scorecardresearch

क्या सेल्फ केयर करना स्वार्थी हो जाना है? हमने विशेषज्ञों से पूछा इस सवाल का जवाब

अपने लिए काम की सीमा निर्धारित करना, जो पसंद नहीं है उसे न कहना, लंच के लिए समय निकालना और वीकेंड पर अपने शौक पूरे करना असल में सेल्फ केयर है या स्वार्थी होना, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Published On: 9 Jul 2021, 07:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ये एक थोपी गई अवधारणा है। चित्र: शटरस्टॉक
ये एक थोपी गई अवधारणा है। चित्र: शटरस्टॉक

अगर किसी दिन आपको अधिक काम होता है, तो आप क्या करती हैं? अपनी केयर करना तो मानो भूल ही जाती हैं। आप काम अधिक करने लगती हैं और सोती कम हैं और खुद पर ज्यादा ध्यान भी नहीं देतीं। लेकिन इससे हम बहुत ज्यादा थक जाते हैं। अगर आप स्वयं के बारे में नहीं सोचेंगी तो कौन सोचेगा? अगर आप खुद पर ध्यान नहीं देंगी तो आप रिचार्ज नहीं हो सकेंगी।

फिर आपने जितना सोचा था उससे भी अधिक मुसीबतों में फंस कर रह जाएंगी। ऐसी ही परिस्थितियों से बचने के लिए सेल्फ केयर जरूरी हो जाती है। लेकिन कुछ लोग सेल्फ केयर को स्वार्थ समझ लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपको सेल्फ केयर करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए और यह क्या होती है। आइए जानते हैं।

एक्सपर्ट के अनुसार क्या है सेल्फ केयर

डॉक्टर पूजा माहौर, प्रोफेसर (जूनियर ग्रेड), क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ साइकियाट्री, केजीएमयू लखनऊ, का मानना है कि अगर आप शारीरिक या मानसिक किसी भी रूप से खुद को खुश रखने के लिए या खुद की सेहत को बढ़ाने के लिए प्रयास करती हैं, तो उसे सेल्फ केयर कहा जाता है। अगर हम खुद की सेहत को ही अपनी खुशी और प्राथमिकता का कारण बना लेंगे, तो हमें कभी भी दुखी नहीं होना पड़ेगा।”

अपने आप को खुश रखना आपकी जिम्‍मेदारी है। चित्र: शटरस्‍टॉक
अपने आप को खुश रखना आपकी जिम्‍मेदारी है। चित्र: शटरस्‍टॉक

सेल्फ केयर करने के लिए आप अपने रूटीन में एक्सरसाइज, और कुछ आनंददायक, मनोरंजक चीजें शामिल कर सकती हैं। अगर आप खुद की केयर करती हैं, तो आप हर चीज को अच्छे से हैंडल कर पाएंगी और आपकी जिंदगी (Life) भी संतुलित रहेगी। अगर आपको कोई यह सब चीजें करने के कारण स्वार्थी कहता है, तो बता दें कि खुद को प्राथमिकता पर रखना या खुद की केयर करना किसी भी तरह से स्वार्थ नहीं है।

यहां हैं 5 सेल्फ केयर टिप्स 

1 हेल्दी खाना खाएं

अगर आप खाना खाना छोड़ देती हैं, तो इससे आपके दिमाग और आपके शरीर को ऊर्जा (Fuel) यानी एनर्जी नहीं मिलेगी। वहीं जब आप खुद पर अत्याचार करती हैं, तो आप ओवरईटिंग करने लगती हैं।

दोनों ही स्थितियां गलत हैं। इसलिए अपने शरीर को और दिमाग को पूरी तरह से ऊर्जा से भरपूर करने के लिए एक संतुलित मील का सेवन जरूर करें। इसके साथ किसी भी हालत में या किसी के लिए भी समझौता न करें, क्योंकि यह आपके शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है।

2 खुद को मूव करें

मूव करने का मतलब है एक्टिव रहना और अपने शरीर को हिलाते-डुलाते रहना। ताकि वह हमेशा काम करने को तैयार रह सके। इसके लिए आप कोई भी गतिविधि कर सकती हैं जैसे खेल कूद, डांस करना या एक्सरसाइज आदि करना। इससे आपकी क्रिएटिविटी बढ़ती है और आपका ध्यान भी सही जगह केंद्रित होता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
ये आपकी क्षमता को बढ़ा सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
ये आपकी क्षमता को बढ़ा सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3 रेस्ट करना भी है जरूरी

वैलनेस काउंसिल ऑफ अमेरिका की एक रिसर्च के मुताबिक अगर आप पर्याप्त मात्रा में रेस्ट नहीं करती हैं, तो इससे मोटापे के साथ-साथ बहुत सी बीमारियों का भी रिस्क बढ़ता जाता है। यह आपके विचारों को भी प्रभावित करता है, जिससे आप काम भी ढंग से नहीं कर पाएंगी। इसलिए अगर आप हर चीज को परफेक्ट रूप से करना चाहती हैं, तो इसके लिए रेस्ट करना भी बहुत जरूरी होता है।

4 एंजॉय करें

अगर आप बीमार नहीं पड़ना चाहती या अपने जीवन के सभी कामों को अच्छी तरह से संभालना चाहती हैं, तो जिंदगी को एंजॉय करें। आप अपनी सुविधा के हिसाब से हफ्ते या 15 दिन में एक ऐसा दिन रख सकती हैं, जिस दिन आप खुल कर एंजॉय करें। इस दिन आपको जो चीजें अच्छी लगती हैं वह खाएं, अच्छा पहनें और अच्छा म्यूजिक सुनने के साथ साथ डांस भी करें।

5 रिलैक्स(Relax) करें और खुद को वर्तमान में ही रखें

बहुत सी लड़कियां इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि हमारे साथ पिछले कुछ दिनों में क्या हुआ था या आगे क्या होने वाला है और इससे उनकी मानसिक सेहत पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है, लेकिन आपको रिलैक्स रहना चाहिए और आगे या पीछे की सोचने की बजाए वर्तमान में जिएं। इसके लिए आप मेडिटेशन और योग को अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

कल की बजाए आज में रहें। चित्र: शटरस्टॉक
कल की बजाए आज में रहें। चित्र: शटरस्टॉक

सेल्फ केयर किसी और को दिखाने के लिए नहीं बल्कि खुद को खुश रखने के लिए करें और अगर इनमें से कोई भी बात आपके लिए नई है तो उसे धीरे धीरे शुरू करें।

यह भी पढ़ें – अगर आप काम के बोझ से परेशान हैं , तो जानिए अपनी सीमाएं निर्धारित करने के 4 आसान तरीके

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख