scorecardresearch

कोई हैवी न्यू इयर रेसोल्यूशन नहीं, बस इन आसान टिप्स के साथ खुद को पैंपर करना सीखें

नए साल में कोई न्यू इयर रेसोल्यूशन लेने से अच्छा है कि आप बस थोड़ी सेल्फ केयर कि आदत डाल लें। ताकि आप और आपका परिवार दोनों हैप्पी और हेल्दी रह सके।
Published On: 15 Dec 2022, 04:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
moms ke liye self care tips
मॉम्स के लिए सेल्फ केयर टिप्स. चित्र : शटरस्टॉक

हमें हमेशा अपनों की ज़रूरतों का बहुत ख्याल रहता है। कुछ लोग शायद अपना पूरा जीवन सिर्फ अपनों की खुआहिशें पूरी करने में निकाल देते हैं। जैसे कि हमारे पेरेंट्स जो खुद के लिए कुछ भी नहीं करते हैं और फिर उन्हें बाद में आप इस बात के लिए रिगरेट करते हुये सुन सकती हैं कि ” हम खुद के लिए कभी कुछ नहीं कर पाए या बस उनका जीवन अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में ही निकल गया।”

मगर इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि शायद हमें किसी ने सिखाया ही नहीं कि खुद का ख्याल कैसे रखते हैं। या इस लाइफ में खुद को प्राथमिकता कैसे देनी है? और सबसे अजीब बात यह है कि हम इसके लिए भी दूसरों की राह देखते हैं और जब वे हमारे लिए कुछ नहीं कर पाते तो हम निराश हो जाते हैं। ठीक इसी तरह पेरेंट्स बनने के बाद हमें भी लग सकता है कि सिर्फ हम ही सबका ख्याल रख रहे हैं और कोई हमारी सुनने वाला नहीं है।

ज़्यादातर नई मांओं के साथ ऐसा हो सकता है। इसलिए इस गुजरते साल के साथ खुद का ख्याल कैसे रखना है यह सीखना जरूरी है, क्योंकि नए साल में कोई न्यू इयर रेसोल्यूशन (new year resolution) लेने से अच्छा है कि आप बस थोड़ी सेल्फ केयर कि आदत डाल लें। ताकि आप और आपका परिवार दोनों हैप्पी और हेल्दी रह सके।

तो आपको नहीं समझ आ रहा है कि अपनी सेल्फ केयर जर्नी (self care journey) कि कैसे शुरुआत करें तो आपकी मदद करने के लिए इंस्टाग्राम पर पेरेंटिंग एक्सपर्ट इशाना सदाना नें भी एक पोस्ट किया।

यहां देखें उनका पोस्ट –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishinna B. Sadana (@ishinna_b_sadana)

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

जानिए कुछ टिप्स जो आपकी सेल्फ केयर जर्नी में मदद कर सकती हैं

जब बच्चे सो जाएं तब खुद के लिए समय निकालें

यदि आपका बच्चा छोटा है और आप पूरा दिन उसके साथ व्यस्त रहती हैं तो जब वे सो जाएं तब अपने लिए थोड़ा समय निकालें। खुद के साथ थोड़ा टाइम स्पेंट करने का यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि तब आपको कोई डिस्टर्ब भी नहीं करेगा। आप इस समय अच्छा म्यूजिक सुन सकती हैं या एक अच्छी बुक पढ़ सकती हैं।

कुछ नया सीखने के लिए समय निकालें

कई एक्स्पर्ट्स का ऐसा मानना है कि कुछ नया सीखते रहने से मन लगा रहता है। यदि आपको लग रहा है कि जीवन में कुछ नयापन नहीं और आप अपने लिए कुछ नहीं कर रही हैं, तो एक नया कोर्स करें, कोई नई हॉबी अपनाएं। इससे आप बोर नहीं होंगी और खुद को पहले से ज़्यादा खुश महसूस कर पाएंगी।

खुद को पैंपर करें

हर मां जिम्मेदारियों से इतनी घिरी होती है कि उसे अपना ख्याल ही नहीं आता है। मगर, जब आप खुद का ख्याल रखेंगी तभी आप अपने बच्चों का ख्याल रख पाएंगी। इसलिए, कभी – कभी खुद को प्राथमिकता दें और जो आपको अच्छा लगे वो करें। आप चाहें तो खुद को अच्छी मसाज दे सकती हैं या फिर फेस पैक लगाएं, गाने सुनें, कोई किताब पढ़ें आदि।

khud se pyaar karna seekhein
अपनी देखभाल के लिए कुछ समय निकालें। चित्र : शटरस्टॉक

सेहत का भी रखें ख्याल

जब आपकी सेहत अच्छी रहेगी तभी आपकी फैमिली की हेल्थ का भी आप ख्याल रख पाएंगी। इसलिए, यदि आपको सर्दी – खांसी जुकाम है तो इसे इग्नोर न करें। डॉक्टर को दिखाएं और दवाएं लें। खुद से दवाइयां न लें, यह हानिकारक हो सकता है। यदि बुखार है तो शरीर पर ज़्यादा ज़ोर न दें आराम करें।

एक्सरसाइज़ और संतुलित खानपान

अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज़ करना बहुत ज़रूरी है। साथ ही, खानपान का भी ख्याल रखें। हमेशा ताज़ी सब्जियां खाएं और रखा हुआ खाना न खाएं। यदि आपको पूरे दिन टाइम नहीं मिलता है तो रात के खाने के बाद वॉक पर जाएं। इसके अलावा, दिन में कम से कम 15 – 20 ही सही पर एक्सरसाइज़ करें। ये आपकी मेंटल हेल्थ के लिए ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें : Say cheese! फैट बर्नर ही नहीं, पेन किलर भी है हंसी, बस 15 मिनट हंसने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख