किसी भी बैड डे को अच्‍छे दिन में बदल सकते हैं ये 4 आसान उपाय, जानिए क्‍या हैं वे हैप्‍पीनेस टिप्‍स

हर किसी के जीवन में कोई भी दिन बुरा हो सकता है, लेकिन हम बता रहे हैं ऐसे 4 आसान टिप्‍स, जिनसे आप चुटकियों में अपना मूड अच्‍छा कर सकती हैं।
ये आसान ट्रिक्‍स आपके उदास मूड को भी तरोताजा कर सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
ये आसान ट्रिक्‍स आपके उदास मूड को भी तरोताजा कर सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 11:15 am IST
  • 80

बुरे दिन का सामना हर व्यक्ति का करना ही पड़ता है। इनसे बचा नहीं जा सकता। इसके पीछे काम का तनाव या व्यक्तिगत जीवन की समस्याएं कुछ भी हो सकती हैं। जब आपका मूड खराब होता है, तो बिस्तर से उठने तक का मन नहीं करता, कोई काम करना तो दूर की बात है। ऐसा होने पर आप बेवजह सोचते हैं जिससे आप मानसिक रूप से थक जाते हैं।

इससे पहले की नकारात्मक विचार आपके पूरे दिन को बर्बाद कर दें, जरूरी है कि आप इन विचारों से उबरने के सकारात्मक तरीके खोजें। चाहें आपको बुरा महसूस करवाने वाली बात कोई भी हो, अपना मूड सही करने के लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे।

यह हैं वे चार तरीके जिनसे आप चुटकियों में अपना खराब मूड ठीक कर सकती हैं-

1. चॉकलेट खाएं

चॉकलेट बहुत लोगों के लिए कम्फर्ट फूड होता है। साइंस भी इस बात का समर्थन करता है कि चॉकलेट खाने से मूड सही होता है। मेलबर्न की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के सेंटर ऑफ ह्यूमन फार्माकोलॉजी द्वारा की गई स्टडी में पाया गया कि चॉकलेट खाने से मूड अच्छा होता है और आपको बेहतर महसूस होता है।

साइंस भी मानता है कि चाॅॅॅकलेट आपके मूड को बेहतर बनाती है। चित्र : शटरस्‍टॉक
साइंस भी मानता है कि चाॅॅॅकलेट आपके मूड को बेहतर बनाती है। चित्र : शटरस्‍टॉक

2. आप किन बातों के लिए कृतज्ञ महसूस करती  हैं, उनकी लिस्ट बनाएं

आपके बुरे से बुरे दिन में भी कुछ तो अच्छा हुआ ही होगा। जैसे आपके पेट से खेलना, किसी छुट्टी की प्यारी यादें या आपकी एक कप कॉफी ही। बस उस एक अच्छी चीज को नोट करें। और लिस्ट बनाएं ऐसी ही अच्छी चीजों की जिनके लिए आप कृतज्ञ हैं। हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग के अनुसार किसी भी बात के लिए धन्यवाद महसूस करना आपको सकारात्मक भावना देता है।

3. जो चाहती हैं, उसका मानसिक चित्र बनाएं

एक मिनट का समय निकालें और ऐसी परिस्थिति को चित्रित करें जिसमें हर चीज आपके अनुकूल है। चाहें व्यक्तिगत जीवन की बात हो या पेशेवर जीवन की, हम हमेशा ही सोच के रखते हैं हमें क्या चाहिए। बस उस आइडियल स्थिति की कल्पना कीजिये।

अपनी कल्‍पनाओं को कागज पर उतार लें। चित्र: शटरस्‍टॉक
अपनी कल्‍पनाओं को कागज पर उतार लें। चित्र: शटरस्‍टॉक

आपको बेहतर महसूस होगा। इससे आपको अपने सपनों के लिये काम करने की प्रेरणा मिलेगी, और आप दुखी होने में समय गवाने के बजाय काम पर ध्यान देंगे।

पोल

ज्यादातर औरतें करवा चौथ व्रत रखती हैं, क्योंकि…

4. खुशबू वाली मोमबत्ती जलाएं

खाने की तरह ही, कुछ ऐसी खुशबू होती हैं जो हमें सुकून देती हैं। जब आपको लो महसूस हो, अपनी पसंद की खुशबू की मोमबत्ती या अगरबत्ती जलाएं। आपको अपने मूड में तुरंत बदलाव नजर आएगा। जर्नल फिजियोलॉजी एंड बिहेवियर में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार लैवेंडर और संतरे की खुशबू तनाव दूर करने और मूड सुधारने में सबसे ज्यादा मददगार होती हैं।

इसलिए, किसी भी बात को अपने अनमोल समय को बर्बाद न करने दें। इन आसान कदमों को उठाएं और अपना मूड झट से ठीक करें।

यह भी पढ़ें – मनोचिकित्सक के अनुसार ये हैं वे 5 अच्‍छी आदतें, जो बनाती हैं आपको एक अच्‍छा श्रोता 

  • 80
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख