scorecardresearch

अंकिता कोंवर मानती हैं कि डिप्रेशन से जंग आपको बेहतर और मजबूत बनाती हैं

फिटनेस के प्रति उत्साही, अंकिता कोंवर टैबू के बारे में बोलने से कभी नहीं कतराती हैं। इस बार उन्होंने, अवसाद के साथ अपनी जंग के बारे में बात की। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिये!
Updated On: 29 Oct 2023, 07:27 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ankita konwar se seekhiye depression se mukaalba karna
अंकिता कोंवर से सीखिए अवसाद से मुकाबला करना। चित्र : शटरस्टॉक

मशहूर हस्तियां एक चमक-दमक भरा जीवन जीती हैं और उनके पास सबकुछ होता है- पैसा, प्रसिद्धि, प्यार, घर, महंगे आउटफिट्स और सुपरकार! मगर वे भी कभी – कभी अवसाद से ग्रस्त हो सकते हैं! आखिरकार वे भी इंसान हैं। जहां कई सेलेब्स अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर सामने आए हैं, वहीं मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर आज भी काफी हद तक बात नहीं की जाती है।

दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और करण जौहर जैसे बी-टाउन सेलेब्स के डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात करने के बाद, हम सब को भी काफी प्रेरणा मिली है। हाल ही में, मॉडल, रनर और फिटनेस फ्रीक अंकिता कोंवर, जिन्होंने अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन से शादी की है, ने अपनी डिप्रेशन के साथ लड़ाई के बारे में अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए।

अवसाद से अंकिता की लड़ाई

अंकिता, जो स्वस्थ भोजन और फिटनेस में विश्वास रखती हैं, अक्सर फिटनेस प्रेरणा के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट और मिलिंद के साथ तस्वीरें साझा करती हैं। 30 वर्षीय अंकिता को कई बार बाल उत्पीड़न और नस्लवाद जैसे टैबू पर अपनी राय देते हुए भी देखा जाता है। इस बार, उन्होंने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ अवसाद और एंग्जायटी के साथ अपनी लड़ाई को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है।

depression se jang aapko behtar aur mazboot banati hai
डिप्रेशन से जंग आपको बेहतर और मजबूत बनाती हैं. चित्र : शटरस्टॉक

उन दिनों को याद करते हुए अंकिता ने एक सटीक और बोल्ड कैप्शन के साथ एक खूबसूरत सनकिस्ड तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा “चिंता और अवसाद के साथ एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद, मुझे अभी भी कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ता है।”

अवसाद के साथ अपनी लड़ाई को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “मैं इसे खुद को कंज्यूम नहीं करने देती। यदि ऐसा होता है तो मैं रोती हूं, मैं अपने विचारों को उस तरह नहीं रखती जैसा मैं करती थी। इसके लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है, लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं।”

मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने वाले लोगों को अवसाद से लड़ने और विजेताओं के रूप में उभरने के लिए प्रेरित करते हुए, अंकिता ने कहा, “मैंने एक जगह पढ़ा था कि ‘हममें से कुछ को इस दुनिया में जीवित रहने के लिए बाकी की तुलना में थोड़ा अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है’ और मैं इसे स्वीकार करती हूं।

बुरा नहीं है मदद लेना

बेशक हमारे जीवन की घटनाएं और अनुभव इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। लेकिन हमें इसके माध्यम से अपना रास्ता तय करने के लिए हर संभव मदद मिलनी चाहिए। यह आसान नहीं है, आप बस बेहतर और मजबूत होते जाते हैं।”

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

चिकित्सा सहायता लेने के अलावा, अंकिता उन चीजों को साझा करती है जो आप उन दिनों में स्वयं कर सकते हैं जब आप अवसाद से निपट रहे हों।

ये चीजें मदद कर सकती हैं:

शारीरिक और मानसिक व्यायाम
जर्नलिंग
कैफीन में कटौती
शराब का सेवन कम करना
मादक द्रव्यों के सेवन से बचना
दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ना
जरूरत पड़ने पर मदद लेना
ट्रिगर्स पर नज़र रखना

सभी बाधाओं के बावजूद आपने जो हासिल किया है उसे देखते हुए, अवसाद से जूझ रहे किसी भी व्यक्ति के लिए अंकिता ने लिखा, “यदि आप उन दिनों का सामना कर रहे हैं, तो मैं यहां आपको यह याद दिलाने के लिए हूं कि आप मजबूत हैं।”

यदि आप अवसादग्रस्त लक्षणों के उतार-चढ़ाव को महसूस कर रहे हैं, तो याद रखें, आप अकेले नहीं हैं। यह यात्रा थकाऊ हो सकती है, लेकिन अपने आप को थामे रहें और खुद में यकीन रखें। वे कहती हैं, मदद के लिए खुला रहना खुद को ठीक करने की दिशा में पहला कदम है और आपको भी वह कदम उठाना होगा!

यह भी पढ़ें : नव वर्ष संकल्प 2022 : खुद की मदद करने के बाद ही हम दूसरों की मदद कर सकते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख