अच्छा चल रहा है।

ऐसे में हमेशा रिश्तों को कमजोर कर रही परिस्थिति को समझने के साथ ही इसे संभालने का प्रयास करें। हालांकि, इसे इग्नोर करना टॉक्सिक हो सकता है।

4. अपने अनुसार चीजों में बदलाव लाने की कोशिश न करें

किसी भी रिश्ते की शुरुआत करने से पहले या करने के बाद अपने पार्टनर से बदलने की अपेक्षा करना बिल्कुल गलत है। यह एक सामान्य ह्यूमन टेंडेंसी है कि कोई भी व्यक्ति अपने स्वाभाविक व्यवहार को नहीं छोड़ता, और आपको भी ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कुछ समस्या है तो उसे बातचीत करके सुलझाने का प्रयास करें, न कि गुस्से में आकर चीजों को एक दूसरे पर थोपना शुरू कर दें।

relationship
अपने अनुसार चीजों में बदलाव लाने की कोशिश न करें। चित्र शटरस्टॉक।

5. अपनी जरूरतों और इच्छाओं को जाहिर करना सीखें

कम्युनिकेशन हेल्दी रिलेशनशिप की चाबी है। यदि आप अपने पार्टनर से बातचीत नहीं करती हैं, तो आप अपनी भावनाओं और अपनी अपेक्षाओं को उनके सामने नही रख पाएंगी। जिस वजह से आप दोनों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।

सामने वाले इंसान को कोई भी बात तब तक समझ नहीं आएगी जब तक आप उन्हें बताएंगी नहीं। ऐसे में आप उम्मीद रखेंगी और वह आपके उम्मीदों पर खड़े नहीं हो पाएंगे, जो आपको निराश कर सकता है।

6. एक दूसरे की स्थिति को समझने का प्रयास करें

यदि आप दोनों की अपेक्षाएं एक-दूसरे के सामान्य हैं तो चीजें ठीक तरह से आगे बढ़ती है। वहीं आपका पार्टनर कुछ महीनों बाद आपके रिश्ते को गंभीरता से लेने के लिए तैयार है, तो इसे बेफिक्र होकर अपना सकती हैं।

रिश्ते में जल्दबाजी करने से बचें, यह तब काम करता है जब आप दोनों एक दूसरे के लिए पूरी तरह तैयार हों। हालांकि, आप और आपके पार्टनर दो अलग-अलग गतियों को चुनते हैं, जैसे कि यदि आप रिश्ते में धीमी गति चाहती हैं, तो आपका साथी थोड़ी तेज गति से आगे बढ़ सकता है। ऐसे में यह चिंता का विषय हो सकता है।

तो इन परिस्थितियों में क्या करें? ऐसे में एक दूसरे के साथ बैठकर बातचीत करके एक सामान्य निर्णय लेना उचित रहेगा नाराजगी को पीछे रखने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें :  <a title="Cold plunge : सिर्फ सूजन ही कम नहीं करती, डिप्रेशन से भी बचाव करती है ये मजेदार थेरेपी” href=”https://www.healthshots.com/hindi/preventive-care/cold-plunge-not-only-reduces-inflammation-this-fun-therapy-also-prevents-depression/”>Cold plunge : सिर्फ सूजन ही कम नहीं करती, डिप्रेशन से भी बचाव करती है ये मजेदार थेरेपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख