scorecardresearch

इन 5 तरीकों से आपके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है ओवरथिंकिंग

ओवरथिंकिंग की समस्या सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिल रही है। यह एक ऐसी स्थित है, जो अंदर ही अंदर आपकी मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है और आपको इसका पता भी नहीं लगता।
Published On: 19 Nov 2023, 04:48 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
overthinking apke sharirik swasthy ke liye hanikarak hai
तनाव आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। चित्र शटरस्टॉक

ओवरथिंकिंग यानी कि किसी भी बात के बारे में अत्यधिक सोचना और उसे लेकर चिंतन करते रहने वाले व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तुलना में अधिक परेशान रहते हैं। वहीं ऐसे लोग खुद को मानसिक रूप से बीमार कर लेते हैं। पर ओवरथिंकिंग का प्रभाव केवल मानसिक स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको शारीरिक समस्याओं से भी ग्रसित कर सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर ओवरथिंकिंग शारीरिक परेशानियों का कारण कैसे बन सकती है? तो चिंता न करें, आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं।

शारीरिक स्वास्थ्य पर ओवरथिंकिंग के प्रभाव के बारे में जानने के लिए हेल्थ शॉर्ट्स ने सर गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली में सायकेट्री डिपार्मेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ आरती आनंद से बात की। मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट ने शारीरिक स्वास्थ्य पर ओवरथिंकिंग के प्रभाव के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में अधिक विस्तार से (Effect of overthinking on physical health)।

यहां जानें ओवरथिंकिंग के लक्षण

निर्णय लेने में कठिनाई
भावनात्मक अनुपस्थिति
उन्निद्रता
आक्रमण
क्रोध
अकेलापन
तनाव
बार बार किसी विचार को दोहराना
ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई

stress kam lein
जानें शारीरिक स्वास्थ्य पर ओवरथिंकिंग के प्रभाव। चित्र : शटरस्टॉक

जानें शारीरिक स्वास्थ्य पर ओवरथिंकिंग के प्रभाव (Effect of overthinking on physical health)

1. ज्यादा सोचने से हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है

यदि आप ओवरथिंकिंग करती हैं, या बार-बार किसी एक ही बात को सोचती रहती हैं, तो ऐसा करने से आपका मन अशांत हो जाता है। यह तनाव को आमंत्रित कर सकता है, जिससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में यह आपको स्ट्रोक या दिल के दौरे जैसी हृदय समस्याओं के प्रति संवेदनशील बना सकता है। उच्च तनाव का मतलब उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर, वहीं इस स्थिति में लोग धूम्रपान और शराब के सेवन जैसी अस्वास्थ्यकर आदतें भी अपना सकते हैं। इन सभी का सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट पेशेंट्स के लिए फायदेमंद हैं ये 6 तरह की चाय, जानिए ये कैसे काम करती हैं

2. ओवरथिंकिंग से नींद की कमी हो सकती है

क्या आप बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन आपके कभी न ख़त्म होने वाले विचार आपको जगाए रखते हैं? खैर, सोने में परेशानी का सामना करना ओवरथिंकिंग के सामान्य प्रभावों में से एक हैं। यदि आप ज़्यादा सोचती हैं, तो आप रात में अच्छी नींद नहीं ले पाती और अगली सुबह आपको सुस्ती, चिड़चिड़ापन और थकान महसूस होती है। नींद की कमी से आपके लिए काम पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है, उत्पादकता कम हो जाती है, आपको अधिक भूख लगती है जिससे वजन तेजी से बढ़ सकता है।

3. कुछ लोगों को भूख की कमी महसूस हो सकती है

ओवरथिंकिंग करने से कुछ लोगों में भूख की कमी महसूस हो सकती है। यह आपके मस्तिष्क को व्यस्त रखता है और मस्तिष्क तक यह संकेत नहीं जाने देता कि आपको भूख लगी है या खाने का समय हो गया है। डॉ. के अनुसार अगर आप ज़्यादा सोचने की वजह से तनावग्रस्त हैं, तो आप खाना नहीं खा पाते या कई बार ज़्यादा खाना शुरू कर देते हैं। दोनों आदतें आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
home remedies to detox intestine
डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी बनाए रखने के लिए किन पोषक तत्वों की हमारे शरीर को खास आवश्यकता होती है। चित्र: शटरस्टॉक

4. पाचन क्रिया पर पड़ता है नकारात्मक असर

ज़्यादा सोचने के कारण होने वाला तनाव आपके पाचन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है, क्योंकि इससे पेट में रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। ओवरथिंकिंग करने से तनाव के परिणामस्वरूप गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं जैसे इन्फ्लेमेटरी वावेल डिजीज (आईबीडी), या यहां तक ​​​​कि इरिटेबल वावेल सिंड्रोम (आईबीएस) की समस्या जो सकती है।

5. इम्यूनिटी पर पड़ता है नकारात्मक असर

ओवरथिंकिंग करने से तनाव बढ़ता है, और जब आप तनाव में होती हैं, तो शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। कॉर्टिसोल का बढ़ता स्तर इम्यूनिटी को कमजोर कर देता है, ऐसे में एलर्जी, संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: फेस स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ानी है, तो ट्राई करें ये 3 होममेड उबटन, हम बता रहे हैं बनाने का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख