scorecardresearch

इमोशनल हेल्थ बूस्ट करता है किसी के प्यार में होना, जानिए कैसे पैदा होती हैं इस तरह की भावनाएं

किसी ख़ास व्यक्ति को देखकर हम आकर्षित हो जाते हैं। उससे प्यार करने लग जाते हैं। शोध और विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके पीछे हॉर्मोन और शरीर की गंध भी जिम्मेदार हो सकती है। इस आलेख में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Updated On: 8 Jan 2024, 12:29 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr.Samant Darshi
मेडिकली रिव्यूड
chemical prakriya hai love aur attraction
जब हम ओपोजिट सेक्स के व्यक्ति को देखते हैं, तो शरीर में हाई लेवल डोपामाइन और नॉरपेनेफ्रिन हार्मोन जारी होते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

प्रेम का महीना फरवरी नजदीक है। इसलिए किसी व्यक्ति के प्रति प्रेम और आकर्षण लाजिमी है। शोध बताते हैं कि प्रेम और आकर्षण के पीछे पूरी तरह विज्ञान काम करता है। यह तनाव मुक्त करता है। यह मेन्टल हेल्थ के साथ-साथ फिजिकल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। यह हम सभी के लिए जानना जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के प्रति आकर्षण किस तरह (cause of attraction and love ) होता है। इसमें मस्तिष्क का कौन सा भाग अधिक कार्य करता है?

क्यों होता है आकर्षण (cause of attraction and love)

अलग सेक्स के प्रति आकर्षण पूरी तरह एक केमिकल प्रक्रिया है। जब हम ओपोजिट सेक्स के व्यक्ति को देखते हैं, तो शरीर में हाई लेवल डोपामाइन और नॉरपेनेफ्रिन हार्मोन जारी होते हैं। यह केमिकल हमें एनर्जेटिक, हैप्पी और उत्साहपूर्ण बनाता है। इससे भूख और नींद भी कम हो जाती है। इसका सीधा सा मतलब है कि जब आप वास्तव में आकर्षण या प्यार में होती हैं, तो आप खा नहीं सकती हैं और सो नहीं सकती हैं।

मस्तिष्क का कौन सा भाग होता है प्रभावित (Attraction and love in brain)

जब आप प्यार और किसी के प्रति आकर्षण में होती हैं, तो सबसे अधिक आपके इमोशनल हेल्थ को फायदा पहुंचता है। आप स्ट्रेस फ्री महसूस करती हैं। आकर्षण या प्यार मस्तिष्क के लिम्बिक सिस्टम से प्रेरित होता है। मस्तिष्क का यह भाग भूख जैसे जरूरी कार्यों को करने के लिए जिम्मेदार होता है।

जिसके प्रति हम आकर्षण में होते हैं, मस्तिष्क का एक हिस्सा हाइपोथैलेमस डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर की सीक्रेशन को प्रेरित करता है। इससे प्यार की संवेदनाएं पैदा होती हैं। लिम्बिक सिस्टम के कारण सेक्सुअल या रोमांटिक चाहत मस्तिष्क के प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स के विचारों पर हावी हो जाती है।

कल्चरल और बायोलॉजिकल भी हो सकते हैं कारण (Cultural and biological cause of love and attraction)

सबसे पहले हम उन लोगों की ओर आकर्षित होते हैं जो हमारे जैसे होते हैं। हम आम तौर पर उन लोगों के प्रति आकर्षित होते हैं जो हमें प्रियजनों की याद दिलाते हैं। पेरेंट्स, दोस्त या अन्य लोग। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ जर्नल के अध्ययन बताते हैं कि हम उन लोगों के प्रति कम आकर्षित हो सकते हैं, जो व्यक्तित्व गुणों के मामले में हमसे काफी अलग होते हैं। हम उन लोगों के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं, जो हमारे गुणों या स्वभाव से अधिक मेल खाते हैं।

love aur attraction ke pichhe cultural wajah ho sakti hai.
हम उन लोगों के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं, जो हमारे गुणों या स्वभाव से अधिक मेल खाते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

शरीर की गंध भी कर सकती है आकर्षित (Body odor can cause attraction)

सेक्सुअल हेल्थ जर्नल के अनुसार, एक अन्य कारक गंध भी आकर्षण का कारण बन सकता है। इसके लिए फेरोमोन हॉर्मोन जिम्मेदार हो सकता है। यदि पहली नजर में प्यार होता है, तो उसके कुछ हद तक शरीर की गंध भी जिम्मेदार हो सकती है।

डिओडोरेंट्स, इत्र और शारीरिक गंध जैसे कारक आकर्षण में भूमिका निभा सकते हैं। अध्ययन से संकेत मिलता है कि महिलाएं उन पुरुषों द्वारा आकर्षित हो सकती हैं, जिनकी गंध उनके जैसी ही होती थी। एक अन्य स्टडी में यह बात भी सामने आई कि महिलाएं उन पुरुषों की ओर आकर्षित होती थीं, जिनका पसीना उनके पिता के पसीने के समान होता था।ईस्टर्न कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी की स्टडी बताती है कि भले ही हममें से कई लोग इसे स्वीकार नहीं करना चाहते, लेकिन अच्छा दिखना आकर्षण को प्रभावित करने वाला सबसे मजबूत कारक है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

आकर्षण और प्यार में होने के फायदे (Benefits of attraction and love)

शारीरिक आकर्षण जरूरी है, क्योंकि यह अधिक शारीरिक अंतरंगता और जुड़ाव पैदा करता है। इससे पार्टनर को एक-दूसरे के साथ अधिक बंधा हुआ और जुड़ा हुआ महसूस करने में मदद मिलती है। यह सच है कि हेल्दी रिलेशन केवल फिजिकल अट्रैक्शन पर आधारित नहीं होने चाहिए।

kaise nikle one sided love se bahar
शारीरिक आकर्षण जरूरी है, क्योंकि यह अधिक शारीरिक अंतरंगता और जुड़ाव पैदा करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

खुशी की भावना को बढ़ाता है (increasing sense of belonging and happiness)

प्यार में पड़ना, शादी करना और हेल्दी रिलेशन और दोस्ती बनाए रखना पुरुषों और महिलाओं दोनों में अलगाव और अवसाद की भावनाओं को कम करने के साथ-साथ अपनेपन और खुशी की भावना को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें :- मेंटल और फिजिकल वेलनेस के लिए हमेशा काम करते हैं ये 3 उपाय, कोई भी ले सकता है इनका लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख