Relationship Tips for 2024 : रिश्ते में प्यार बनाए रखना है, तो इस साल इन 3 चीजों से बचना है जरूरी

दो लोग जब साथ रहते हैं, तो उनमें प्यार के साथ तकरार का होना भी स्वाभाविक है। मगर कई बार लोग समस्याओं को लेकर इस कदर गंभीर हो जाते हैं कि रिश्ते में तनाव बढ़ने लगता है। जानते हैं रिलेशनशिप डिप्रेशन से कैसे डील करें।
relationship ko majboot banane ka prayas karein
यदि आप एक-दूसरे की स्वतंत्रता और पसंद का सम्मान करेंगे तो इससे आपको मदद मिलेगी। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 29 Dec 2023, 11:00 am IST
  • 140
इनपुट फ्राॅम

किसी समस्या पर खुलकर बात न करना उसके बढ़ने का मुख्य कारण साबित होता है। ऐसी ही एक मेडिकल कंडीशन है रिलेशनशिप डिप्रेशन। दो लोग जब साथ रहते हैं, तो उनमें प्यार के साथ तकरार का होना भी स्वाभाविक है। मगर कई बार लोग समस्याओं को लेकर इस कदर गंभीर हो जाते हैं कि उससे रिश्ते में तनाव बढ़ने लगता है। समस्या पर विचार न करने से वो समस्या दिनों दिन बढ़ने लगती है, जो मेंटल हेल्थ को कई नुकसान भी पहुंचा सकती है। जानते हैं रिलेशनशिप डिप्रेशन के लक्षण और इस समस्या से कैसे डील करें (tips to deal with relationship depression) ।

इस बारे में बातचीत करते हुए मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बनाते हैं कि किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए प्रयास दोनों ओर से होने बेहद आवश्यक है। अगर आपका पार्टनर किसी तनाव में है, तो सबसे पहले समस्या का कारण खोजें और रिश्ते को समय दें। इसके अलावा हेल्दी टॉक भी समस्या को सुलझाने में मददबार साबित होती है। ऐसे में अपने पार्टनर को कॉफिडेंस बूस्ट करने में मदद करें और किसी भी प्रकार की बहस व आरोप लगाने से बचें। इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं।

ये लक्षण बताते हैं कि आप अपने रिश्ते के कारण अवसाद में हैं (symptoms of depression in relationship)

नींद की गुणवत्ता का प्रभावित होना और 8 घण्टे की नींद न ले पाना
किसी भी कार्य पर फोकस करने में परेशानी का सामना करना
छोटी-छोटी बातों पर घबरा जाना और उन्हें लेकर चिंतित रहना
निगेटिव सेल्फ टॉक करना और अपनी प्रतिभा पर भरोसा न करना
बार-बार अपने होने को महत्वहीन समझना या आत्महत्या के ख्याल आना।

Relationship depression se kaise deal karein
दो लोग जब साथ रहते हैं, तो उनमें प्यार के साथ तकरार का होना भी स्वाभाविक है। चित्र : एडोबी स्टॉक

किन कारणों से रिलेशनशिप डिप्रेशन की समस्या बढ़ने लगती है (Causes of depression in relationship)

1 रिलेशनशिप में चीटिंग

अगर आप रिश्ते में एक ऐसे मोड़ से होकर गुज़रते हैं, जहां आपका पार्टनर आपको धोखा देता है, तो ये तनाव का कारण बन जाता है। इससे व्यक्ति की भावनाएं आहत होती है और मेंटल पर इसका बुरा असर पड़ने लगता है।

2 एब्यूसिव रिलेशनशिप

वे लोग जो एक एब्यूसिव रिलेशन में रह रहे हैं। उनके अंदर धीरे धीरे आत्म विश्वास कम होने लगता है और वो हर गलती की जिम्मेदारी खुद पर लेने लगते हैं। इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर दिखने लगता है, जो रिलेशनशिप डिप्रेशन की समस्या को बढ़ा देता है।

3 लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

ऐसे दो लोग जिनके बीच मीलों का फासला हो, उन्हें रिलेशनशिप में कई समस्याओं से होकर गुज़रना पड़ता है। एक वक्त के बाद एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा बातचीत का समय न मिलना और मीटिंग न होना रिलेशनशिप डिप्रेशन का कारण बनता है।

Relationship ko kaise healthy banayein
बातचीत का समय न मिलना और मीटिंग न होना रिलेशनशिप डिप्रेशन का कारण बनता है। चित्र अडोबी स्टॉक

रिलेशनशिप डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें (tips to overcome relationship depression)

1. हर चीज़ को पर्सनली लेना छोड़ दें

छोटी छोटी बातें बहस और मनमुटाव का कारण बनने लगती है, जो रिलेशनशिप को धीरे धीरे उस मोड़ पर ले आतीं है, जहां से वापिस लौटना आसान नहीं होता है। ऐसे में हर बात पर रिएक्ट करना और तनाव में रहना डिप्रेशन की समस्या को बढ़ाता है। कुछ बातों को गंभीरत से लेने की बजाय हंसी में उड़ा देने से रिलेशनशिप को बचाया जा सकता है।

2. पार्टनर की केयर करें

हर व्यक्ति जीवन में प्यार और केयर की चाहत रखता है। अगर आप अपने जीवनसाथी की खुशियों और गम में उनके साथ है, तो उससे न केवल पार्टनर का आत्म विश्वास बढ़ता है बल्कि रिश्तों में डिप्रेशन के लिए कोई स्थान बाकी नहीं रहता है।

3. सुझाव लेकर कार्य करें

अगर आपको अपने लिए कुछ भी खरीदना है या कोई जीवन का अहम फैसला लेना है, तो ऐसे में अपने पार्टनर की राय को उसमें शामिल करें। इससे आपके पार्टनर को अपने महत्व को एहसास होने लगता है। वो दुविधाओं से निकलकर आपके करीब आने लगता है, जिससे रिलेशनशिप को मज़बूती मिलने लगती है।

Sahi life partner ke liye in baato ka khyaal rakhe
पार्टनर के साथ लड़ाई होने के बावजूद दुबारा रिश्ते में प्रेम को लौटाया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

4. एक साथ समय बिताएं

दिनभर काम में मसरूफ रहने के बाद कुछ वक्त अपने पार्टनर के साथ गुज़ारना रिश्तों को मज़बूती प्रदान करता है। क्वालिटी टाइम बिताने से आप दिनभर के बहुत से अच्छे बुरे अनुभव अपने साथी से साझा करते हैं। इससे वो आपकी समस्याओं और चिताओं से वाकिफ हो पाते हैं। इससे रिश्तों में तनाव कम होने लगता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5. मेडिटेशन के लिए कुछ वक्त निकालें

मेंटल हेल्थ को उचित बनाए रखने के लिए सुबह उठकर 15 मिनट से 30 मिनट तक मेडिटेशन करें। नियमित तौर पर ध्यान लगाने से निगेटिव थॉटस को आसानी से रिलीज़ कर पाते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान सांस पर ध्यान केंद्रित करें और किसी भी विचार को दिमाग में समेटकर रखने की जगह उन्हें जाने दें। इससे आप रिश्तों में बढ़ रही समस्याओं से आसानी से डील कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Unhappy Partner : जानिए क्यों जरूरी है अपने पार्टनर के दुख को समझना और उसे ठीक तरह से डील करना

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख