कल्पना कीजिए कि आपने अपने पार्टनर को अपने किसी बात या काम से परेशान किया है और वे आपसे नाराज हैं। आप उम्मीद करती हैं कि वे आप पर चिल्लाएं, बताएं कि आपने उन्हें कैसे हर्ट किया या आपसे लड़ाई और बहस की, लेकिन ऐसा करने के बजाय वे आपसे बात करना या आपकी ओर देखना बंद कर देते हैं। वे आपको इमोशनल टॉर्चर देते हैं। खामोशी या पार्टनर की चुप्पी से आपको दुख पहुंचता है क्योंकि हर कोई चाहता है कि किसी बात के बुरा लगने पर उसका पार्टनर खुल के अपनी बात कहे।
सज़ा के तौर पर दिए जाने वाले साइलेंट ट्रीटमेंट में साथी कम्यूनिकेशन के रास्ते उसके लिए भी बंद कर देता है, जो बात करना चाहता है। सजा देने वाला व्यक्ति किसी तरह की बातचीत नहीं करता, बल्कि कोई इलेक्ट्रॉनिक कॉन्टेक्ट भी नहीं रखता है। यहां तक कि वह आपके साथ नज़रें तक नहीं मिलाता। यह इग्नोर किया जाना अपमानजनक है और आपके रिश्ते को किसी भी और दुर्व्यवहार की तरह नुकसान पहुंचाता है।
यदि आपके साथ साइलेंट ट्रीटमेंट किया जाए तो यह आपको कितना अकेलापन महसूस करा सकता है यह समझा जा सकता है और अगर आपने यह किसी और के साथ किया है, तो आपने दूसरे व्यक्ति को भी वही बात महसूस कराई है। न तो यह एक हेल्दी स्थिति है और न ही भावना।
आम तौर पर लोग यह मानते हैं कि जब वे किसी से नाराज़ हो जाते हैं, तो उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने और अपनी फ्रस्टेशन निकालने के बजाय, वे उन्हें साइलेंट ट्रीटमेंट देकर अपने रिश्ते को टॉक्सिक होने से रोक रहे होते हैं। पर यह सच्चाई से और दूर नहीं हो सकता। मौन व्यवहार उतना ही अपमानजनक है जितना किसी पर अपशब्द कहना या मुंह पर थप्पड़ मारना, कुछ का मानना है कि यह और भी बुरा है।
डॉ. जेन एंडर्स जो कि एक मनोवैज्ञानिक हैं, ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि पार्टनर से हुई लड़ाई या अप्रिय बात के बदले में प्रतिक्रया न देकर चुप्पी साध लेना कितना और कैसे एक अपमानजनक तरीका है। इसमें व्यक्ति अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करने में असमर्थ रहता है। वह उन स्थितियों से निपट नहीं सकता, जहां बात करने की ज़रुरत थी और संवाद की कमी के कारण समाधान संभव नहीं हो सका।
ऐसे में अगर पार्टनर से कोई ग़लती हो भी जाए, तो यह ज़रूरी है कि मामले का समाधान परिपक्व तरीके से बातचीत के जरिए हो। न कि साइलेंट ट्रीटमेंट जैसी बातों से। एंडर्स यह भी बताते हैं कि साइलेंट ट्रीटमेंट से दूसरे पक्ष को इतनी तकलीफ क्यों होती है:
अध्ययनों से पता चलता है कि अनदेखा किया जाना शारीरिक दर्द के समान ही मस्तिष्क को सक्रिय करता है। इसके कारण मन को उतनी ही चोट पहुंचती है जितनी शारीरिक चोट लगने पर । यह किसी को तकलीफ देने का एक ऐसा तरीका है जिसके ज़ख्म आपके रिश्ते में चुपके से सेंध लगा सकते हैं। क्योंकि एक-दूसरे के लिए फ्रस्टेशन जो गुस्से में अनजाने ही निकल जाती है, अन्दर रह कर जमा होती रहती है।
मनुष्य अकेले रहने के लिए नहीं बना हैं। संबंध बनाने और दूसरों के साथ जुड़ने के लिए यह सबसे ज़रूरी-प्राथमिक आवश्यकता है। लेकिन जब कोई प्रिय व्यक्ति आपसे संवाद करना बंद कर देता है, तो यह डिटैचमेंट को जन्म देता है। जिससे आप लगातार निराशा और चिंता की स्थिति में घिर जाती हैं।
जिस व्यक्ति ने आपको चोट पहुंचाई है, उससे ब्रेक लेना सामान्य बात है। लेकिन उसे साइलेंट ट्रीटमेंट देना निश्चित रूप से न तो मी स्पेस देना है, न रिश्ते में सांस लेने की जगह देना। यह जानबूझकर अपनी पार्टनर को तकलीफ देने और मानसिक रूप से चोट पहुंचाने का तरीका है। किसी को इग्नोर करना इन्सल्ट करने जैसा है और फिर अगर बात पार्टनर की हो, तो यह निश्चित रूप से कहीं ज़्यादा बुरा है।
साइलेंट ट्रीटमेंट आपके पार्टनर की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम करता है और यह किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी बात नहीं है।
इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि साइलेंट ट्रीटमेंट देने के बजाय आप पार्टनर को एब्यूज करना या उसे फिजिकली चोट पहुंचाना शुरू कर दें। पर मौन का असर शरीर ही नहीं मन को भी चोटिल करता है, यह बात ध्यान में रहनी चाहिए। बेहतर है कि दोनों पार्टनर्स मैच्योरिटी दिखाएं और बातचीत करके अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और अपने बीच के संघर्षों को सुलझाने की कोशिश करें। कहते हैं न ‘अ कॉफ़ी कैन क्रिएट अ मैजिक’ तो अगली बार चुप हो कर नहीं कॉफ़ी डेट पर अपने पार्टनर के साथ बातचीत करके मामले का हल निकालें।
यह भी पढ़ें:डायबिटीज है और आलू खाने की शौकीन हैं, तो जानिए इसे आहार में शामिल करने का सही तरीका
हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें