पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

Micro retirement : जानिए क्या है माइक्रो रिटायरमेंट, जिसे मेंटल हेल्थ के लिए ज्यादातर यंग प्राेफेशनल्स ट्राई कर रहे हैं

मेंटल हेल्थ दुरुस्त रखने के तरीकों में से ऐसा ही एक तरीका है माइक्रो रिटायरमेंट। ऐसा तरीका जो हमारे मेंटल पीस को बनाए रखने में तो मदद तो करता ही है लेकिन साथ ही हमें काम से या इनकम से दूर भी नहीं करता और हम इसे अपनाकर और ज्यादा प्रोडक्टिव बन पाते हैं।
क्या आप भी माइक्रो रिटायरिंग को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें उन्हें काम के बीच भी खुद के लिए वक्त मिलता है। चित्र – अडोबीस्टॉक
Published On: 14 Feb 2025, 07:00 pm IST

बदलते वक्त के साथ मेंटल हेल्थ और उससे जुड़ी समस्याओं पर बात शुरू हो गई। धीरे धीरे अब ये विमर्श आम लोगों में भी बढ़ रहा है कि फिजिकल हेल्थ की ही तरह मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसी लिए अब इसके समाधान भी खोजे जा रहे हैं। मेंटल हेल्थ दुरुस्त रखने के तरीकों में से ऐसा ही एक तरीका है माइक्रो रिटायरिंग। ऐसा तरीका जो हमारे मेंटल पीस को बनाए रखने में तो मदद तो करता ही है लेकिन साथ ही हमें काम से या इनकम से दूर भी नहीं करता और हम इसे अपनाकर और ज्यादा प्रोडक्टिव बन पाते हैं। आज हम एक्सपर्ट की मदद से इसी तरीके पर बात करने वाले हैं।

माइक्रो रिटायरमेंट क्या है? (What is micro retirement?)

आम भाषा में कहें तो माइक्रो रिटायरमेंट का मतलब है, काम करते हुए छोटे-छोटे समय के लिए ब्रेक लेना, ताकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रहें। यह एक लंबी रिटायरमेंट के बजाय, जीवन के बीच-बीच में छोटी-छोटी छुट्टियाँ लेने का तरीका है। यह कोई ऐतिहासिक या परंपरागत तरीका नहीं है बल्कि एक नया तरीका है, जो आजकल के कामकाजी लोगों के बीच ट्रेंड बन गया है।

दिल्ली बेस्ड मेंटल हेल्थ काउन्सलर निकिता देशमुख के अनुसार माइक्रो रिटायरमेंटके दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी नौकरी या रोज की जिम्मेदारियों से कुछ समय के लिए दूर जाता है। लेकिन यह रिटायरमेंट पर पूरी तरह से नहीं जाता, बल्कि ये छोटे अंतराल होते हैं जैसे कि 2-3 महीने का समय, जिसमें आप अपने शौक पूरे करते हैं, ट्रेवल करते हैं या खुद के लिए समय निकालते हैं।

माइक्रो रिटायरमेंटके दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी नौकरी या रोज की जिम्मेदारियों से कुछ समय के लिए दूर जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

विशेषज्ञ क्यों दे रहे हैं माइक्रो रिटायरमेंट अपनाने की सलाह (Benefits of micro retiring)

1.वर्क-लाइफ बैलेंस (work-life balance)

इस तरह की डिबेट अब आम हो गई है कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए अपना पूरा समय निचोड़ना सही नहीं है। लोग ज्यादा बैलेंस्ड जीवन जीने की कोशिश करते हैं। इसलिए वे माइक्रो रिटायरिंग को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें उन्हें काम के बीच भी खुद के लिए वक्त मिलता है।

2.उम्मीदों और प्रेशर से छुटकारा (Get rid of expectations and pressure)

लोगों पर अकसर एक दबाव रहता है, चाहे वो समाज का हो, परिवार का हो, या फिर करियर की दिशा को लेकर हो। वे बहुत जल्दी बर्न आउट महसूस करते हैं। माइक्रो रिटायरिंग इसीलिए उन्हें मदद करती है, क्योंकि वे समय-समय पर अपने मानसिक दबाव को कम करने के लिए थोड़ा रुक सकते हैं।

3.नई चीजें सीखने का अवसर (opportunity to learn new things)

यह उन लोगों के लिए सबसे सही है जो लगातार नई चीजें सीखते रहते हैं। कभी डांस, कभी ट्रैवल, कभी नया कोर्स – वे जानते हैं कि जीवन सिर्फ ऑफिस और काम के बारे में नहीं है। माइक्रो रिटायरिंग उन्हें अपने शौक और इंटरेस्ट्स को एक्सप्लोर करने का समय देती है।

4.फ्रीडम और फ्लेक्सिबिलिटी (Freedom and Flexibility)

किसी की जिंदगी में फ्रीडम बहुत मायने रखती है। माइक्रो रिटायरिंग आपको अपने समय को खुद कंट्रोल करने का मौका देती है। मतलब, अगर आप कुछ महीने काम करना चाहते हैं और फिर कुछ समय के लिए अपना खुद का समय लेना चाहते हैं, तो वे यह कर सकते हैं।

अपनी देखभाल के लिए कुछ समय निकालें। चित्र : शटरस्टॉक

5.सेल्फ केयर (Self-care)

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखना कितना जरूरी है, यह कहने की बात नहीं है। माइक्रो रिटायरिंग आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का अवसर देती है, जैसे मेडिटेशन करना, योग करना। इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों दुरुस्त रहता है।

मेंटल हेल्थ के लिए माइक्रो रिटायरिंग के फायदे (Micro retirement benefits for mental health)

1.कम तनाव (Reduced Stress)

लगातार काम करने से मानसिक थकान और तनाव बढ़ता है। माइक्रो रिटायरिंग के दौरान व्यक्ति अपने आप को पूरी तरह से रिलैक्स करता है जिससे स्ट्रेस लेवल कम होता है। आप जब छोटे-छोटे ब्रेक लेते हैं तो दिमाग तरोताजा महसूस करता है और इससे आपकी मानसिक स्थिति पर सकारात्मक असर पड़ता है।

2.बर्नआउट से बचाव (Prevention of Burnout)

जब लोग लगातार काम करते रहते हैं, तो ‘बर्नआउट’ की स्थिति बन सकती है जहां व्यक्ति खुद को थका हुआ और नाखुश महसूस करने लगता है। माइक्रो रिटायरिंग इस बर्नआउट से बचाव करने में मदद करती है, क्योंकि इससे काम के बीच छोटे ब्रेक मिलते हैं और मेंटली ताजगी आती है।

3.बेहतर प्रोडक्टिविटी (Increased Productivity)

जब लोग खुद को थोड़ा रिचार्ज करते हैं तो वे काम पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। माइक्रो रिटायरिंग के दौरान लिया गया ब्रेक व्यक्ति को मानसिक शांति और एनर्जी देता है जिससे उनका काम करने का तरीका अच्छा होता है और उनकी प्रोडक्तिविटी भी बढ़ती है।

क्रीएटिविटी जीवन में बहुत आवश्यक है। चित्र : शटरस्टॉक

4.क्रिएटिविटी (Increased Creativity)

माइक्रो रिटायरिंग से व्यक्ति के दिमाग को आराम मिलता है और इसका असर उनकी क्रिएटिविटी पर पड़ता है। जब आप थोड़ा समय लेकर अपने दिमाग को फ्री करते हो तो नए विचार और समस्याओं के हल पर सोचने का मौका मिलता है। ये उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो क्रिएटिव फील्ड में हैं।

5.आत्म संतुष्टि (Self-awareness and Fulfillment)

यह माइक्रो रिटायरमेंट का बड़ा फायदा हो सकता है कि आप खुद के साथ समय बिता कर ये जानने में कामयाब हो सकते हैं कि आप असल में क्या चाहते हैं। आपकी पसंद और नापसंद क्या है? कई बार समाज या परिवार के दबाव में हम ऐसा काम करते हैं जो हमें पसंद नहीं होता लेकिन हम अपनी जरूरतों के लिए उसे करते रहते हैं। ऐसे मौकों पर जब हम ब्रेक लेते हैं तो पता चलता है कि हम वाकई क्या चाहते हैं और फिर हम उस हिसाब से काम करते है जिससे हमको संतुष्टि मिलती है।

क्या है माइक्रो रिटायरमेंट का सही तरीका (Right way of micro retirement)

निकिता कहती हैं कि अगर आप माइक्रो रिटायरमेंट को अपनाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह तय करें कि आपके लिए सबसे अच्छा ब्रेक क्या होगा। क्या आप ट्रेवल करना चाहते हैं, क्या आप एक नई स्किल सीखना चाहते हैं या फिर आपको बस घर पर रहकर आराम करना पसंद है? एक बार यह तय कर लें, तो फिर उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
बस आपको ध्यान ये रखना है कि आपके पसंद का काम क्या है और जब भी आप ब्रेक लें, अपने पसंदीदा काम करें और फिर देखिए कि जब आप ब्रेक से वापस लौटेंगे तो आपका काम में और ज्यादा मन लगेगा और आप तरो-ताज़ा महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें-क्राॅस लेटरल एक्सरसाइज बढ़ाती हैं ब्रेन और बॉडी का संतुलन, दिमाग के काम करते हैं तो जरूर करें वर्कआउट में शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख