सच्चाई किसी भी रिश्ते का आधार है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर उससे कुछ न छुपाए और बात सच-सच बताए। पर क्या आप जानती हैं कि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपने रिश्ते में कभी झूठ न बोला हो। बल्कि ज्यादातर लोग हर रोज अपने रिश्ते में सफेद झूठ बोलते हैं। यह हम नहीं कह रहे, वैज्ञानिक शोध में यह बात सामने आई है कि पार्टनर की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसके लिए ज्यादातर लोग हर रोज झूठ (lies in relationship) बोलते हैं।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ अध्ययन यह दावा कर रहा है कि ज्यादातर लोग अपने रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बनाए रखने के लिए अकसर झूठ बाेलते हैं। विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक रॉबिन डनबर ने झूठ बोलने के प्रभावों पर तुलना की है। जिसमें उन्होंने पाया कि इमोशन को किसी प्रकार की ठेस न पहुंचे, इसके लिए भी अकसर लोग झूठ बोलते हैं।
मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की मनाेवैज्ञानिक संध्या शुक्ला बताती हैं ईमानदारी किसी रिलेशन के लिए नींव है। लेकिन सफेद झूठ भी रिलेशन में बोला जाता है, इसे अनसुना नहीं किया जा सकता। इसके लिए हम हानिरहित झूठ का सहारा पार्टनर की फीलिंग को सम्मान देने के लिए करते हैं। स्वभाव में जटिलता अच्छी नहीं होती।
सफेद झूठ का अर्थ किसी अपने साथी की फीलिंग्स को हर्ट करने से बचाने के लिए झूठा विवरण पेश करना है। इस विवरण का सीधा असर पार्टनर के साथ भविष्य पर पड़ता है। रिलेशन और भी मज़बूत होता है। झूठ में हेर-फेर और सीक्रेट नहीं होना चाहिए, तभी हानिरहित है। पार्टनर अगर सफेद झूठ का मतलब समझता है, तो रिलेशन में झगड़े का कोई कारण ही नहीं होना चाहिए।
जब आपका रिश्ता किसी के साथ जुड़ता है, तो आपकी पसंद और नापसंद का असर पार्टनर पर भी पड़ता है। इसके लिए हर बात जो न पसंद हो उसमें भी पार्टनर को खुश करने के लिए सफेद झूठ बोलना पड़ता है। जिसमें आपकी फैमली, दोस्त सभी बहुत अच्छे हैं। यह ज़रूरी नहीं है कि हर व्यक्ति का स्वभाव आपको पसंद लेकिन फिर भी अपने पार्टनर की खुशी के लिए यह बोलना पड़ता है।
आपकी नापसंदगी पार्टनर से जाहिर करना कई विवादों का कारण भी बन सकता है। ऐसा न हो इसलिए फैमली, मित्रों के स्वभाव को पसंद का नाटक करना पड़ता है।
अपने पार्टनर के साथ ड्रेस खरीदना तो हर कोई चाहता है, लेकिन जिस ड्रेस को आपका पार्टनर पसंद कर रहा है, वह ड्रेस आपको पसंद आए यह जरूरी नहीं, लेकिन पार्टनर को ड्रेस को पहनने के बाद पार्टनर के मुंह से तारीफ सुनना पसंद होता है। ऐसे में पार्टनर जब ड्रेस पहने तो उसकी तारीफ करना कि यह ड्रेस आप पर बहुत सुंदर लग रही है। ऐसा बोलना अपके रिलेशन की नज़दीकियां बढ़ा सकता है। पार्टनर भी और ज्यादा प्रफुल्लित हो सकता है।
आप और आपका पार्टनर दैनिक कार्य से थक जाते हैं। ऐसे में आपका पार्टनर आपके लिए आपका मनपसंद भोजन पकाती है। खाना खाते वक्त बोलना कि आपके द्वारा बनाए गए भोजन के स्वाद का कोई जोड़ नहीं है, स्वादिष्ट भोजन बना है। ऐसा बोलना आपके पार्टनर को खाना बनाने के लिए मोटिवेट करता है।
भोजन में मसाला कम ज्यादा होना आम बात है, लेकिन फिर भी उसकी मेहनत का सम्मान रखते हुए खाने की तारीफ करना बड़ी बात है। ऐसा बोलने से पार्टनर को खाना पकाना कभी बोझ नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी हैं ये 5 आदतें, जिन्हें कुछ लोग टॉक्सिक समझ लेते हैं
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।