कड़ी मेहनत के बावजूद नहीं हो रहा वेट लॉस? तो हो सकते हैं ये 4 साइकोलॉजिक फैक्‍टर

वजन कम करना सिर्फ शरीर का ही नहीं, माइंड का भी गेम है। आपको इन साइकोलॉजिकल फैक्टॉर्स पर काबू पाना होगा, तभी आप वेट लॉस के अपने लक्ष्या को हासिल कर पाएंगी।
बहुत सारा वर्कआउट करने के बाद भी अगर आप वजन नहीं घटा पा रहीं हैं तो हो सकता है ये मनोवैज्ञानिक कारण आपको रोक रहे हों। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 27 Apr 2022, 20:22 pm IST
  • 69

हेल्‍दी डाइट, कैलोरीज पर कंट्रोल  और जरूरी व्यायाम – वेट लॉस के लिए यही परफेक्‍ट मंत्र है। है न ? अगर आपको भी लगता है कि वजन घटाने के लिए सिर्फ इतना ही काफी है, तो बधाई हो। आप भी उन्‍हीं लोगों में शामिल हैं, जिन्‍हें यह लगता है कि वेट लॉस सिर्फ फि‍जिकल गेम है।

पर आपके ये फि‍जिकल गोल तब तक पूरे नहीं हो सकते, जब तक आप मानसिक रूप से इसके लिए तैयार न हों। हम यहां उन साइकोलॉजिकल फैक्‍टर्स की बात कर रहे हैं, जो शायद आपके वजन को कम होने वाले ट्रैक पर नहीं आने दे रहे। स्‍वभाविक है, जब तक आप इन पर काबू नहीं पा लेतीं, तब शारीरिक मेहनत से भी ज्‍यादा लाभ होने वाला नहीं है।

ये हैं वे 4 साइकोलॉजिकल बैरियर, जो आपको वेटलॉस से रोक रहे हैं –

आप खुद के प्रति बहुत कठोर हैं

अगर आपकी मानसिकता में सब कुछ या कुछ भी नहीं का दर्शन शामिल है, तो सबसे पहले आपको अपनी मानसिकता बदलनी होगी। लाइफस्‍टाइल और डायट बदलने से पहले इस पर काम करने की जरूरत है।

जर्नल ऑफ ओबेसिटी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, वेट लॉस के सफर को तभी कामयाब किया जा सकता है जब आप अपनी डायट का पूरी तरह से पालन करते हैं। जबकि एक चीट मील आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकता है।

लॉजिक बहुत सिंपल है। एक हैवी डायट, या एक बार का जिम स्किप करना आपको दोबारा ऐसा करने की संभावना बढ़ा देता है। इससे वह रूटीन टूटता है जो अभी तक आपने बहुत मेहनत से बनाया था। आप वापिस उन्‍हीं अनहेल्‍दी चीजों की तरफ लौट जाती हैं, जिन्‍हें छोड़ने के लिए आप बहुत मेहनत कर रहीं हैं।

आपका आत्म-सम्मान आपके कैलोरी-सेवन जितना कम है

आपको यह तो पता है कि खुद को सही वजन में लाने के लिए आपको कितनी कैलोरी कम करनी है, पर क्‍या आपको यह पता है कि वेटलॉस के लिए सेल्‍फ एस्‍टीम यानी आत्‍म सम्‍मान का इंटेक कितना होना चाहिए? खुद को कम आंकना या अपनी आलोचना करना अब आपको बंद करना पड़ेगा।

“मैं अच्‍छी नहीं दिखती”, “जिम में आने वाले लोग इतने फिट होते हैं, मैं उनके बीच में कितनी अजीब लगूंगी “, “यह मुझसे नहीं हो पाएगा”। हर रोज इस्‍तेमाल होने वाले ये वे शब्‍द हैं, जो आपका खुद पर से विश्‍वास कम करते हैं। इन निगेटिव मान्‍यताओं को छोड़ने के बाद ही आप जीवन का और फि‍टनेस का आनंद ले पाएंगी।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट मनोचिकित्सक, रॉयल सोसाइटी ऑफ़ हेल्थ (यूनाइटेड किंगडम) के सदस्‍य डॉ. पी.के. मैग्लिक कहते हैं, “ज्यादातर लोग यह मान बैठते हैं कि वेट लॉस करना वाकई बहुत मुश्किल काम है और बस इसी वजह से वे ओवर वेट होकर घूमते रहते हैं। जबकि कुछ लोग अपनी बॉडी की तुलना दूसरों से करने लगते हैं। ऐसे लोग भी लो सेल्‍फ एस्‍टीम से ग्रस्‍त होते हैं। जो उनके वेटलॉस की राह में एक और बड़ी बाधा है।”

आपको लगता है कि एक्‍सरसाइज बस बचने का तरीका है

आपके अनुभवों में वेटलॉस का कारण कुछ भी हो सकता है। अपने लुक के प्रति असंतोष होना, लाइफस्‍टाइल से संबंधित कोई बीमारी जिसे कंट्रोल करने के लिए वेट लॉस जरूरी है, कोई शादी जिसमें आप सुंदर दिखना चाहती हैं, या फि‍र मन का कोई ऐसा तनाव जिसे आप वर्कआउट के जरिए निकाल देना चाहती हैं। असल में कोई भी कारण जो आपको हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के लिए प्रेरित करे, आपको उसे अपना लेना चाहिए।

निश्चित ही, वर्कआउट के जरिए अपनी फ्रस्‍टेशन को बाहर निकालना वाकई एक बेहतर आइडिया है, पर कभी-कभी यह आइडिया उल्‍टा भी पड़ सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

तो जब भी आप गुस्‍से में हों, उदास हों तो आपको जिम जरूर जाना चाहिए। इससे आप अच्‍छा फील करेंगी। पर तब क्‍या होगा जब आप उदास नहीं होंगी यानी आपका मूड अच्‍छा होगा? हो सकता है कि आप जिम मिस कर दें और आपकी वेटलॉस जर्नी फि‍र से डिस्‍टर्ब हो जाए।

वजन कम करने में असमर्थ हैं तो शायद आप भी ये गलती करती होंगी।  चित्र: शटरस्टॉक

आप अपनी भावनाओं की गुलाम हो गई हैं

जब आप उदास होती हैं तो आइसक्रीम आपके चेहरे पर मुस्‍कान ले आती है। और जब बहुत ज्‍यादा तनाव में होती हैं तो पास्‍ता खाकर आप बेहतर महसूस करती हैं। और जब आप खुश होती हैं, तो उन पलों को बटर चिकन के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं।

दि क्‍लीनिकली ऑबेसिटी मेंटेनेंस मॉडल (The Clinical Obesity Maintenance Model) के अनुसार अगर हर तरह की मनोदशा का समाधान आपके यहां कुछ न कुछ खाकर ही होगा, तो आपकी वेटलॉस जर्नी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

पर निराश न हों, उम्‍मीद की एक किरण अभी बची है

डॉ. मैग्लिक वेट लॉस के लिए साइकोलॉजिकल फैक्‍टर्स पर काबू पाने को वेटलॉस के लिए बहुत जरूरी मानते हैं और इसके लिए वे निम्‍न तरीके सुझाते हैं :-

  • नकारात्मक विचारों को सकारात्मक लोगों के साथ बदलें और अपने और अपनी स्थिति के बारे में आशावादी तरीके से सोचना शुरू करें। ऐसे लोगों से दूर रहें, जो बॉडी शेमिंग के आदी हैं।
  • अपने वर्कआउट और डायट के प्रति अनुशासित और नियमित रहें। आप उन चीजों की एक सूची बनाएं जिन पर आप वेटलॉस कम करने के साथ ही अपने आत्मविश्वास को भी बढ़ा सकती हैं।
  • यह जान लें कि आप इस जर्नी में अकेली नहीं हैं और आप ही की तरह और बहुत सी महिलाएं वजन कम करना चाहती हैं।
  • एक जैसे लक्ष्‍य वाली महिलाओं को आपस में जुड़ना और कम्‍यूनिकेशन बढ़ाना आपके लक्ष्‍य को हासिल करना आसान हो सकता है। अपने दोस्‍तों और परिजनों से मिला भावनात्‍मक समर्थन आपके वेटलॉस को आसान बना सकता है।
  • एक बात और ध्‍यान रखें, “ किसी भी चीट डायट/ चीट डे /  जिम स्किप करने के बाद भी आप वापस अपने रूटीन वर्कआउट और डायट पर वापस लौट सकती हैं।

बस जरूरत है संतुलन बनाए रखने की।

  • 69
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख