लॉग इन

नए-नवेले रिश्ते में हो रही है प्यार और गिफ्ट्स की भरमार, तो हो जाएं सावधान!

कुछ लोग भावनात्मक रूप से बहुत अनप्रिडेक्टेबल होते हैं, तो कुछ बहुत शातिर। इसलिए अगर आपने अभी हाल ही में किसी नए रिश्ते की शुरुआत की है और इसमें कुछ असामान्य लग रहा है, तो सावधान रहना जरूरी है।
नए रिश्ते में ही बहुत ज्यादा प्यार दिखाने वाला पार्टनर हो सकता है खतरनाक, जानिए कैसे। चित्र एडॉबीस्टॉक।
अंजलि कुमारी Updated: 15 Feb 2023, 11:26 am IST
ऐप खोलें

इस मौसमें में जहां सभी रोमांटिक और प्यार भरे सपनों में डूबे हैं, वहीं इन सपनों का आनंद आंखें बंद करने नहीं, बल्कि आंखें खोल कर लेने की कोशिश करें। इन दिनों बहुत सारे लोग अपने नए रिश्ते की शुरूआत करते हैं। हालांकि प्यार और रिश्ते का कोई मौसम नहीं होता, पर इन दिनों अगर कोई व्यक्ति आपका बहुत आत्मीय होने की कोशिश कर रहा है या आप पर बहुत तोहफे लुटा रहा है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि मजबूत रिश्ते धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं और उनकी सहजता महसूस होती है। आइए जानते हैं किसी भी रिश्ते के वे 5 असामान्य संकेत, जो भविष्य में खतरनाक हो सकते हैं।

हालांकि, नए रिश्ते की शुरुआत कभी भी हो सकती है। परंतु डिजिटलाइजेशन और साइबर क्राइम के इस जमाने में हर एक कदम को सोच-समझकर उठाने की आवश्यकता है।

एक बार रिलेशनशिप में आ जाने के बाद उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। यदि रिश्ते की शुरुआत में आपको किसी तरह के रेड फ्लैग नजर आ रहे हैं, तो इसे बढ़ावा देने के बजाय फौरन पीछे हट जाएं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हेल्थशॉट्स आपके लिए लेकर आया है रिश्ते में नजर आने वाले ऐसे 5 गंभीर रेड फ्लैग्स (Red flags in new relationship) जिसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से।

किसी नए रिश्ते की शुरुआत की है और इसमें कुछ असामान्य लग रहा है, तो सावधान रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : बीती बातों को भूलकर एक्स के साथ दोबारा रिश्ते में आना चाहती हैं? तो इन बातों को जरूर याद रखें

यहां जानें इन 5 तरह के गंभीर रेड फ्लैग्स के बारे में (Red flags in new relationship) 

1. लव बॉम्बिंग

जब आप किसी को डेट करना शुरू करती हैं तो वह वक्त एक दूसरे को जानने और समझने का होता है। वहीं यदि उस दौरान कोई आपको जरूरत से ज्यादा पैम्पर करें, आपसे केवल प्यार भरी बातें करें, आपकी किसी गलती पर भी रियेक्ट न करें, विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दें तो यह लव बॉम्बिंग के संकेत हो सकते हैं। क्योंकि यदि कोई आपको जाने समझे बगैर आपके साथ सीधा रिश्ता शुरू करने की बात कर रहा है, तो यह एक रेड फ्लैग हो सकता है।

कोई भी समझदार व्यक्ति पहले एक दूसरे को वक्त देता है उसके बाद किसी प्रकार के निर्णय पर पहुंचता है। हालांकि, अक्सर लोगों को लव बोम्बिंग समझ नहीं आती और वह इन चीजों को इंजॉय करना शुरू कर देते हैं। परंतु बाद में उन्हें इसका पछतावा होता है इसलिए शुरुआत में ही न कहना सीखें।

2. बार-बार महंगे तोहफे लाना

यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप की शुरुआत कर रही हैं और वह व्यक्ति आपके लिए विभिन्न प्रकार के महंगे ज्वेलरी, डिजाइनर क्लॉथिंग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, एक्सपेंसिव बैग्स, ब्यूटी सैलून पैकेज, इत्यादि जैसी चीजें आपको उपहार के तौर पर दे रहा है। तो यह रिश्ते में रेड फ्लैग हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे की रिलेशनशिप में गिफ्ट एक्सचेंज करना आम बात है, ऐसे में ये एक रेड फ्लैग कैसे हो सकता है।

ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन साइट्स पर कई तरह के ट्रैफिकर्स अपना जाल बिछाए होते हैं। महंगे तोहफे और गिफ्ट के माध्यम से वे आपका विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं और बाद में आपको इसके बदले 100 गुणा ज्यादा पे करना पड़ सकता है। इसलिए यदि रिलेशनशिप की शुरुआत में कोई आपको इस तरह की ट्रीटमेंट दे रहा है, तो सचेत रहें और किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले सही तरह से जांच पड़ताल कर लें।

यह भी पढ़ें : जरूरत से ज्यादा मस्ती और मनोरंजन भी पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी, जानिए मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाली 6 आदतें

ये लक्षण बताते हैं कि आपका पार्टनर है हिंसक और गुस्सैल, जानिए इससे कैसे निपटना है। चित्र शटरस्टॉक।

3. कंट्रोलिंग बिहेवियर

एक हेल्दी रिलेशनशिप म्यूच्यूअल ट्रस्ट पर टिका होता है। ऐसे में बार बार अपने पार्टनर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर शक करना और रिश्ते में हर कार्य को अपने अनुरूप रखना यह सभी कंट्रोलिंग पार्टनर के संकेत हैं। साथ ही यदि आपका पार्टनर आपकी किसी भी डिसीजन को वैल्यू न करते हुए अपनी बात एवं फैसले को सर्वप्रथम समझता है, तो यह भी आपके रिश्ते का एक रेड फ्लैग है। इसे समझे और जितनी जल्दी हो सके अपना स्टैंड लेना शुरू करें। यदि आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टनर में किसी प्रकार का सुधार नजर न आने पर आगे बढ़कर एक अच्छी जिंदगी की शुरुआत करना एक बेहतर फैसला रहेगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4 सेक्सुअल इंटिमेसी के लिए दबाव बनाना

यदि आपका पार्टनर इंटिमेसी के लिए किसी प्रकार का भी दबाव बनाता है और आपकी मर्जी के बगैर आपसे अलग-अलग प्रकार के सेक्सुअल गतिविधियों में शामिल होने के लिए कहता है, तो इसे बिल्कुल भी बढ़ावा न दें। कई बार महिलाएं बिना ऑब्जेक्शन के अपने पार्टनर की कहीं हर सेक्सुअल डिजायर को पूरा करती है, परंतु इसमें आपकी मर्जी होना भी बहुत जरूरी है। अन्यथा धीरे-धीरे आपका पार्टनर इस चीज का आदि हो सकता है और आप से और अधिक उम्मीद रखना शुरू है।

जब आगे चलकर आप उन्हें किसी तरह की सेक्सुअल एक्टिविटी में भाग लेने से मना करेंगी तो यह जोर जबरदस्ती में तब्दील हो सकता है। इसलिए रिश्ते में नजर आने वाले इस रेड फ्लैग को शुरुआत में ही नियंत्रित करने का प्रयास करें। और यदि बात न बने तो मूव ऑन करना एक सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।

ऐसे केस सामने आए हैं जहां लड़कियों का काफी खराब एक्सपीरियंस रहा है। चित्र : शटरस्टॉक

5. किसी प्रकार के सेक्सुअल एक्टिविटी में धकेलना

आजकल ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में यदि आप रिश्ते की शुरुआत करने का सोच रही हैं, तो बेहद सचेत रहने की कोशिश करें। क्योंकि कई ऐसे केस सामने आए हैं जहां लड़कियों का काफी खराब एक्सपीरियंस रहा है। यदि आपका पार्टनर आपको किसी प्रकार से भी कमर्शियल सेक्सुअल एक्टिविटी की ओर धकेल रहा है, तो इसके प्रति फौरन एक्शन लें।

ऐसा होना मुमकिन है कि आपका पार्टनर आपको ऐसी पार्टी और ऐसी जगह पर ले जा सकता है जहां आपको दूसरे लोगों के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी जैसे कि लैप डांस, स्ट्रिप, इत्यादि में इंवॉल्व होने को कहेगा। ऐसे में इससे बड़ा और साफ रेड फ्लैग क्या हो सकता है। इसलिए समय रहते समझ जाएं कि वह व्यक्ति आपके लिए सही नहीं है। और इस बारे में आप पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट बता रहीं हैं वे 4 बातें, जिनके बारे में आपको पहली बार से सेक्स से पहले पता होना चाहिए

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख