scorecardresearch

ये संकेत बताते हैं कि आप दोनों के बीच बढ़ रहा है इमोशनल गैप, बिना देर किए इन पर दें ध्यान

रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ एक दूसरे से इमोशनली जुड़ाव होना भी जरूरी है। जो लोग भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं, उनका रिश्ता कभी भी टूटने की कगार पर पहुंच सकता है। इसलिए इस गैप को समझना बहुत जरूरी है।
Published On: 1 Sep 2023, 05:35 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr Ashutosh Srivastava
मेडिकली रिव्यूड
emotional attechment khatm hona
कई बार हम रिश्ते में पहले जैसा जुड़ाव महसूस नहीं करते। चित्र- अडोबी स्टॉक

किसी भी रिश्ते में भावनात्मक लगाव होना बहुत जरूरी होता है। जिससे आप उस रिश्ते में अपनापन ढूंढ सकते हैं। यह किसी भी रिश्ते का एक बुनियादी पहलू है और पार्टनर के बीच बॉन्डिंग बढ़ाने में मददगार साबित होता है। जिससे भविष्य में रिश्ते के बेहतर तरीके से चलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए आपको उन संकेतों को पहचानना चाहिए जो आप दोनों के भावनात्मक अलगाव (signs of emotional distance in a relationship) की ओर इशारा करते हैं। ताकि आप समय रहते इसे रिपेयर कर सकें।

रिश्ता हमेशा एक जैसा नही होता। कभी-कभी हम सभी को अपने रिश्ते में मूल्यांकन की जरूरत महसूस होती है। कई बार हम रिश्ते में पहले जैसा जुड़ाव महसूस नहीं करते। किसी रिश्ते में भावनात्मक रूप से जुड़ने में समय लगता है। क्योंकि इमोशनल जुड़ाव के लिए प्यार चाहिए होता है। धीरे-धीरे समय के साथ यह खोने लगता है। ऐसे में आप दोनों को ही अपने रिश्ते पर काम करने की जरूरत होती है। यहां हम उन संकेतों के बारे में बात कर रहे हैं, जो रिश्ते में इमोशनल गैप की ओर इशारा करते हैं।

रिश्ते में इमशनली अलग होने के क्या संकेत हैं यह जानने के लिए हमने बात की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव से। डॉ श्रीवास्तव बताते हैं कि अपने पार्टनर से भावनात्मक अलगाव रिश्ते में कई समस्याओं का कारण बन सकता है।

relationship or situation ship mei farak hai.
किसी रिश्ते में भावनात्मक रूप से जुड़ने में समय लगता है। चित्र:अडोबी स्टॉक

ये संकेत बताते हैं कि आप दोनों के रिश्ते में बढ़ रही हैं भावनात्मक दूरियां (signs of emotional distance in a relationship)

1 एक दूसरे से बातचीत में कमी

यदि आपको ये महसूस होने लगा है कि आपका साथी आपको अपनी कोई चीज नही बताता है या आपके साथ बातचीत में कमी आ गई है पहले की तुलना में तो ये इमोशनल कनेक्ट खत्म होने के कारण हो सकता है। आप अपने साथी के साथ बातचीत की आवृत्ति और गहराई दोनों के संदर्भ में कम बात करते हुए पाते हैं। आप अपने विचारों, भावनाओं या अनुभवों को पहले की तरह खुलकर साझा नहीं कर पाते है।

2 साथ समय बिताने से बचना

किसी भी रिलेशनशिप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए साथ में क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी होता है। जरूरी नहीं कि क्वालिटी टाइम बिताने का मतलब है कि आपको बहुत कुछ बड़ा या कुछ करने की ही जरूरत है कभी कभी केवल साथ समय बिताना ही खूबसूरत समय में गिना जाता है। साथ में क्वालिटी टाइम बिताना रिश्ते को मजबूत करता है। लेकिन जब भावानात्मक रूप से रिश्ते में दूरी आती है तो पार्टनर साथ समय बिताने से बचता है क्योंकि अब उसमें उन्हें खुशी महसूस नही होती है।

3 इच्छा की कमी

एक स्वस्थ रिश्ते के लिए ये जरूरी होता है कि अलग रिश्ते में कुछ चीज सही नहीं है तो उसमें बदलाव किए जाए और उसे ठीक किया जाए। जब किसी रिश्ते में समस्याओं का पता लगाने या उसको हल करने और छोटी मोटी समस्याओं को कुछ बदलावों से हल करके सुलझाने की इच्छा खत्म हो जाती है तो यह भी एक बड़ा संकेत होता है कि आर रिश्ते में रुचि खो रहें है।

Partner mei intrest kum kyu hota hai
किसी भी रिलेशनशिप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए साथ में क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी होता है। चित्र एडॉबीस्टॉक।

4 रुचियों में कमी

पार्टनर के साथ कुछ मजेदार गतिविधि करने की आनंद ही अलग होता है। आप अपने शौक या पार्टनर के शौक दोनों को एक साथ पूरा करते है जिससे आपको एक रिश्ते में मजा आता है। यदि आपने अपने साथी के जीवन, गतिविधियों या शौक में रुचि खो दी है। अब आप एक जैसा गतिविधि में शामिल नहीं होते है या एक साथ गुणवत्ता समय बिताने के बारे में उत्साहित महसूस नहीं कर रहें हों तो ये भी एक संकेत हो सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5 हर बात पर बहस होना

रिश्ते में किसी भी विषय पर बातचीत होना जरूरी होता है। किसी भी मुद्दे पर आप दोनों के बीच मतभेद हो सकता है जिस बात करके आराम से हल किया जा सकता है लेकिन यदि आप दोनों के बीच हर बात को लेकर बहस होती है और वो बहस हर बार लड़ाई में बदल जाती है तो भी आप एक दूसरे से भावनात्मक तरीके से जुड़े नहीं है इसलिए किसी के मन की बात को नही समझ पा रहे है।

ये भी पढ़े-

 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख