क्‍या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एंटीडिप्रेसेंट पिल्स खाना सुरक्षित है? आइये जानते हैं इस बारे में सब कुछ

पोस्टपार्टम डिप्रेशन कोई आम बात नहीं है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर आप एंटीडिप्रेसेंट दवाएं ले रही हैं तो क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसे कंटिन्यू रखना है या बन्द कर देना है? हम बताते हैं।
कुछ मांओं को पूरा नहीं बन पाता दूध।चित्र- शटरस्टॉक
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल कट-फट जाते हैं और दर्द भी होता है। चित्र: शटरस्टॉक
Updated On: 12 Oct 2023, 05:35 pm IST
  • 67

जब भी मां बनने के विषय पर बात होती है, हर व्यक्ति इसके खूबसूरत पहलुओं पर ही बात करता है। हां यह सच है कि मां बनना एक बहुत प्यार एहसास है, लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान अधिकांश महिलाएं तनाव, मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन अनुभव करती हैं। लेकिन पोस्टपार्टम डिप्रेशन इससे बिल्कुल अलग है। हालांकि शुरुआती लक्षण चिड़चिड़ापन और तनाव ही है जिसके कारण महिलाएं इसे हल्के में ले लेती हैं।

शुरुआती समय में डायग्नोस हो जाये तो डिप्रेशन बिना दवाओं के ही मैनेज हो जाता है, लेकिन अगर आपको एन्टी डिप्रेसेंट दवाओं की जरूरत पड़ रही है तो यह बच्चे के स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

क्या ब्रेस्टफीडिंग कर रही मां एंटीडिप्रेसेंट पिल्स ले सकती है?

कई रिसर्च में पाया गया है कि एन्टी डिप्रेशन पिल्स का बच्चे पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों में पाया गया है कि एंटीडिप्रेसेंट के सेवन से दूध के उत्पादन में कमी हो जाती है। हालांकि ब्रेस्ट मिल्क की कमी के लिए तनाव और डिप्रेशन भी जिम्मेदार हो सकता है।

क्‍या स्‍तनपान करवाने के दौरान लेनी चाहिए एंटीडिप्रेसेंट पिल्‍स? चित्र- शटरस्टॉक।

जर्नल ‘पैरेंटिंग’ में प्रकाशित शोध के अनुसार कुछ एंटी डिप्रेशन पिल्स सुरक्षित हैं जबकि कुछ नहीं। यहां डोसेज यानी दवा की मात्रा महत्वपूर्ण है। अगर आप ब्रेस्टफीडिंग कर रही हैं और पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी जूझ रही हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय है।

पोस्टपार्टम डिप्रेशन की दवाएं ब्रेस्ट मिल्क को प्रभावित करती हैं। इससे ब्रेस्ट मिल्क कम हो सकता है।

क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एंटीडिप्रेसेंट पिल्स लेना बंद कर देना चाहिए?

याद रखें एंटीडिप्रेसेंट पिल्स डिप्रेशन का परमानेंट इलाज नहीं है। न ही आपको इन पिल्स पर निर्भर होना चाहिए। ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि ब्रेस्टफीडिंग कर रही हैं तो आप एकदम से अपनी दवा लेना बन्द कर दें। कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनी गायनेकोलॉजिस्ट और मनोचिकित्सक दोनों की सलाह लें।

इन बातों का ध्यान रखें-

1. डिप्रेशन का इलाज जटिल है, इसलिए मां और बच्चे दोनों के रिस्क को एनालाइज करना जरूरी है। अगर डिप्रेशन की स्थिति बहुत गंभीर है तो एंटीडिप्रेसेंट दिया ही जाएंगे।

पोल

ज्यादातर औरतें करवा चौथ व्रत रखती हैं, क्योंकि…

2. कुछ महिलाओं में एंटीडिप्रेसेंट पिल्स बन्द करने पर विथड्रावल लक्षण आ सकते हैं। इसलिए इसे बंद करने से पहले रिस्क की सही जांच कर लें।

3. दवा लेने के दौरान नियमित रूप से अपने मनोचिकित्सक और गायनेकोलॉजिस्ट के संपर्क में रहें।

4. सेरोटोनिन, नॉरपेनेफ्रिन और ब्यूप्रोपाईन दवाएं सुरक्षित हैं।

5. मोनोमाइन ऑक्सीडेज का सेवन करने से डॉक्टर मना करते हैं। कोई भी दवा खाने से पहले अपने डॉक्टर से सभी जोखिमों पर चर्चा कर लें।

  • 67
लेखक के बारे में

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते। ...और पढ़ें

अगला लेख