‘रिश्ते’ ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं। दोस्ती के रिश्ते, परिवार के रिश्ते, हर मोड़ पर साथ देने वाले रिश्ते…, हर रिश्ता अपने आप में बहुत खास है। एक व्यक्ति जीवन भर एक साथ कई रिश्तों में बंधा होता है। पर इन सब में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता आप अपने पार्टनर के साथ बनाते हैं। अगर रिश्ता अच्छा है, यानी आप दोनों की कैमिस्ट्री अच्छी है तो यह आपके व्यक्तित्व में और निखार ला देता है। मगर कैसे जानें कि आप दोनाें एक-दूसरे के लिए कंपेटेबल हैं या आप दोनों का रिश्ता अच्छा हो सकता है? यह जानने में कुछ लव साइन्स (Signs of a perfect partner) आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन्हीं के बारे में।
हाल ही में अपनी लंबी रिलेशनशिप के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा (Parineeti Chopra- Raghav Chaddha Marriage) शादी के बंधन में बंध गए। अगर आप भी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, मगर यह तय नहीं कर पा रहीं हैं कि शादी करनी चाहिए या नहीं, तो आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। अपने रिलेशनशिप में दिखने वाले इन सकेतों से आप समझ सकतीं हैं, कि आप दोनों एक-दूसरे के प्रति कंपैटिबल हैं और अपने रिश्ते को राघव और परिणीति की तरह शादी तक ले जा सकती हैं।
किसी भी रिश्ते में संवाद का विशेष महत्व होता है। स्प्रिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बताती हैं कि अगर आपके पार्टनर के साथ आपका अच्छा संवाद होता है और आप एक-दूसरे को समझते हैं, तो यह एक सबसे बड़ा संकेत है। यह बताता है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंपैटिबल हैं और अपने रिश्ते को जीवन भर के बंधन में बांध सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप दोनों समस्याओं और विवादों को सही तरीके से हल करने के लिए सामंजस्यपूर्ण बातचीत करते हैं, तो आप दोनों ‘मेड फॉर ईच अदर’ है।
कहते हैं कि महिलाओं में सेल्फ-इंट्यूशन या छठी इंद्री बहुत तेज़ होती हैं। वे काफी हद तक सही और गलत के बीच अंतर भांप लेती हैं। आप भी सेल्फ-इंट्यूशन का ही प्रयोग करें और अपने रिलेशन में अपने पार्टनर के प्रति विश्वास जगाएं।
आप अपने पार्टनर से फ्यूचर गोल्स से लेकर सोशल लाइफ तक, कई ऐसे प्रश्न कर सकतीं हैं जिसके प्रति आपके मन में शंका है। यदि आपका पार्टनर अच्छे और पॉजिटिवली ढंग से आपके सवालों का जवाब दें और आपकी अंतरात्मा से भी पॉजिटिव आवाज़ आए तो इसका मतलब हां है। यानी यह भी एक संकेत हैं, कि आप दोनों अपने रिश्ते में आगे बढ़ सकते हैं।
आध्यात्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बताती हैं कि अब वो जमाना नहीं हैं, जिसमें महिलाऐं सिर्फ घर के अंदर के काम करतीं थीं और पुरुष बाहर के। अब कंधे से कंधा मिलाकर चलने का जमाना है। इसलिए अगर अपनी रिलेशनशिप के दौरान आपको यह लगता हैं कि आपका पार्टनर आपके ऊपर ‘बॉसी’ नेचर नहीं दिखाता और आपके फ्यूचर गोल्स को लेकर काफी ओपन-माइंडेड है, तो आप उनके साथ लंबी प्लानिंग कर सकतीं हैं।
इसके साथ ही अगर आपके फ्यूचर गोल्स को लेकर आप भी कभी-कभी डिमोटिवेट हो जाती हैं और वो आपको मोटिवेट करता हैं, तो यह भी एक ‘ग्रीन फ्लैग’ हैं।
अगर आपके पारिवारिक और सामाजिक नेटवर्क में आपके पार्टनर का समर्थन होता है और आपके परिजनों और दोस्तों में वो अपना-पराया का भेद नहीं करता, तो अपने पार्टनर के साथ आप मैरीड लाइफ के सपने देख सकतीं हैं।
इसके साथ ही आपके पार्टनर के अंदर इन सभी गुणों के होने से आप अपने पार्टनर के साथ जीवन के महत्वपूर्ण मोमेंट्स को साझा कर सकतीं हैं और अपने रिश्ते को और गहरा बना सकतीं हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअगर अपनी लव रिलेशनशिप के दौरान आप अपने पार्टनर में अपने लिए केयर देखतीं हैं तो यह भी एक संकेत हैं कि आप अपने पार्टनर को लाइफ पार्टनर बना सकतीं हैं। जया किशोरी ने कहतीं हैं कि तमाम सुख के पलों में किसी की लॉयलिटी का पता लगाना काफी मुश्किल होता हैं, लेकिन जब व्यक्ति दुःख में होता है, तब ही दूसरे व्यक्ति की केयर और लॉयलिटी का पता लगता है।
इसीलिए अगर आपकी लव लाइफ में आपके पार्टनर आपके स्वास्थ्य के प्रति बहुत फिक्रमंद रहते हैं और आपको स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, तो आप अपने रिश्ते को और मज़बूत बनाने की पहल कर सकतीं हैं।
यह भी पढ़ें: प्रोडक्टिविटी और रिलेशनशिप के लिए खतरनाक हो सकती है पार्टनर के लिए ऑब्सेशन, जानिए इससे कैसे बाहर आना है