scorecardresearch

अगर गुस्सा आने पर आप भी ‘हल्क’ में बदल जाती हैं, तो जानिए एंगर कंट्रोल करने के ये 5 टिप्स

गुस्सा आना प्राकृतिक है और सामान्य बात है, जब तक यह आपके रिश्तों को प्रभावित न करे। हम बता रहे हैं गुस्सा नियंत्रित करने के 5 टिप्स।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:11 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
हल्‍क का गुस्‍सा तो आपने देखा ही होगा, लेकिन आपको ऐसा नहीं बनना है। चित्र: शटरस्‍टॉक

क्या आप भी जरा-जरा सी बात पर आग बबूला हो जाते हैं? क्या दोस्तों के साथ वैचारिक मतभेद बहस का रूप ले लेते हैं? अगर जवाब है हां, तो आपको ये टिप्स जानने की बहुत जरूरत है।
यूं तो गुस्सा आना साधारण सी बात है, आप मनुष्य हैं और गुस्सा एक आम भावना है जो किसी भी मनुष्य में हो सकती है। लेकिन जब यह गुस्सा नियंत्रण से बाहर हो जाये और आपके रिश्ते दांव पर आ जाएं तो गुस्सा कंट्रोल करना जरूरी हो जाता है।

1. बोलने से पहले दो बार सोचें

गुस्से में अक्सर हम बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं और यही हमारे लिए नुकसानदेह साबित होता है। गुस्से में कुछ भी बोलने से बचें। बेहतर है कि आप गुस्सा शांत होने के बाद ही बात करें। अगर बहस के दौरान दिमाग में कोई बात आती है, तो बोलने से पहले कम से कम दो बार सोचें।

2. शांत होने के बाद मामला सुलझाएं

अगर आपको किसी बात पर गुस्सा आया है, तो वह सामने वाले व्यक्ति को बताना भी जरूरी है। लेकिन गुस्सा शांत होने के बाद आराम से बात करें। गुस्सा शांत होने के बाद आप बेहतर सोच पाएंगी और अपनी बात हो बेहतर ढंग से कह सकेंगी। शांति से समस्या को डिस्कस करें ताकि कोई समाधान निकाला जा सके।

सबसे पहले शांत हो जाएं, गुस्‍से में बात बनती नहीं है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3. खुुद को टाइम दें

अगर आपको लग रहा है कि बात झगड़े का रूप ले रही है और हाथ से निकल रही है तो तुरन्त पॉज करें। समय लें, अकेले बैठकर स्थिति का आंकलन करें और खुद को शांत होने का मौका दें।
इस ब्रेक में कोई एक्टिविटी करें जैसे टहलने जाएं, डांस करें, पेंटिंग करें, कुछ कुक करें या संगीत सुनें। इससे आपका दिमाग शांत होगा और आप स्पष्ट सोच पाएंगे।

4. दोषारोपण के बजाय समाधान ढूंढे

कोई भी झगड़ा समस्या का समाधान नहीं होता, बल्कि बात को बढ़ाता है। इसलिए कोशिश करें समाधान की ओर बढ़ने की। गलती किसकी है यह मायने नहीं रखता और इस बहस में बिल्कुल न पड़ें। अपना पक्ष रखें, सामने वाले का पक्ष सुनें और समस्या को सुलझाने की कोशिश करें।
आप ऐसा करेंगी तो सामने वाला व्यक्ति भी यही तरीका अपनाएगा। आप दोष देंगीं तो सामने वाला व्यक्ति भी वही करेगा जिससे सिर्फ बात बढ़ेगी।

दोष किसका है, की बजाए समाधान क्‍या हो सकता है, यह सोचें। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. मन में द्वेष न रखें

गलती करना मानव स्वभाव है और माफ कर देने वाला हमेशा बड़ा होता है। माफ करने का यह भी अर्थ है कि उस बात को बाद में न उठाया जाए। मन में कोई बैर न रखें, गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें। तभी माफ करने का फायदा है। अगर आप किसी गलती को दिल से लगाकर रखेंगी तो बार-बार एक ही बात पर लड़ाई होगी, जो व्यर्थ है।

याद रखें, एक दिन में आपको गुस्से पर नियंत्रण नहीं आएगा, लेकिन नियमित प्रयास जरूरी है। अगर अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं तो उसे कागज पर उतार दें। मन में भावनाओं को भरकर न रखें। अगर आपको लगता है कि गुस्सा आपके बस से बाहर जा रहा है तो प्रोफेशनल मदद लेने में कोई हर्ज नहीं है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख