scorecardresearch

डर, गुस्सा और बार-बार कॉल करना बताता है कि आप अनहेल्दी अटैचमेंट की शिकार हैं, जानिए इससे कैसे उबरना है

कई कारणों से रिलेशनशिप अनहेल्दी होने लगते हैं और भावनात्मक लगाव कम हो जाता है। अपने रिश्ते को हेल्दी और तनावमुक्त बनाए रखने के लिए जरूरी है कि अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट के संकेतों को पहचानें
Updated On: 14 Nov 2024, 06:14 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Unhealthy emotional attachment kise kehte hain
अधिकतर लोग अपने बॉन्ड को मज़बूत बनाने के लिए सेल्फ केयर पर ध्यान न देकर अपने पार्टनर को खुश रखने का प्रयास करते हैं। चित्र : अडोबेस्टॉक

रिश्तों की बुनियाद प्यार, अपनापन और विश्वास पर टिकी होती है। मगर कई बार इस बात का अंदाज़ा लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि जिसे लोग वास्तव में प्यार समझते है, वो प्यार है या कोई डर। हेल्दी और और अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट (unhealthy emotional attachment) में बेहद बारीक रेखा होती है। कई कारणों से रिलेशनशिप अनहेल्दी होने लगते हैं और भावनात्मक लगाव कम हो जाता है। इसके चलते व्यक्ति खुद को रिश्ते में बंधा हुआ और तनाव से घिरा हुआ पाता है। अपने रिश्ते को हेल्दी और तनावमुक्त बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट (Signs of unhealthy emotional attachment) के संकेतों को पहचानें।

क्या है अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट (What is unhealthy emotional attachment)

इस बारे में एनएलपी प्रेक्टीशनर और लाईफ कोच अंजलि त्यागी बताती हैं कि अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट (unhealthy emotional attachment) उस स्थिति को कहते हैं, जब कोई व्यक्ति अपनी खुशियों और जीवन के हर फैसले के लिए अपने पार्टनर पर पूरी तरह से डिपैंड होने लगता है। इसमें व्यक्ति खुद को इनसिक्योर, जैलेस और डरा हुआ महसूस करने लगता है।

ऐसे रिश्ते में अधिकतर लोग अपने बॉन्ड को मज़बूत बनाने के लिए सेल्फ केयर पर ध्यान न देकर अपने पार्टनर को खुश रखने का प्रयास करते हैं। मगर वो साथ ही साथ तनाव और टेंशन का सामना करते हैं। इससे रिश्ते में टॉक्सीसिटी बढ़ने लगती है।

Overthinking kyu badhne lagti hai
पार्टनर की कही बातों पर ओवरथिकिंग (over thinking) से मेंटल बर्डन का सामना करना पड़ता है। छोटी छोटी बातों के बारे में ज्यादा सोचने से रिश्तों में बिखराव आने लगता है। चित्र : शटरस्टॉक

जानें अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट के संकेत (signs of unhealthy emotional attachment)

1. आप ओवरथिंक करते रहते हैं (Overthinking)

किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए पार्टनर के साथ बैठकर डिस्कशन करने की जगह ऐसे लोग पार्टनर से किसी भी बात को करने से पहले बहुत बार सोचने लगते है। फिर बातचीत के बाद पार्टनर की कही बातों पर ओवरथिकिंग (over thinking) से मेंटल बर्डन का सामना करना पड़ता है। छोटी छोटी बातों के बारे में ज्यादा सोचने से रिश्तों में बिखराव आने लगता है।

2. पार्टनर से भी ईर्ष्या होने लगती है (Jealousy and Distrust)

अनहेल्दी रिलेशनशिप (unhealthy relationship) में लोग ईर्ष्या का सामना करने लगते है। पार्टनर से कुछ देर दूर रहने पर भी उनके मन में कई प्रकार के विचार आने लगते है। पार्टनर के प्रति अविश्वास की भावना पैदा होने लगती है। इसके चलते अपने साथ के फोन कॉल्स, मीटिंग्स और बातचीत पर पूरी नज़र बनाए रखते हैं।

Relatonship mei possessiveness kyu badh jaati hai
पार्टनर के प्रति अविश्वास की भावना पैदा होने लगती है। इसके चलते अपने साथ के फोन कॉल्स, मीटिंग्स और बातचीत पर पूरी नज़र बनाए रखते हैं। चित्र: शटर स्टॉक

3. खुद को कमजोर और असुरक्षित महसूस करती हैं (Insecurity)

पार्टनर के नज़दीक न होने पर इनसिक्योरिटी (insecurity) महसूस होने लगती है। पार्टनर को बार- बार कॉल करना और मिलने की इच्छा ज़ाहिर करना। पार्टनर के साथ न होने पर ऐसे लोगों में कॉफिडेंस की भावना कम होने लगती है और व्यक्ति खुद को कमज़ोर महसूस करता है।

4. बात- बात पर गुस्सा आना (anger)

ऐसे अनहेल्दी रिश्ते व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ा देती है। इससे व्यक्ति अपने आप को कमज़ोर और इमोशनली वीक समझने लगता है। पार्टनर से छोटी छोटी बातों पर टकराव बढ़ जाता है, जिससे रिश्ते खराब होने लगते हैं। हर चीज़ के लिए पार्टनर पर डिपेंड हो जाना अनहेल्दी रिलेशनशिन का मुख्य कारण साबित होता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

अनहेल्दी इमोशनल अटैचमेंट से उबरने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो (tips to deal with unhealthy emotional attachment)

1. इंडीपैंडेंट बनें और खुद पर ध्यान दें

हर चीज़ के लिए पार्टनर पर डिपेंड रहने की जगह अपने कार्य खुद करना सीखें और फाइनेंशियली डिपेंडेंट न रहें। ब्लेम गेम से बाहर निकलकर एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनें। इससे पार्टनर के व्यवहार में भी बदलाव आने लगेगा औश्र रिश्ते को मज़बूती मिलन जाएगी।

2. पार्टनर को स्पेस दें

ईर्ष्या और अविश्वास को त्यागकर पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें, ताकि वो अपने मन मुताबिक अपने कार्यों को कर पाए। हर बार पार्टनर की जासूसी करना छोड़ दें। इससे रिश्ते में सकारात्मकता बढ़ जाती है। जीवन को स्मूद बनाने के लिए किसी भी कार्य में इनटरफेरेंस से बचें।

Partner ko space dena jaruri hai
ईर्ष्या और अविश्वास को त्यागकर पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें, ताकि वो अपने मन मुताबिक अपने कार्यों को कर पाए। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. हेल्दी डिकस्शन करें

किसी भी कार्य की शुरूआत के लिए दोनों लोग आपसी सहमति से आगे बढ़ें। एक दूसरे को सलाह दें और हर कार्य में मज़बूत पिलर की तरह एक दूसरे का साथ देना भी ज़रूरी है। रिश्ते की मज़बूती के लिए र्पाटनर को रिस्पेक्ट दें और रिश्ते की सीमाओं को न भूलें।

4. इमोशनल अटैचमेंट है ज़रूरी

जब दो लोग एक दूसरे से इमोशनली अटैच होने लगते हैं, तो बिना कहे एक दूसरे की बात को आसानी से समझ लेते हैं और भावनाओं का ख्याल रखते हैं। साथ ही अनय लोगों के सामने भी पार्टनर का आदर औश्र सम्मान बनाए रखते हैं।

ये भी पढ़ें- इन संकेतों से जानिए कि क्या आप सचमुच उनके प्यार में हैं या यह सिर्फ लगाव है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख