scorecardresearch

सारी रात जागता रहता है दिमाग? तो जानिए अच्छी नींद के लिए कैसे करना है ओवर एक्टिव ब्रेन को कंट्रोल

रात को दिमाग के एक्टिव रहने से आपकी नींद की गुणवत्ता पर बेहद नकारात्मक असर पड़ता है, और आप देर से सोती हैं। वहीं नींद की कमी तमाम अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है।
Published On: 22 Aug 2024, 06:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे How to control overactive brain at night
अच्छी नींद के लिए दिमाग को किसी तरह शांत किया जा सकता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

जब आप अपने कमरे की लाइट बंद कर देती हैं, अपने फोन को साइलेंट मोड पर डाल देती हैं, और आपके कमरे में चारों तरफ शांति होती है। इसके बावजूद आपको नींद नहीं आती, क्योंकि इस दौरान आपके दिमाग में तमाम तरह की चीजें चल रही होती हैं, जैसे कि पास्ट की बातें, या अगले दिन क्या और कैसे करना है आदि। इसके कारण आपकी नींद की गुणवत्ता पर बेहद नकारात्मक असर पड़ता है, और आप देर से सोती हैं। वहीं नींद की कमी तमाम अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है।

इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं, जिनका पता लगाना जरूरी है, ताकि आप इन पर पूरी तरह से नियंत्रण पा सकें। फॉर्टिस हेल्थकेयर की मेंटल हेल्थ और बिहेवियर साइंस डिपार्टमेंट की हेड कामना छिब्बर ने रात को सोते समय दिमाग में चलने वाले थॉट के कारण, प्रभाव और इनसे उबरने के कुछ उपाय भी बताए हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से (How to control overactive brain at night)।

आखिर क्यों रात को सोते हुए दिमाग में थॉट्स आते रहते हैं (Why your brain overactive at night?)

यदि बेड पर जाते ही आपके दिमाग में रात को तरह-तरह के विचार आना शुरू हो जाते हैं और इनकी वजह से आपको नींद नहीं आती है, तो इसका एक सबसे बड़ा कारण है स्ट्रेस और एंग्जाइटी। जब आप तनाव में होती हैं, तो जैसे ही आपकी बॉडी बेड पर आती है और शांत होती है आपके शरीर में स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होते हैं।

active brain
स्क्रीन का इस्तेमाल करने से मेलाटोनिन का प्रोडक्शन काम हो जाता है, जिसकी वजह से आपको नींद नहीं आती। चित्र : अडॉबीस्टॉक

जिस वजह से आपके मन में तमाम तरह के नेगेटिव थॉट्स आ सकते हैं। ये हार्मोंस आपके ब्रेन को इतना ज्यादा व्यस्त कर देते हैं कि आप सोना भूल जाती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो जानिए कैसे किया जा सकता है इसे कंट्रोल।

क्यों रात में भी सो नहीं पाता दिमाग (Why does your brain feel restless at night?)

1 बिस्तर पर गैजेट्स का इस्तेमाल

बेड पर आने के बाद मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य चीजों का इस्तेमाल करना और इन पर अलग-अलग प्रकार के वीडियो देखना या फिर गेम्स खेलने से आपके दिमाग में वही सारी बातें रिपीट होती रहती हैं। खासकर जब आप सोने की कोशिश करती हैं, तो यह अधिक फ्रिक्वेंट हो सकते हैं। स्क्रीन का इस्तेमाल करने से मेलाटोनिन का प्रोडक्शन काम हो जाता है, जिसकी वजह से आपको नींद नहीं आती।

2 तनाव और एंग्जाइटी

यदि आप किसी बात से चिंतित हैं, या हाल ही में आपके साथ किसी प्रकार की घटना घटी है, तो ऐसे में आपके दिमाग में नकारात्मक चीजें घूमती रहती है। वहीं यह सकारात्मक भी हो सकते हैं। बहुत से लोग जब एक्साइटेड होते हैं, तो उनके दिमाग में लगातार वहीं सारी बातें आती रहती हैं, खासकर रात को सोने से पहले।

3 खराब स्लीप एनवायरमेंट

आपका कमरा या फिर आप जहां कहीं भी सो रही हैं, वहां का स्लीप एनवायरमेंट यदि कंफर्टेबल नहीं होता है, तब भी दिमाग में तमाम तरह की बातें आती हैं। क्योंकि उस दौरान आपकी बॉडी को नींद चाहिए होता है और आपका दिमाग आपके कमरे में मौजूद लाइटिंग, आवाज, गंदगी, ठंड या गर्मी आदि की प्रति अट्रैक्ट हो रहा होता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
Jaanein need ki samasya kaise karein dur
क्वालिटी स्लीप न मिलने से शरीर में मोटापा, डायबिटीज़, हृदय रोग और डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4 हार्मोनल असंतुलन

कई बार हॉर्मोन्स में उतार चढाव आने से व्यक्ति रात को अधिक सोचता है, जिसकी वजह से नींद नहीं आती।

क्या अच्छी नींद के लिए दिमाग को किसी तरह शांत किया जा सकता है? (How to stop racing your mind at night for better sleep)

1. अपनी मांसपेशियों को पूरी तरह से आराम दें

अपने शरीर से तनाव को दूर करें, इससे तनावपूर्ण विचारों पर काबू पाना आसान हो जायेगा। एक सपाट सतह पर लेटें और अपने शरीर को शिथिल होने दें। सांस लें और गहरी सांस छोड़ें। फिर, एक बार में अपने शरीर के एक हिस्से को स्ट्रेच करें। अपने पैर की उंगलियों से शुरू करें फिर एड़ियां उसके बाद आपके घुटने, जांघ, और पेट। अपने माथे को अंत में रखें। देखें कि आपका शरीर कितना आराम महसूस करता है और इसका आनंद लें!

यह भी पढ़ें :

2. सोने का एक रूटीन स्थापित करें

रोजाना एक निश्चित समय पर सोने की आदत डालें, और समय होते ही बीएड पर लेट जाएं। इससे आपको निर्धारित समय पर नींद आने लगेगा और आप विस्तार पर जाने के कुछ देर के बाद सो जाएगी। सोने से पहले एक शांत दिनचर्या विकसित करें, जैसे पढ़ना, ध्यान लगाना, या डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज।

Journaling
इससे आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. अपने विचारों को लिखें

जर्नलिंग आपके विचारों को संसाधित करने और आपके दिमाग को साफ़ करने में मदद कर सकती है। यदि सोने की तमाम कोशिशों के बाद भी नींद नहीं आ रही तो जो भी आपके दिमाग में चल रहा हो उसे कॉपी पर लिखें।

4. सोने से पहले स्क्रीन के संपर्क को सीमित करें

स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी मेलाटोनिन के उत्पादन को दबा सकती है, जिससे नींद आना मुश्किल हो जाता है। वहीं विज़ुअल चीजें आपकी दिमाग में घूमती रहती हैं। यदि आप एक घंटे पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद कर देती हैं, तो आपका दिमाग क्लियर रहता है और आपको परेशानी नहीं होती।

5. एक्सपर्ट से संपर्क करें

यदि आपके मन में लगातार विचार आते रहते हैं और वे आपके दैनिक दिनचर्या को प्रभावित कर रहे हैं, तो किसी मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें। लंबे समय तक नींद के प्रभावित होने से आपको अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख