scorecardresearch

क्या आपका सोशल बायोम हेल्दी है, इन सवालों का जवाब देकर खुद पता लगाएं

Updated on:2 April 2025, 07:05pm IST

सोशल बायोम सामाजिक संबंधों से बुना वो ताना बाना है, जिससे इमोशनल और मेंटल हेल्थ प्रभावित होती है। ऐसे में सोशल बायोम का मज़बूत होना आवश्यक है, जिसे कभी सोशल गैदरिंग, आउटिंग और बातचीत से हेल्दी बनाया जा सकता है।

Social circle kaise badhta hai
सोशल सर्कल बढ़ाने से व्यक्ति को कई नई चीजों की जानकारी मिलती है और अन्य लोगों से संपर्क बढ़ने लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

रोज़मर्रा के जीवन में कभी दोस्तों, कभी रिश्तेदारों तो कभी आस पड़ोस मे कई नए और पुराने लोगों से मुलाकात होती रहती है। ये सभी क्षण सोशल बायोम का हिस्सा माने जाते है, जिससे लोगों से हमारा संपर्क बढ़ने लगता है। दरअसल, सोशल यानि सामाजिक बायोम सामाजिक संबंधों को दर्शाता है, जिससे इमोशनल और मेंटल हेल्थ प्रभावित होती है। ऐसे में सोशल बायोम का मज़बूत होना आवश्यक है, जिसे कभी सोशल गैदरिंग, आउटिंग और बातचीत से हेल्दी बनाया जा सकता है। नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देकर पता लगाएं कि आपका सोशल बायोम (social biome) कितना हेल्दी है।

0 of 10

मैं अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखती हूँ और जब देखती हूँ तो नमस्ते कहने का प्रयास करती हूँ।

जब मैं अकेली होती हूँ, तब भी मैं अपने जीवन के महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ाव महसूस करती हूँ।

मैं समझ सकती हूँ कि कब मैंने बहुत ज़्यादा सामाजिक संपर्क किया है और मुझे अकेले रहने की ज़रूरत है।

मुझे किसी मित्र के साथ सार्थक आमने सामने बातचीत किए हुए काफ़ी समय हो गया है।

स्नेह व्यक्त करने का प्रयास करती हूँ, चाहे वह परिवार के सदस्यों को बताना हो कि मैं उनसे प्यार करती हूँ या सहकर्मियों की सच्ची तारीफ़ करना हो।

मुझे याद नहीं कि पिछली बार मैंने किसी अजनबी से कब बातचीत की थी।

जब मैं सार्वजनिक स्थानों पर होती हूँ, तो मुझे लोगों से बात करने में सहजता महसूस होती है।

नए लोगों से मिलना तनावपूर्ण होता है! ज़्यादातर बार, मुझे यह अच्छा नहीं लगता।

मैं सुनिश्चित करती हूँ कि मेरे कैलेंडर में नियमित रूप से दोस्तों के साथ लंच या डिनर हो।

मुझे लोगों से मिलने की योजना बनाने में कोई आपत्ति नहीं है।