पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

छुट्टियों में पहाड़ों की यात्रा बूस्ट कर सकती है आपकी मेंटल हेल्थ, पर जाने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान

यदि व्यस्त शेड्यूल के बीच माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए समय निकाला जाता है, तो यह नीरस कैनवास में जीवंत रंग भरने या थके हुए दिमाग पर रीसेट बटन दबाने जैसा लगता है। जानते हैं माउंटेन क्लाइबिंगकिस प्रकार से है फायदेमंद
Published On: 1 Jun 2024, 06:10 pm IST
इनपुट फ्राॅम
क्लाइम्बिंग करने से चिंता और अवसाद के लक्षणों में काफी कमी आ सकती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

पर्सनल और प्रोफेशनल काम के कारण व्यक्ति दवाब में आ जाते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि कई तरह के खेल भी उन्हें तनाव से मुक्ति दिला सकते हैं। यदि कुछ दिनों की ब्रेक ले ली जाए, तो माउंटेन क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटी का भी सहारा लिया जा सकता है। गाइड की मदद से किसी को भी ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने का रोमांच हासिल हो सकता है। साथ ही, इस खेल की तीव्र शारीरिक गतिविधि मन और शरीर दोनों को तनावमुक्त कर सकता है। बिना ट्रेनिंग के माउंटेन क्लाइम्बिंग जोखिम भरा हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति ने अब तक इसकी ट्रेनिंग नहीं ली है या उन्हें किसी प्रकार का फोबिया है, तो वह एक्सपर्ट से सीखकर माउंटेन क्लाइम्बिंग पोज़ भी कर सकते है। इससे स्टेमिना, बैलेंस, कूलनेस और ब्रेव माइंड (mountain climbing for mental health) भी पाया जा सकता है।

पहाड़ों का नाम सुनते ही मन में ठंडक और ख्यालों में दूर दूर तक फैली वादियां नज़र आने लगती है। ये सोचकर ही मन अंदर से गुदगुदाने लगता है और एक नए अनुभव को पाने के लिए तैयार हो जाता है। बहुत से लोग अपनी डे टू डे लाइफ से ब्रेक लेकर माउनटेन क्लाइबिंग के लिए समय निकालते हैं। इससे न केवन शरीर फिट और एक्टिव बनता है बल्कि मेंटल हेल्थ भी बूस्ट होने लगती है। दिनभर काम में मसरूफ रहने के बाद खुद को समय देने के लिए पहाड़ों की यात्रा वाकई किसी विसमरणीय अनुभव से कम नहीं है। जानते हैं माउंटेन क्लाइबिंग मेंटेल हेल्थ के लिए किस प्रकार से है फायदेमंद।

क्यों जरूरी है माउंटेन क्लाइम्बिंग (Importance of mount climbing)

इस बारे में बातचीत करते हुए मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि माउनटेन क्लाइबिंग से चारों ओर हरियाली और उंची वादियों का अनुभव होता है। इससे शारीरिक तनाव बढ़ने लगता है, मगर मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है। साथ ही मेंटल हेल्थ बूस्ट होने लगती है। सोलो माउनटेन क्लाइबिंग से जहां एकाग्रता और कुछ करने की इच्छा बढ़ने लगती है, तो वहीं ग्रुप में माउनटेन क्लाइबिंग करने का अवसर मिलने से पर्सनल ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके अलावा व्यक्ति का सोशल सर्कल मज़बूत बनने लगता है और अकेलापन महसूस नहीं करता है।

किसी चट्टान पर चढ़ने या पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के लिए बर्फ और ग्लेशियर को पार करना रचनात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के समान है।

जानते हैं माउंटेन क्लाइबिंग कैसे है मेंटेल हेल्थ के लिए फायदेमंद

1. हरियाली से सकारात्मकता बढ़ती है

हर ओर फैली हरियाली और पहाड़ तन और मन दोनों को तरोताज़ा बनाए रखने में मदद करते है। इससे शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं और फील गुड केमिकल्स प्रोडयूस होने लगते हैं। माउनटेन क्लाइबिंग से मस्तिष्क में सकारात्मकता बढ़ने लगती है और बार बार मूड स्विगं की समसया दूर होने लगती है। कुछ दिन तक लगातार ऐसे माहौल में रहने से मेंटल हेल्थ इंप्रूव हो जाती है।

2. पहाड़ों में घूमने से तनाव और डिप्रेशन होगा दूर

वे लोग जो जीवन में किसी कारणवश तनाव और चिंता से घिरे रहते हैं, उन्हें अक्सर नेचर वॉक की सलाह दी जाती है। इससे जीवन में नया अनुभव प्राप्त होता है और शरीर में उमड़ने वाले विचारों को रोकने में भी मदद मिलती है। अपने विचारों को नई दिशा देने के लिए पहाड़ों की सैर बेहद फायदेमंद साबित होती है। एक्सपर्ट के अनुसार शारीरिक क्षमता के अनुसार ही हाइकिंग को तय करना चाहिए।

वे लोग जो जीवन में किसी कारणवश तनाव और चिंता से घिरे रहते हैं, उन्हें अक्सर नेचर वॉक की सलाह दी जाती है।

3. जीवन का उद्देश्य तय करने में मिलती है मदद

प्रकृति के संपर्क में रहने से जीवन में फोक्स क्लीयर होने लगता है। हर वक्त जल्दबाज़ी में रहने की बजाय व्यक्ति एकांत में अपनी मनोदशा से बेहतर तरीके से डील कर पाता है। इसके अलावा जीवन में अपने उद्देश्य को तय करने मे मदद मिलती है और व्यक्ति उस ओर अग्रसर होने लगता है। पहाड़ों की खूबसूरती से व्यक्ति के विचारों में परिवर्तन आता है और किसी भी कार्य को करने के लिए एकाग्रता बढ़ने लगती है।

4. डिजिटल डिटॉक्स का विकल्प

पहाड़ों की सैर के दौरान नेटवर्क की समस्या का हर पल सामना करना पड़ता है, जिससे डिजिटल डिटॉक्स में मदद मिलती है। व्यक्ति एक मन से पूरी तरह आसपास के माहौल का लुत्फ उठाने लगता है, जिससे तनाव और बेवजह की चिंता दूर हो जाती है। बार बार फोन देखने की आदत कम होने लगती है और आंखों को भी सुकून की प्राप्ति होती है।

5. सेल्फ मोटिवेशन में मददगार

एक्सपर्ट के अनुसार वे लोग जो पहाड़ों की यात्रा पर जाते हैं, उनमें सेल्फ मोटिवेशन की भावना बढ़ने लगती है। सभी रूकावटों और परेशानियों के बावजूद अपने माइल स्टोन के पाने के लिए वे आगे बढ़ते चले जाते हैं। वे अपने लिए चैलेंज खुद तय करते हैं। इससे पॉजिटिव माइंडसेट को बनाए रखने में भी मदद मिलती है।

वे लोग जो पहाड़ों की यात्रा पर जाते हैं, उनमें सेल्फ मोटिवेशन की भावना बढ़ने लगती है।

इन बातों को न करें नज़रअंदाज़

माउंटेन क्लाइबिंग के लिए जाने से पहले वहां के मौसम के बारे में जानकारी एकत्रित कर लेना बेहद ज़रूरी है। इससे किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सकता है।

चेहरे की त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के सनस्क्रीन का अवश्य इस्तेमाल करें। इससे त्वचा मौसम के प्रभाव से बची रहती है।

ऐसे लोग जो तनाव में हैं और सयुसाइड के लिए कोशिश कर चुके हैं, उन्हें सोलो माउंटेन क्लाइकिंग से बचने की सलाह दी जाती है।

अपनी शारीरिक क्षमता के हिसाब से ही मांउटेन क्लाइबिंग का समय तय करें ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे।
अपने साथ पानी और खाने की चीजें अवश्य रखें। इससे रास्ते में किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-  Cortisol Belly : तनाव में रहने वाली महिलाओं का बढ़ जाता है पेट, जानिए इसे कैसे कम करना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख