अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो आपको गैलेंटाइन डे हैशटैग (#Galentine’s Day) के बारे में जरूर पता होगा। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की तरह गैलेंटाइन डे (galentine’s Day) भी पूरी दूनिया में ट्रेंड कर रहा है। दोनों में फर्क बस इतना समझा जा सकता है कि वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ मनाया जाता है, तो वही गैलेंटाइन डे को आप अपने करीबियों और बेस्टीज के साथ मना सकती हैं। हालांकि बाजार ने इसे वैलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले मनाने की डेट तय की, पर जिनकी लाइफ में गर्ल्स बेस्टी हैं, वे इसे वैलेंटाइन्स के बाद तक सेलिब्रेट कर रहीं हैं।
साल के सबसे रोमेंटिक दिन को गर्ल्स फ्रेंडशिप (Girls friendship day) सेलिब्रेट करने का एक क्यूट सा रीजन ही मानें। वैसे तो दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए आपको किसी कारण की जरूरत नहीं। लेकिन जैसे प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए वैलेनटाइन डे को खास माना गया है, वैसे ही गर्ल्स फ्रेंडशिप और अपने करीबियों का साथ सेलिब्रेट करने के लिए गैलेंटाइन डे को खास माना गया है।
अब आपको लग रहा होगा कि गैलेंटाइन डे, तो फ्रेंडशिप डे से मिलती-जुलती टर्म है। लेकिन नहीं, यह आपके फ्रेंडशिप डे से थोड़ा ज्यादा स्पेशल हो सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं, क्यों इतना खास है गैलेंटाइन डे।
कुछ समय से ट्रेंड्स में आए गैलेंटाइन डे को हर साल 13 फरवरी को गर्ल्स फ्रेंडशिप के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।
मेरियम-वेबस्टर डिक्शनरी के मुताबिक “गैलेंटाइन डे” को महिलाएं अपनी महिला मित्रों के साथ दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए मनाती हैं। यह टर्म पार्क एंड रिशेशन नामक एक टेलीविजन सीरीज से ट्रेंड में आयी हैं। जिसमें इस सीरीज की लीड एक्ट्रेस ने गैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया था।
नेशनल टुडे के एक लेख के मुताबिक गैलेंटाइन डे वाशिंगटन में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध माना गया है।
हर किसी की जिंदगी में उसकी मां और बहन सबसे जरूरी हिस्सा होती हैं। जिनके सामने वह खुलकर अपने दिल की बात रख सकती है। कई लोगों के लिए उनकी फीमेल बेस्टी भी लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा हो सकती है। जो उन्हें परिवार की तरह ही समझती है।
यह दिन हर लड़की के लिए इसलिए खास है। क्योंकि इसे अपनी लाइफ की सभी स्पेशल फीमेल्स के साथ सेलिब्रेट करते हैं। उन्हें लाइफ का जरूरी हिस्सा होने के लिए शुक्रिया कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – PDA: केवल शरीरिक ही नहीं भावनात्मक भी हो सकता है पब्लिक डिस्पले आफ अफेक्शन, जाने यह कितना उचित है
वैसे तो अपने करीबियों को प्यार और केयर करने के लिए कोई खास तरीका नहीं है। लेकिन अपने करीबियों को और भी स्पेशल फील कराने में ये टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं –
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंआप सेम आउटफिट स्टाइल करके इसे और भी स्पेशल बना सकती हैं। ये थीम आपमें बराबरी होने और एक-दूसरे की कम्पनी एंजॉय करने का रीजन हो सकता है।
आप अपने गर्ल्स गेंग के साथ कोई आउटिंग प्लान कर सकती हैं। जो आपके लिए सभी तरह के स्ट्रेस से रिलैक्स करने का एक बेहतर समाधान हो सकता है।
साथ में पार्टी प्लान करना कूल ऑप्शन है, लेकिन अगर आप अपने करीबियों के लिए कोई सरप्राइज प्लान करती हैं। तो यह उनके लिए ज्यादा स्पेशल हो सकता है।
आप उनके लिए कोई सरप्राइज शॉपिंग या ब्रंच प्लान कर सकती हैं। यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आप अपनी गर्ल्स गेंग के लिए घर पर छोटी सी पार्टी भी प्लान कर सकती हैं। जिसमें आप कुकिंग या डिआइवाई जैसी एक्टिविटीज एंजॉय कर सकती हैं।
यह भी पढ़े – बीती बातों को भूलकर एक्स के साथ दोबारा रिश्ते में आना चाहती हैं? तो इन बातों को जरूर याद रखें