scorecardresearch

क्या मेनोपॉज बन सकता है डिप्रेशन का कारण? जानिए इसके लक्षणों के बारे में

रजोनिवृत्ति जैसा एक बड़ा जीवन परिवर्तन, महिला के भावनात्मक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर सकता है। यहां तक ​​कि अवसाद का कारण भी बन सकता है। अधिक जानने के लिए पढ़ें।
Updated On: 27 Oct 2023, 05:54 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
menopause ka karan
मेनोपॉज के दौरान अपना ख्याल रखें। चित्र : शटर स्टॉक

रजोनिवृत्ति (Menopause) वह समय है जो आपके मासिक धर्म के अंत का प्रतीक है। यह तब होता है जब आपको 12 महीने तक पीरियड्स नहीं आते हैं। यह आमतौर पर 40 के दशक के मध्य से 50 के दशक के मध्य तक होता है। रजोनिवृत्ति महिलाओं के लिए आसान नहीं है और यह अक्सर हार्मोनल परिवर्तन का कारण बनती है। हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में बदलाव के कारण महिलाओं में बहुत सारे शारीरिक और भावनात्मक परिवर्तन देखे जाते हैं।

एक महिला को पेरिमेनोपॉज़ (perimenopause) के दौरान अपने भावनात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पीरियड्स के दौरान किसी भी बड़े परिवर्तन से अवसाद हो सकता है।

मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा के वरिष्ठ सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ तनवीर औजला, कहते हैं – “ऐसा देखा गया है कि बड़े जीवन परिवर्तन अवसाद का कारण बन सकते हैं। जैसे कि बच्चों का घर छोड़ना, तलाक, आदि। साथ ही, यह रजोनिवृत्ति के बाद भी हो सकता है। इस समय, महिलाओं को हॉट फ्लैश के कारण रातों की नींद हराम हो सकती है और योनि के सूखेपन के कारण सेक्स लाइफ पर असर पड़ सकता है। कुल मिलाकर आपके यौन जीवन में बाधा उत्पन्न हो सकती है।”

मेनोपॉज अवसाद का कारण भी बन सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

अध्ययन बताते हैं कि रजोनिवृत्ति के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण से मूड में बदलाव और हॉट फ्लैश जैसे लक्षणों के बिगड़ने की संभावना अधिक होती है। इसलिए जीवन के इस चरण के दौरान जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

अनुशासित दिनचर्या की कमी या धूम्रपान जैसी आदतें कुछ महिलाओं के लिए पेरिमेनोपॉज को मुश्किल बना सकती हैं। अनहेल्दी आदतों के कारण उन्हें प्रतिकूल लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

डॉ औजला कहते हैं – “न केवल आपका दृष्टिकोण बल्कि आपकी जीवनशैली भी रजोनिवृत्ति के लक्षणों को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उदाहरण के लिए, धूम्रपान और कसरत की कमी हॉट फ्लैश से जुड़ी हैं। यह किसी भी उम्र में अवसाद के बढ़ते जोखिम से भी जुड़ा हुआ है। मेनोपॉज के अन्य सामान्य प्रभाव हैं मूड स्विंग, गुस्सा आना, चिड़चिड़ापन या आसानी से परेशान होना।”

कैसे पता चलेगा कि यह डिप्रेशन है

केवल तनावग्रस्त होने या मूड स्विंग और डिप्रेशन के बीच अंतर करना महत्वपूर्ण है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

डॉ औजला कहते हैं – “मेजर डिप्रेशन एक ऐसी स्थिति है जो मस्तिष्क में रासायनिक असंतुलन के कारण होती है। यह ज्यादातर समय उदास मनोदशा से चिह्नित होती है। साथ ही, सामान्य गतिविधियों और रिश्तों में रुचि न रहना। पेरिमेनोपॉज़ के दौरान उतार-चढ़ाव वाले हार्मोन इस असंतुलन से जुड़े हो सकते हैं।”

menopause aapke maansik swasthya ko prabhavit kar sakti hai
मेनोपॉज आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

मेजर डिप्रेशन के लक्षण

यदि आप कम से कम दो सप्ताह से हर दिन इनमें से कुछ लक्षणों का अनुभव कर रही हैं, तो आप क्लीनिकल डिप्रेशन का अनुभव कर सकती हैं। ऐसे में आपको एक डॉक्टर से मिलना चाहिए।

किसी भी गतिविधि को करने में कम रुचि

निराशा की भावना या हर समय लो महसूस करना

अनिद्रा

एकाग्रता की कमी, निर्णय लेने में असमर्थता

बेचैनी या सुस्ती महसूस होना

मृत्यु या आत्महत्या के आवर्ती विचार

भूख में परिवर्तन

असफल होने का अहसास

यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं और यदि आप लो फील कर रही हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें ; पीरियड मिस होने का मतलब सिर्फ प्रेगनेंसी नहीं, ये 6 भी हो सकते हैं कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख