scorecardresearch

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नजर आएं ये 5 लक्षण, तो हो जाएं सतर्क, ये हैं रेड फ्लैग्स

कामकाज और पढ़ाई के चलते लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। मगर विश्वास की कमी और एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें रखने से गलत फहमियां बढ़ने लगती है। इसके चलते अधिकतर जोड़ों को तनाव का सामना करना पड़ता है।
Updated On: 11 Oct 2024, 06:46 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Yuvraj pant
इनपुट फ्राॅम
Long distance relationship ke jokhim kya hain
कम्युनिकेशन गैप का बढ़ना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपसी मिसअंडरस्टैण्डिंग को बढ़ा सकता है। मैसेज और कॉल पर उपलब्ध न होने से दो लोगों में दूरिया बढ़ने लगती हैं । चित्र : अडोबी स्टॉक

अंदर क्या है

  • क्या है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के जोखिम कारक
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के प्रमुख रेड फ्लैग साइन
  • समस्या को कैसे सुलझाएं

इसमें कोई दोराय नहीं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। दो लोग जो एक दूसरे से दूर है, उन्हें तालमेल बैठाने में कई परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। इसमें न केवल समय समय पर व्यक्ति का विश्वास डगमगा जाता है बल्कि एक दूसरे के व्यवहार में बदलाव हर पल महसूस होने लगते है। बातचीत की कमी और दूरी इस संबध में आपसी अनबन और इनसिक्योरिटी हर पल बनी रहती है। जानते हैं वो कौन सी बातें हैं, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (long-distance relationship) में रेड फ्लेग बन जाती हैं।

क्या है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और इसके जोखिम (What is a long-distance relationship and risks)

इस बारे में बातचीत करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज हलद्वानी में मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कामकाज और पढ़ाई के चलते लोग लॉन्ग डिसटेंस रिलेशनशिप (long-distance relationship) में रहते हैं। मगर विश्वास की कमी और एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें रखने से गलत फहमियां बढ़ने लगती है। कम्यूनिकेशन गैप के चलते रिश्तों में खींचतान बढ़ती चली जाती है और अधिकतर जोड़ों को तनाव का सामना करना पड़ता है।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के जोखिम कारक

  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स का विश्वास एक दूसरे के प्रति डगमगाने लगता है, जिससे गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं।
  • रिश्ते में रहने के बावजूद साथ न मिल पाने के कारण अकेलापन और उदासी का सामना करना पड़ता है। इससे व्यक्ति मायूस रहता है।
  • हैप्पी हार्मोन की कमी से शरीर में डोपामाइन और सेरोटोनिन की कमी का सामना करना पड़ता है, जिसका असर गट हेल्थ पर दिखता है।
  • व्यक्ति खुद को इनसिक्योर समझने लगता है। पार्टनर की कमी महसूस होती है और व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित मानने लगता है।
Long term relationship ke nuksaan
लॉंन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रिश्ते में रहने के बावजूद साथ न मिल पाने के कारण अकेलापन और उदासी का सामना करना पड़ता है। । चित्र : अडोबी स्टॉक

जानें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के 5 रेड फ्लैग्स (Red flags in long-distance relationship)

1. बातचीत न हो पाना

कम्युनिकेशन गैप का बढ़ना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (long-distance relationship) में आपसी मिसअंडरस्टैण्डिंग को बढ़ा सकता है। मैसेज और कॉल पर उपलब्ध न होने से दो लोगों में दूरिया बढ़ने लगती हैं, जिसका असर उनके रिलेशनशिप पर दिखने लगता है। कभी व्यस्तता का बहाना, कभी मूड सि्ंवग, तो कभी तनाव बढ़ने की समस्या के चलते बातचीत न होना रिश्ते में एक रेड फ्लैग के समान है।

2. गिल्ट महसूस करवाना

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर को बेवजह डराना और उस पर झूठ बोलने का आरोप लगाना गैसलाइटिंग का संकेत हैं। ऐसे लोग मैनिपुलेटिव ढ़ग से अपने पार्टनर को नियंत्रित करना चाहते है और उन्हें अपने अनुसार ढ़ालने का निरंतर प्रयत्न करते रहते हैं। इससे दूसरा व्यक्ति रिलेशनशिप में खुद को दोषी और कम आंकने लगता है। इस स्थिति में नार्सिसिस्ट पार्टनर दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को महत्वहीन मानने लगता है, जो रिश्ते में रेड फ्लैग का संकेत है।

3. एक-दूसरे से बातें छिपाना

अक्सर दूर रहकर लोगों की भावनाओं में बदलाव आने लगता है और वे हर बात को पार्टनर से साझा करने से हिचकिचाते हैं। कई बार कुछ चीजें देखने और सुनने में छोटी लगती है, लेकिन अगर आप उन्हें अपने पार्टनर से डिस्कस करती हैं, तो उससे दोनों कें मध्य प्यार बरकरार रहता है।

खासतौर से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कोई नया दोस्त, नया सामान या नई जॉब के बारे में पार्टनर से छिपाना रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है। अगर आपका पार्टनर भी आपको अपने फैसलों में शामिल करने से कतराता है, तो ये रिश्ते में एक अलार्मिंग साइन है।

long distance relationship kaise handle karein
अगर आपका पार्टनर भी आपको अपने फैसलों में शामिल करने से कतराता है, तो ये रिश्ते में एक अलार्मिंग साइन है । चित्र शटरस्टॉक।

4. लव बॉम्बिंग या एकदम सन्नाटा

एक दूसरे से दूर होने पर दोनों लोग प्यार को बनाए रखने की भरपूर कोशिश करते हैं। लेकिन छोटी सी बात पर तोहफा, हर पल तारीफ और खुश रखने की कोशिश प्यार में बमबारी का संकेत देती है। दरअसल, गिफ्ट को टोकन ऑफ लव कहा जाता है। मगर बार बार दिए जाने वाले उपहार पार्टनर को अपने अनुसार मोल्ड करने का तरीका भी हो सकते हैं। साथ ही पार्टनर से अपनी बात मनवाने की साजिश से कम नहीं होता है। इसके बाद पार्टनर मनमाना रैवया अपनाने लगता है, रिश्ते को खोखला कर सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5. पहले से तय प्लान को कभी भी रद्द कर देना

ऑनलाइन मीटिंग और विडियो कॉल्स के ज़रिए अक्सर लोग दूर होकर भी एक दूसरे के पास रह पाते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर हर वक्त निर्धारित कॉल मिस कर रहा है या आपको तवज्जो नहीं दे रहा है, तो इससे रिश्ते में दरार बढ़ने लगती है। अपने पार्टनर की बातों से लेकर उसकी कॉल को अवॉइड करना रिश्ते में किसी तीसरे के आने का संकेत हो सकता है।

Long distance relationship kaise manage karein
पार्टनर की आवश्यकता के मुताबिक उससे बातचीत करें और उसे समझने का प्रयास करें। चित्र- अडोबी स्टॉक। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्या करें

  • पार्टनर की आवश्यकता के मुताबिक उससे बातचीत करें और उसे समझने का प्रयास करें। इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ने लगती है।
  • हर फैसले में पार्टनर की सहमति अवश्य लें। इससे रिश्ते में पार्टनर का महत्व और जीवन में उसकी अहमियत दोनों ही बढ़ने लगते हैं।
  • बिज़ी शेड्यूल के बावजूद पार्टनर के लिए वक्त निकालें और समय समय पर मीटिंग प्लान करते रहें। इससे अंडरस्टैडिंग बनी रहती है।
  • पार्टनर को छोटे प्रयासों के लिए भी एप्रीशिएट करें। इससे पार्टनर को मोटिवेअ करने में मदद मिलती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख