Heat effect on Mental Health: बढ़ती गर्मी पहुंचा रही है आपकी मेंटल हेल्थ को नुकसान, जानिए इससे कैसे बचना है

गर्मी के दिनों में देर तक सोना, बाहर धूप में ज्यादा देर रहना और मील स्किप करना आपके मूड में बदलाव कर सकता है। आप ज्यादा चिढ़चिढ़े और गुस्सैल हो सकते हैं। ये सभी बढ़ती गर्मी में खराब हो रही मेंटल हेल्थ के संकेत हैं
heat stroke ka mental health par asar
देर तक धूप की किरणों के संपर्क में रहने से डिहाइड्रेशन की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे शारीरिक अंगों में ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित होने लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
Updated On: 22 May 2024, 05:14 pm IST
  • 141
Dr. Avi kumar
इनपुट फ्राॅम

दिनों दिन बढ़ रही गर्मी लोगों के स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन रही है। लू का असर सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं होता, बल्कि आपका मानसिक स्वास्थ्य भी इससे प्रभावित होता है। बढ़ती गर्मी तनाव, एंग्जाइटी और झुंझलाहट का कारण साबित हो रही है। दरअसल, तापमान का बढ़ता स्तर हीट स्‍ट्रेस को बढ़ा देता है। शरीर में पानी की कमी और मील स्किप करना दोनों ही आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। यह समस्या आपको और आपके प्रियजनों को प्रभावित न करे, इसके लिए जरूरी है इसके कारणों, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानना।

क्या होता है हीट वेव का मानसिक स्वास्थ्य पर असर (Heat wave effect on Mental Health)

देर तक धूप की किरणों के संपर्क में रहने से डिहाइड्रेशन की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे शारीरिक अंगों में ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित होने लगता है। इसके चलते सिरदर्द, चक्कर आना और स्‍ट्रेस बढ़ने लगता है। वे लोग जो लंबे वक्त तक आउटडोर एक्टीविटी के चलते धूप में रहते हैं, उन्हें हीट एंग्ज़ाइटी से दो चार होना पड़ता है।

इस बारे में रेस्पिरेटरी मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ अवि कुमार का कहना है कि गर्मी के चलते शरीर में पानी का नियमित स्तर बनाए रखना आवश्यक है। अन्यथा शरीर को इरिटेशन, अनकॉशियसनेस, एंग्जाइटी ए एजिटेशन और हाइपोवीलिमिया का सामना करना पड़ता है। दरअसल, गर्मी के चलते स्‍ट्रेस हार्मोन एग्रीवेट होने जाते हैं। इससे तनाव और हीट एंग्ज़ाइटी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि धूप कि किरणों से शरीर को विटामिन डी और सेरोटोनिन की प्राप्ति होती है। इससे मूड बूस्ट करने में मदद मिलती है। मगर लगातार धूप के संपर्क में रहना तनाव को बढ़ा देता है।

Jaante hai heat waves kaise banti hain stress ka kaaran
गर्मी के चलते स्‍ट्रेस हार्मोन एग्रीवेट होने जाते हैं। इससे तनाव और हीट एंग्ज़ाइटी का सामना करना पड़ता है। चित्र अडोबी स्टॉक

ये लक्षण बताते हैं कि आप में बढ़ने लगी है हीट एंग्जाइटी (Symptoms of heat anxiety)

1 मूड में परिवर्तन होना (Mood swings)

हीट एंग्जाइटी के शिकार लोग गर्मी के मौसम में खुद को इरिटेट, डिप्रेस्ड और अकेला महसूस करते हैं। वे हर बात पर एग्रेसिव होने लगते हैं और तनाव का सामना करते हैं। लोगों को मूड स्विंग का सामना करना पड़ता है।

2 एकाग्रता की कमी (Focused)

चिलचिलाती गर्मी में रहने से किसी भी कार्य पर फोकस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे किसी भी नई चीज़ को समझने से लेकर उसपर फोकस करने तक कई मुश्किलात का सामना करना पड़ता है।

Focus ki kami kyu badh jaati hai
चिलचिलाती गर्मी में रहने से किसी भी कार्य पर फोकस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। चित्र अडोबी स्टॉक

3 नींद में बदलाव (Changes in sleep)

हीट वेव्स के चलते लोगों को नींद की समस्या का सामना करना पड़ता है। जहां कुछ लोगों की नींद बाधित होने लगती है, तो वहीं कुछ लोग देर तक सोने लगते है, जिससे तनाव और आलस्य की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

4 कंफ्यूज रहना (Confusion)

लू के चलते मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने लगता है, जिससे किसी भी कार्य को करने के लिए कंफ्यूजन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति किसी भी डिसीज़न को नहहीं ले पाता और हर पल चिंतित रहने लगता है। इसके अलावा व्यवहार में हड़बड़ाहट बढ़ने लगती है।

पोल

ज्यादातर औरतें करवा चौथ व्रत रखती हैं, क्योंकि…

हीट वेव के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को बचाए रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान (Tips to avoid heat anxiety or heat waves effect on mental health)

1 पर्याप्त ऑक्सीजन के लिए पानी पीते रहें

गर्मी के मौसम में शरीर को निर्जलीकरण और हीट एंग्ज़ाइटी की समस्या से बचाने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं। इससे शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह नियमित बना रहता है और शरीर एक्टिव व एनर्जी से भरपूर रहता है। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए हेल्दी पेय पदार्थो को अपने रूटीन में शामिल करे।

2 सुबह जल्दी उठें

लंबे वक्त तक सोने से शरीर में थकान, आलस्य और एनर्जी की कमी बढ़ने लगती है। शरीर को एक्टिव और तनाव रहित करने के लिए 6 से 8 घंटे की नींद लें। एंग्ज़ाइटी एंड डिप्रेशन एसोसिएशन ऑफ अमेरिका के अनुसार ज्यादा देर तक सोना तनाव के लक्षणों को बढ़ा सकता है। इसके चलते स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ने लगता है। गर्मी में सोने और उठने का समय तय करें।

Mental health par dhyaan dein
लंबे वक्त तक सोने से शरीर में थकान, आलस्य और एनर्जी की कमी बढ़ने लगती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3 गर्मी में बाहर न निकलें

किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए दिन ढ़लने के बाद और तापमान में हल्की गिरावट आने के बाद ही बाहर निकलें। इससे शरीर को हीट वेव से बचाया जा सकता है। साथ ही हल्के रंग के कपड़े पहनकर बाहर जाएं। इससे शरीर का तापमान उचित बना रहता है। इसका अलावा लाइट वेट और लूज़ फिटिंग के कपड़ों को ही पहनें। इससे शरीर स्वस्थ रहता है।

4 हो सके तो दिन में दो बार नहाएं

शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को हेल्दी और कूल रखने के लिए शरीर की ठंडक को बरकरार रखें। इसके लिए पंखे और कूलर के अलावा कोल्ड पैक्स और शावर की मदद लें। दिन में दो बार नहाने से बॉडी टैम्परेचर उचित बना रहता है और लू की चपेट में आने का खतरा भी कम हो जाता है। गर्मी में बाथिंग स्किप करने से बचें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जारी है गर्मी का सितम, सरकार ने किया रेड एलर्ट, जानिए सेहत को कैसे प्रभावित कर रहा है चढ़ता पारा

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख