Melatonin for sleep : क्या गहरी नींद में मदद कर सकते हैं मेलाटोनिन सप्लीमेंट? एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब

नींद की समस्या होने पर हमारी दिनचर्या प्रभावित हो जाती है। साउंड स्लीप नहीं होने पर कुछ लोग मेलाटोनिन सप्लीमेंट लेते हैं। क्या है यह मेलाटोनिन और यह कैसे नींद लेन में मदद करता है?
melatonin sound sleep ke liye jaroori hai.
मेलाटोनिन न केवल नींद लाने बल्कि साउंड स्लीप में भी मदद करता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 5 Nov 2023, 06:30 pm IST
  • 125

इन दिनों नींद नहीं आने की समस्या आम है। ऑफिस प्रेशर और घर-परिवार की समस्याओं ने हमारी नींद छीन ली है। नींद लाने के लिए लोग तरह-तरह के ऊपाय करने लगे हैं। इन दिनों सप्लीमेंट के रूप में मेलाटोनिन लेने का चलन तेजी से बढ़ा है। मेलाटोनिन न केवल नींद लाने बल्कि साउंड स्लीप में भी मदद करता है। यदि आपको भी नींद की समस्या है। आप नींद के लिए मेलाटोनिन लेने पर विचार कर रही हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि मेलाटोनिन क्या है और यह कैसे काम करता (Melatonin for sleep) है।

क्या है मेलाटोनिन (What is melatonin)

गुरुग्राम के उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. शुचिन बजाज बताते हैं ‘शरीर स्वाभाविक रूप से मेलाटोनिन का उत्पादन करता है। यह आपको सोने के लिए मजबूर नहीं करता है। जैसे ही शाम होती है, शरीर में मेलाटोनिन का स्तर बढ़ जाता है। यह व्यक्ति को शांत कर देता है, जो नींद के लिए जरूरी है । ज्यादातर लोगों का शरीर नींद के लिए पर्याप्त मेलाटोनिन का उत्पादन स्वयं करता है। किन्हीं कारणों से यदि आप सो नहीं पा रही हैं या अनिद्रा का अनुभव कर रही हैं, तो आप मेलेटोनिन सप्लीमेंट लेकर उसका प्रभाव देख सकती हैं। मेलाटोनिन के कारण ही व्यक्ति जल्दी बिस्तर पर जाते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं। ध्यान रखें कि कभी भी बिना विशेषज्ञ की सलाह के मेलेटोनिन सप्लीमेंट नहीं लें।’

कैसे बढ़ाएं प्रोडक्शन (How to increase Melatonin production)

डॉ. शुचिन बजाज बताते हैं, सोने से लगभग दो घंटे पहले मेलाटोनिन का स्तर बढ़ जाता है। सोने से पहले रोशनी कम करके इसके लिए अनुकूल परिस्थिति बनानी जरूरी है। इसके बाद ही यह अच्छी तरह अपना काम कर सकेगा। कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट का उपयोग बंद कर दें। इन उपकरणों से निकलने वाली नीली और हरी रोशनी मेलाटोनिन के प्रभाव को बेअसर कर सकती है।

sone se 2 ghante pehle hota hai melatonin ka secretion.
सोने से लगभग दो घंटे पहले मेलाटोनिन का स्तर बढ़ जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

यदि आप टेलीविजन देखती हैं, तो स्क्रीन से कम से कम छह फीट की दूरी पर आपको होना चाहिए। शाइनी ओवरहेड लाइटें बंद कर दें। सुबह और दोपहर के दौरान दिन के उजाले में रहने से सही समय पर नींद के लिए मेलाटोनिन का उत्पादन (Melatonin for sleep) करने में मदद मिल सकती है। बाहर टहलें या धूप वाली खिड़की के पास बैठें।

सावधानी से सप्लीमेंट का उपयोग (precautions for melatonin supplement)

डॉ. शुचिन बजाज के अनुसार कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करें। आपकी जरूरत के आधार पर इसकी मात्रा तय की जाती है। मेलाटोनिन सप्लीमेंट का उपयोग हमेशा सावधानीपूर्वक करें। सोने से दो घंटे पहले 1 – 3 मिलीग्राम लिया जा सकता है। सोने से दो घंटे पहले मेलाटोनिन लेने का प्रयास (Melatonin for sleep) करें। सोने-जागने का सही शेड्यूल बनाएं

दिन में प्राकृतिक रोशनी का सेवन जरूर करें। यदि एक या दो सप्ताह तक लेने के बावजूद नींद के लिए मेलाटोनिन काम नहीं कर रही है, तो इसका उपयोग बंद कर दें। यदि नींद की समस्या बनी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें। इसे एक से दो महीने तक रात में लेना सुरक्षित है

melatonin supplement lene se pehle doctor se baat karen.
कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के मेलाटोनिन सप्लीमेंट का सेवन नहीं करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

कब नहीं लें (when to avoid melatonin)

यदि हाई ब्लड शुगर या हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं, तो मेलाटोनिन सप्लीमेंट नहीं लें। मेलाटोनिन सप्लीमेंट ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है। कुछ हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने वाले लोगों में यह ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ा देती है। यदि आप प्रेगनेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं या कोई ऑटोइम्यून डिजीज है, तो इसका प्रयोग (Melatonin for sleep) नहीं करें। सीजर या डिप्रेशन की स्थिति में भी मेलाटोनिन का उपयोग नहीं करें।

यह भी पढ़ें :- मेंटली स्ट्रॉन्ग होना है, तो डेली डाइट में शामिल करें 1 मुट्ठी नट्स, जानिए कौन से नट्स हाेंगे ज्यादा फायदेमंद

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख