scorecardresearch facebook

असफलताओं के बीच भी असंभव नहीं है सकारात्मक बने रहना, ये है विजेता होने के व्‍यवहारिक गुण

असफलता से निपटना और सकारात्मक बने रहना मुश्किल है, लेकिन सही दृष्टिकोण और सही मार्गदर्शन से आप प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपने लिए खुशियां चुन सकते हैं।
asafalta hko sambhalna mushkil nahi hai
असफलता को संभालना मुश्किल नहीं है। चित्र: शटरस्‍टॉक
Written by: Clince Varghese
Updated On: 5 May 2021, 10:44 am IST

हमारे पास अपनी मानसिक और भावनात्मक सेहत के प्रति जागरुक होने के लिए अब ज्‍यादा समय नहीं बचा है। हम में से बहुत से लोग जीवन में खुश और सफल होने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और हम लगातार उसी लक्ष्य को पाने के लिए सही दृष्टिकोण की तलाश में हैं।

जबकि असफलताएं हमें जीवन में आगे बढ़ने से रोक सकती हैं, हम सभी ने सदियों पुरानी कहावत सुनी है, “a right balance of exercise, nutrition and sleep is a driving force to happiness” यानि “व्यायाम, पोषण और नींद का सही संतुलन खुशी के लिए प्रेरक शक्ति है”, लेकिन खुश रहने का असली रहस्य क्या है?

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ बातचीत करने और व्यावसायिक टाइकून से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक के अपने अनुभवों से, हर संकट को एक अवसर के रूप में देखने की क्षमता आपको अधिक उत्पादक और कुशल बनाने में मदद करती है।

सकारात्‍मक सोच आपकी प्रोडक्टिविटी में भी इजाफा कर सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हार, कुछ सिखा कर भी जाती है

हालांकि, ऐसे कई मौके आते हैं जब आप खुद को पराजित महसूस कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, कोई सकारात्मक कैसे हो सकता है जब किसी का ब्रेकअप होता है, जब कोई किसी को खो देता है या एक वित्तीय संकट से गुजरता है?

इन बातों को और गहराई से समझने के लिए, मैंने हिमाचल प्रदेश के उत्तरी राज्य में स्थित हिमालय में दलाई लामा के मठ में एक महीने तक रहकर बौद्ध भिक्षु जीवन शैली को समझने के लिए दाखिला लिया। इस अनुभव ने मुझे दलाई लामा को बहुत नजदीक से देखने और ऑब्‍जर्व करने का अवसर दिया।

जिसने मुझे जीवन को सकारात्‍मक दृष्टिकोण से देखने और खुद को विजेता महसूस करने का भान कराया।

अलग होती है विजेताओं की ट्रेनिंग

दलाई लामा ने हमें याद दिलाया कि विजेता बनने के लिए, एक विजेता की तरह प्रशिक्षित होना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि हमारा व्यवहार रोजमर्रा की क्रियाओं का संग्रह है और हमारे कार्य हमारे विचारों और भावनाओं से प्रभावित होते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
अनुभवों से बड़ा कोई टीचर नहीं। चित्र: शटरस्‍टॉक
अनुभवों से बड़ा कोई टीचर नहीं। चित्र: शटरस्‍टॉक

हालांकि, हम कैसा सोचते हैं और महसूस करते हैं, यह हमारे विश्वास और मूल्य प्रणालियों में गहराई से निहित है। इस प्रकार, विश्वास और मूल्यों की एक मजबूत नींव जीवन को आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है।

जब हमारे पास एक मजबूत और स्थिर नींव होती है, तो हम खुद ब खुद जीवन में समस्या-सुलझाने में सक्षम हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें – इन दिनों नींद न आना हो सकता है कोविडसोमिया का लक्षण, जानिए क्‍यों बढ़ रहा है ये

दर्द हो तो दवा भी हो

इस तरह की सकारात्मक मानसिकता के साथ, हर विफलता हमारे ज्ञान, कौशल और मानसिकता में सुधार करने के लिए एक सिखाने का अवसर बन जाती है। इससे हमें अपनी कमियों पर काम करने की दिशा में मदद मिलती है और दूसरों को दोष देने के बजाय खुद को सुधारने के अवसर मिलते हैं।

हर असफलता कुछ सिखा कर जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
हर असफलता कुछ सिखा कर जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसलिए, जब विफलता का सामना करना बेहद कठिन हो, तो आपको खुद को याद दिलाना होगा कि बीमार होने के बाद ठीक होने के लिए आपके पास दवा होनी चाहिए। इसी तरह, अपने दम पर, आपको एक सकारात्मक मानसिकता के निर्माण की दिशा में कदम उठाना होगा। तभी आप विफलता का प्रबंधन कर अपने जीवन में खुशियां ला पाएंगी।

यह भी पढ़ें – Low Self Esteem : 4 संकेत बताते हैं कि आपको अपने आप पर काम करने की जरूरत है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
Clince Varghese
Clince Varghese

Clince Varghese is a happiness coach and creator on Trell

अगला लेख