scorecardresearch

Financial issues in relationship : रुपया-पैसा ला रहा है रिश्तों में कड़वाहट, तो जानिए कैसे तय करनी है बाउंड्री

पैसे के इर्द-गिर्द सीमाएं तय करना एक जटिल काम लग सकता है। यदि आप चाहती हैं कि आपके और पार्टनर के बीच हेल्दी रिलेशनशिप हो, तो ऐसा करना जरूरी है। फाईनेंशियल इंडिपेंडेंस के लिए भी यह जानना बेहद जरूरी है कि यह बाउंड्री किस तरह सेट की जाए।
Published On: 24 Oct 2023, 05:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
finance aur rupaye-paise par baat karna jaroori hai.
अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाया जाए, फाइनेंस के बारे में स्पष्ट बातचीत करना जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

हम अपने पार्टनर के साथ जीवन के हजारों सपने बुनते हैं। उन सपनों में हम कोई भी काम अलग होकर करने की नहीं सोचते हैं। घर बनाने से लेकर बैंक-बैलेंस तक सभी जॉइंट रूप से संपन्न करना चाहते हैं। भारत में ऐसी स्त्रियों की संख्या लाखों में होंगी, जो वर्किंग होने के बावजूद अपना बैंक अकाउंट तक खुद मैनेज नहीं करती हैं। अकाउंट का सारा काम उनके पार्टनर करते हैं। विशेषज्ञ बताती हैं कि ऐसा करना सही नहीं होता है। फाईनेंशियल इंडिपेंडेंस के साथ-साथ हेल्दी रिलेशनशिप के लिए भी कुछ बातों के बारे में जानना, उनके लिए सीमायें तय करना (set boundaries for finance and relationship) बहुत जरूरी है।

सबसे पहले जानते हैं क्या हैं वित्तीय सीमायें (Financial Boundaries) ? 

फाइनेंशियल बाउंड्री वे हैं, जो आप अपनी भावनाओं की रक्षा करने और अपने वित्त की सुरक्षा के लिए अप्लाई करती हैं। फाइनेंशियल बाउंड्री या वित्तीय सीमाएं आपको स्पष्ट अपेक्षा निर्धारित करने देती है कि आप अपने पैसे का हिसाब-किताब, लेन-देन किस तरह करती हैं। इसके माध्यम से अपने पैसे और रिश्तों को कैसे संभालती हैं।

पार्टनर के साथ फाइनेंस पर बात करना है जरूरी (Talk on Finance) 

फाईनेंशियल एक्सपर्ट नेहा नागर अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में इसके महत्व को बताती हैं, ‘ शादी करने से पहले आप दोनों शादी कैसे करेंगे, इस बारे में कई चर्चाएं की होंगी। इसमें डेस्टिनेशन वेडिंग या किसी कैजुअल इवेंट या फिर दोनों परिवार विवाह पर कितना खर्च करेंगे जैसे विषय पर भी चर्चा हुई होगी। लेकिन शादी के बाद कपल वित्त के बारे में बात करने से क्यों झिझकने लगते हैं?

इससे पहले कि अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाया जाए, फाइनेंस के बारे में स्पष्ट बातचीत करना जरूरी है। यह एक मार्मिक विषय हो सकता है, लेकिन जब पैसे की बात आती है तो एक ही पृष्ठ पर रहना आवश्यक है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

यहां हैं एक्सपर्ट के बताये टिप्स, जो फाइनेंशियल बाउंड्री स्थापित करने में मददगार होंगे (set boundaries for finance and relationship)

1. फाइनेंस जॉइंट या अलग (Finances combined or split)

तय करें कि एक कपल के रूप में आप अपने फाइनेंस को कैसे संभालना चाहती हैं। क्या आप अपनी आय और व्यय को एक खाते में जोड़ देंगी, या उन्हें अलग रखेंगी? यदि आप फाइनेंस को कंबाइन कर रही हैं, तो आप यह कैसे तय करेंगी कि पैसे कैसे खर्च करें और कैसे बचाएं? इस पर सोच विचार करने के बाद ही निर्णय लें।

2. मनी माइंडसेट और कम्युनिकेशन (Money mindset and communication)

पार्टनर के साथ अपने रिश्ते के साथ-साथ पैसे और मनी माइंडसेट के बारे में बात करें। आप कितना खर्च करने वाली हैं या कुछ बचत भी करने वाली हैं? क्या आप पर कोई कर्ज भी है? यह भी जांच लें कि आप पार्टनर के साथ पैसों के बारे में बात करने में सहज हैं या नहीं? यदि सहज हैं, तो आपका रिलेशनशिप हेल्दी है।

healthy relationship ke liye baat karna jaroori hai.
पार्टनर के साथ अपने रिश्ते के साथ-साथ पैसे और मनी माइंडसेट के बारे में बात करें। चित्र :अडोबी स्टॉक

3. वित्तीय लक्ष्य (Financial goals)

भविष्य के लिए अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों पर भी चर्चा करें। क्या आप घर खरीदना चाहती हैं? क्या रिटायर होने के बाद के समय के लिए लिए बचत करना चाह रही हैं? वर्ल्ड टूर करना चाहती हैं? इसके लिए कितना पैसे देना चाह रही हैं? अपनी फाइनेंशियल प्रायोरिटी के अनुरूप होना जरूरी है।

4. फाइनेंशियल डिपेंडेंट (Financial dependents)

क्या आप में से किसी पर माता-पिता या भाई-बहन फाइनेंशियल डिपेंडेंट भी हैं? यदि हां, तो आप इन वित्तीय दायित्वों को कैसे संभालेंगी या आपका पार्टनर संभालेगा? इस विषय पर चर्चा करना जरूरी है

5. अलग बचत खाते (Separate savings accounts)

अपने लिए अलग-अलग बचत खाते रखना एक बढ़िया विचार है। भले ही आप अपने पैसे जमा कर रही हों। यह आपमें से प्रत्येक को कुछ वित्तीय स्वायत्तता (financial autonomy) प्रदान कर सकता है। यह पर्सनल लक्ष्यों के लिए बचत करने में मदद भी कर सकता है

pati patni ke alag bank account hone chahiye.
अपने लिए अलग-अलग बचत खाते रखना एक बढ़िया विचार है। चित्र: शटरस्टॉक

अंत में

पैसे के बारे में बात करना आपके लिए असहज स्थिति हो सकती है। यदि आप पार्टनर के साथ हेल्दी रिलेशनशिप चाहती हैं, तो यह बातचीत जरूरी है। अपने फाइनेंस के बारे में खुलकर और ईमानदार रहकर बताएं। इससे भविष्य के लिए एक मजबूत नींव तैयार हो सकती है। आज ही पार्टनर के साथ फाइनेंस के बारे में बातचीत शुरू करें।

यह भी पढ़ें :- Prayer Benefits : शांति से की गई पूजा-आराधना भी देती है मेडिटेशन जैसा फायदा, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख