लॉग इन

Workplace Tips : बिना लाउड हुए जानिए कैसे रखनी है आत्मविश्वास के साथ अपनी बात 

संवाद एक कला है। यहां आपके शब्द भंडार से ज्यादा कभी-कभी आपकी ध्वनि बात को अच्छा या खराब बना सकती है। खासतौर पर जब आप ऑफिस में हों। 
नई स्किल सीखना है दिमाग के लिए जरूरी। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 22 Jun 2022, 19:30 pm IST
ऐप खोलें

मनुष्य के रूप में हम दिन भर में कई तरह की भावनाओं से गुजरते हैं। ऐसी ही भावनाओं के वशीभूत हम कभी-कभी इतने लाउड हो जाते हैं, कि अपना आपा खो बैठते हैं। और ये वर्कप्लेस एथिक्स के खिलाफ है। जब आप एक टीम में शामिल होते हैं, तब आपको अपने काम के साथ-साथ टीम के साथ समन्वय बनाना और अपनी बात बेहतर तरीके से रखना भी आना चाहिए। अगर आप भी ऐसी स्थिति में आक्रामक और असभ्य हो जाती हैं, तो यहां कुछ वर्कप्लेस टिप्स दिए गए हैं। ताकि आप बिना आपा खोए आत्मविश्वासपूर्ण (How to speak confidently) तरीके से अपनी बात रख पाएं। 

हेल्थ शॉट्स ने एक प्रेरक वक्ता, रेडियो होस्ट और निर्माता देविना कौर से बात की, जिन्होंने हमारे शब्दों को बेहतर ढंग से रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके सूचीबद्ध किए, खासकर जब हम काम पर हों।

जानिए आप कैसे बिना आउट ऑफ कंट्रोल हुए अपनी बात रख सकती हैं 

1. जरूरत को जानें और समझें

जब आप स्वयं को जानने का प्रयास करते हैं, तो आप अपने विचारों और भावों में स्पष्टता का अनुभव करेंगे। यह आवश्यक है कि आप उदार हों, लेकिन अपनी आवश्यकताओं के प्रति दृढ़ रहें। ताकि काम पर रहते हुए भी अपनी और अपनी आवश्यकताओं को व्यक्त करना आसान हो जाए।

2. भावनाओं पर नियंत्रण

आक्रामक विचारों के साथ अपने ही संघर्ष को याद करते हुए कौर कहती हैं, “अपनी युवावस्था के दौरान, मैं काम की धीमी गति से बहुत अधीर हो जाती थी। आज भी, ऐसे समय में, मैं एक तरकीब का उपयोग करती हूं कि एक से दस तक गिनना शुरू कर दूं। यह मुझे शांत होने और आक्रामकता के बिना खुद को बेहतर ढंग से व्यक्त करने की अनुमति देता है। ”

3. सहानुभूति का अभ्यास करें

यह स्वीकार करने और सीखने के लिए समय निकालें कि हर कोई अलग है, लोग अलग तरह से समझते हैं और काम करते हैं और सबसे अच्छा तरीका है सहानुभूति दिखाना और हर स्थिति के अनुकूल होना सीखना। 

दूसरों की स्थितियों के लिए सहानुभूति का अभ्यास करें और उन्हें बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करें। इस तरह आप बिना आक्रामकता के अपनी जरूरतों को व्यक्त करने के लिए एक सुरक्षित और बेहतर समूह बना पाएंगी।

4. खुद का सम्मान करें

कौर आगे कहती हैं, “हमें हमेशा खुद का सम्मान करना चाहिए और दूसरों से अपमान का विरोध करना चाहिए।

ऑफिस में आत्मसम्मान का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। चित्र:शटरस्टॉक

अगर आपको लगता है कि आपकी सीमाओं का उल्लंघन किया गया है या भावनात्मक या मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया है, तो आपको पता होना चाहिए कि आपके पास दूर जाने का विकल्प है। आक्रामक होने के बजाय, बस अपना साहस जुटाएं और अपमानजनक माहौल से दूर चले जाएं।” 

5. अपने आप पर भरोसा करें

अपने अंतर्ज्ञान को सुनने का अभ्यास करें क्योंकि यह आपको सुरक्षित रखने की क्षमता रखता है। आप पर गुस्सा तभी सवार होता है, जब आप अपनी भावनाओं को संतुलित नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में अपने दिमाग को आराम दें और पूछें कि इस समय आपको क्या चाहिए। आप हमेशा इस मुद्दे पर वापस आ सकते हैं और आप अपनी आक्रामकता से खुद को और दूसरों को चोट पहुंचाने से बच जाएंगी।

ये 5 शानदार कदम हैं, जिन्हें आप अपने कार्यस्थल पर तब इस्तेमाल कर सकती हैं, जब आप आक्रामक या संवाद में असभ्य हो रहीं हों। गुस्से काे कंट्रोल करें, क्योंकि ये औरों से पहले आपको नुकसान पहुंचाता है। 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यहां पढ़ें :-हमेशा बिज़ी रहने वाली महिलाओं के लिए है सनसेट योगा, तनावमुक्त होने के लिए करें इनका अभ्यास 

 

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख