बचपन में हम लेटते ही सो जाते थे और हमारा स्लीपिंग पैटर्न भी इतना अच्छा हुआ करता था कि हम दिन में भी खुद को एक्टिव महसूस करते थे। मगर जैसे – जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारा स्लीपिंग पैटर्न (Sleeping Pattern) भी गड़बड़ाने लगता है। जिसकी वजह से हमें मूड स्विंग, ओबेसिटी, डायबिटीज जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
तो क्या आपको भी पूरे दिन घर पर बैठ कर काम करने के बाद रात में अच्छी नींद नहीं आती है? और वही आप ऑफिस चले जाएं, तो रात को क्या दिन में काम करते समय बहुत नींद आने लगती है। क्या आपके साथ भी आजकल ऐसा हो रहा है? यदि हां… तो इसका मतलब है कि थके होने के बावजूद आप रात को अच्छी तरह से नहीं सो पा रही हैं।
यदि आपके साथ भी यही समस्या है, तो आपको बिल्कुल चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं रात में अच्छी नींद लेने के कुछ ऐसे सीक्रेट्स (Sleeping Secrets), जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा।
आपने कई बार यह महसूस किया होगा कि दिनभर ऑफिस में इतनी मेहनत करने के बाद भी रात में अच्छी नींद नहीं आती है। इसकी वजह यह है कि आप शारीरिक मेहनत के बजाय मानसिक मेहनत कर रहे हैं जिसकी वजह से आपको नींद नहीं आ रही है।
स्लीप जर्नल के अनुसार हर रोज़ सुबह उठकर व्यायाम करने से आपका स्लीपिंग पैटर्न सुधरता है, जिससे आपको रात में अच्छी नींद लेने में मदद मिल सकती है। साथ ही, सोने के कुछ घंटो पहले हल्की एक्सरसाइज़ करने से भी स्लीप हॉरमोन स्टिम्युलेट होते हैं।
यदि आप बेड पर सोने के अलावा सभी काम करेंगे, तो आपका शरीर यह भूल जाएगा कि बेड सोने के लिए बना है। रात में देर रात तक बेड पर खाना, या लेट नाइट सीरीज देखना – ये सभी चीज़ें आपको बेड पर सोने से रोकती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि बेड रात में सोने और सेक्स करने के लिए बना है।
आपने आपने माता – पिता से सुना होगा कि रात में पैर धो कर सोने से अच्छी नींद आती है। ठीक इसी तरह रात में नहा कर सोने से भी अच्छी नींद आती है। हावर्ड हेल्थ जर्नल के अनुसार रात में हल्के गुनगुने पानी से नहाएं और रूम का तापमान पूरे घर से हल्का ठंडा रखें। इस टिप को आज़माएं, यकीनन आपको रात में बहुत अच्छी नींद आएगी।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयदि आपका स्लीप पैटर्न खराब है और रात में अच्छी नींद लेने के लिए आप चाय – कॉफी या एक ड्रिंक का सहारा लेते हैं तो ये आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। रात में सोने के लिए आपको कैफीन और ऐल्कोहॉल का सेवन, नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी बॉडी को इसकी आदत लग जाएगी। साथ ही, बहुत ज़्यादा खाना खाने से भी आपको रात में नींद लेने में परेशानी आ सकती है।
रात में कई बार इसलिए भी नींद नहीं आती है क्योंकि हमारे मन में बहुत कुछ चलता रहता है। भले ही वो दिनभर की टेंशन हो या अगले दिन का काम। इसलिए रात में खुद को डिस्ट्रेस करने के लिए जर्नल लिखें, डीप ब्रीदिंग करें, आपको कल जो कुछ भी करना है उसकी एक लिस्ट बना लें, ताकि आपके मन में किसी भी तरह की कोई चिंता न हो और आप आराम से सो सकें।
यह भी पढ़ें : Testosterone : सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं, महिलाओं की सेहत के लिए भी जरूरी है ये मेल हाॅर्मोन, जानिए क्यों