बच्चों की जिंदगी से बड़ा नहीं है कोई भी एग्जाम, अकेडमिक स्ट्रेस के कारण और उससे बचने की जरूरत बता रहीं हैं शाहीन भट्ट

पढ़ाई करना जरूरी है, लेकिन पढ़ाई के लिए बच्चों पर हर वक़्त दबाव डालना उन्हें अवसाद की ओर धकेल सकता है। बच्चों की पढ़ाई के लिए एक अच्छा माहौल बनाना व उनको जीवन में असफलता का मतलब सिखाना, माता-पिता की अहम जिम्मेदारी है।
shaheen bhaat ne bataye academic stress kam karne ke nuskhe
शाहीन भट्ट ने बताए बच्चों को अकेडमिक स्ट्रेस कम करने के नुस्खे। चित्र-इंस्टाग्राम (शाहीन भट्ट)
Updated On: 18 Oct 2023, 10:05 am IST

आज कल ‘गुड’ और ‘बेटर’ नहीं बल्कि ‘बेस्ट’ का ज़माना है.. अक्सर बच्चों को बेहतर भविष्य की सीख देते हुए कई माता-पिता इन्हीं शब्दों का प्रयोग करते हैं।साथ ही हम में से कई लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर हम ‘बेस्ट’ नहीं होंगे, तो समाज में हमारी अच्छी छवि नहीं रहेगी और शायद कोई हमारा कुशलक्षेम भी नहीं पूछेगा। बच्चों को पढ़ाई में ‘बेस्ट’ बनाने में हम इतना खो गए, कि उन्हें शारीरिक और मानसिक स्तर पर कितना ‘रेस्ट’ चाहिए यह भी भूल गए। यही वजह है कि इसी साल 23 मामले ऐसे सामने आए जब बच्चों ने अकेडमिक स्ट्रेस के कारण अपना जीवन समाप्त कर लिया। किसी भी स्वस्थ समाज के लिए यह एक बड़ी चिंता हो सकती है। इस मुद्दे पर शाहीन भट्ट ( shaheen Bhatt on academic stress ) ने कुछ जरूरी विचार रखे हैं, जिन्हें आप सभी को जानना चाहिए।

हालांकि शाहीन भट्ट अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहन होने के कारण ज्यादा जानी जाती हैं। पर उनकी असल पहचान एक कवयित्री और स्क्रिप्ट राइटर की है। इसके अलावा वे अपने घर के आसपास के बच्चों को पढ़ाती हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में भी अकसर बात करती हैं।

शाहीन कहती हैं, “अक्सर मां-बाप की उम्मीदें और समाज के दबाव के चलते बच्चे फ्रस्टेट हो जाते हैं। जो पढ़ाई एक लंबी और सुखद यात्रा के तौर पर बच्चों को जीनी चाहिए, उन्हें मां-बाप की महत्वकांक्षांओं ने एक ‘मैराथॉन’ बना दिया है। इस बात का सबूत साफ़ तौर पर यही है कि जिन बच्चों को असफलता सफलता की पहली सीढ़ी लगनी चाहिए, उनके लिए असफलता जीवन खत्म करने का एक कारण बन गया है। आजकल कई जगह ऐसा देखा जा रहा है जहां पढ़ाई के कारण कुछ बच्चे परेशान हो के आत्महत्या कर लेते हैं।”

वे आगे कहती हैं, “सर्वश्रेष्ठ बनने की होड़ में हम कभी-कभी भूल जाते हैं कि ग्रेड और रिपोर्ट कार्ड से परे भी एक दुनिया है। हालांकि, अच्छे अंक छात्रों को अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाने या अच्छी नौकरी पाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन क्या यह जीवन की खुशी सुनिश्चित करता है, क्या असफल होने वाले छात्र जीवन में कभी सफल नहीं होते ? यह एक विचारणीय प्रश्न हैं, जिस पर माता-पिता सहित गुरु और शिक्षकों को भी गहन चिंतन करना चाहिए।”

गुड मार्क्स और गुड रिजल्ट तक सीमित हो गई है सफलता: शाहीन भट्ट

पढ़ाई को लेकर बच्चों पर पड़ रहे इसी दबाव पर पटकथा लेखक और कवि शाहीन भट्ट ने शैक्षणिक तनाव से निपटने के लिए एक प्रेरक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,“ पिछले कुछ वर्षों में, शैक्षणिक तनाव के कारण छात्र अवसाद और आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है। हम देखते हैं कि बहुत से प्रतिभाशाली दिमाग उत्कृष्टता हासिल करने के कारण सामाजिक और माता-पिता की अपेक्षाओं के बोझ तले दब जाते हैं।”

पढ़ाई के लिए बच्चों पर न डालें दबाव। चित्र-अडोबीस्टॉक

उनका कहना है कि, ‘सफलता’ को अंक, ग्रेड और ‘गुड रिजल्ट’ तक सीमित कर दिया गया है। एक छात्र की शैक्षणिक यात्रा में अच्छे अंक निस्संदेह महत्व रखते हैं, और भारत में, हमारे पास एक सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध भविष्य को सुरक्षित करने के साधन के रूप में शिक्षा की एक मजबूत परंपरा है। लेकिन, इस सब में हम यह भूल जाते हैं कि अंक छात्रों की क्षमताओं और मानसिक स्वस्थता के केवल एक पहलू का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एग्जाम स्ट्रेस से बचने के लिए शाहीन भट्ट कुछ टिप्स दे रहीं हैं

बच्चों को न दें तनाव

माता-पिता के लिए यह समझना बेहद आवश्यक है कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर बार-बार दबाव डालना उनके मानसिक स्वास्थ्य के साथ एक खिलवाड़ है। ऐसा करने से बच्चे अवसाद यानी डिप्रेशन में आ सकते है। साइकोलॉजी रिसर्च एंड बिहेवियर मैनेजमेंट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि शैक्षणिक तनाव अप्रत्यक्ष रूप से अवसादग्रस्त लक्षणों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई को सही ढंग से कराने के लिए आपको भी अपने आप में सुधार करना होगा और इस मामले में पॉजिटिवली हैंडल करना होगा।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

समर्थन और प्रोत्साहन है बेहद जरूरी

माता-पिता बच्चे के पहले ‘दोस्त’ होते है, इसलिए आपके बच्चे को पढ़ाई में आपसे ही सबसे ज्यादा समर्थन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। माता-पिता के तौर पर आपको यह समझना बेहद जरूरी है कि बच्चे को किस चीज़ में समस्या है और यह आपका फ़र्ज़ है कि आप उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि आप उनके साथ हैं और हमेशा उनका साथ देंगे।

storytelling ke fayde
बच्चों को समर्थन की है जरूरत। चित्र: शटरस्टॉक

रुचिकारक पढ़ाई का माहौल है जरूरी

बच्चों का मन बहुत चंचल होता है। इसलिए बच्चों को सिर्फ डांट-दुत्कार कर पढ़ाना बिलकुल ठीक नहीं हैं बल्कि उनके लिए एक स्थिर और शांत पढ़ाई के माहौल की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप एक विशेष पढ़ाई कक्षा या विशेषज्ञ शिक्षक की मदद ले सकते हैं, जिससे बच्चे को एकाग्र होने में किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़ें।

बच्चे का आत्म-संवाद कराना जरूरी

आपके बच्चे को सोचने की और अपने लक्ष्यों की दिशा में मदद करने के लिए उसे आत्म-संवाद करने को प्रोत्साहित करें। व्यक्ति पूरी दुनिया से झूठ बोल सकता है लेकिन अंत में स्वयं से वो कभी झूठ नहीं बोल सकता। ध्यान दें कि हर बच्चा अद्वितीय होता है और उनकी पढ़ाई की आवश्यकताएँ और प्रक्रिया भी विभिन्न हो सकती हैं, इसलिए उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करें और उन्हें उनके रास्ते पर बढ़ने की स्वतंत्रता दें।

यह भी पढ़ें: पढ़ाई और काम के समय नींद बन रही है रुकावट तो अपनाइए ये 7 सूत्र

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख