तनाव, चिंता और उदासी बन रही है आपकी दिनचर्या में रुकावट, इससे ओवरकम होने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स

रिलेशनशिप, ऑफिस, घर का कामकाज और सामाजिक जिम्मेदारियों को संभालते हुए मानसिक रूप से थक चुकी हैं, तो ब्रेक लें और अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें।
stress effects on body
आपका स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल आपके शरीर पर प्रभाव डाल सकता है। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 23 Oct 2023, 09:15 am IST
  • 118

भारत देश में बातों को कहावतों से भी जाना जाता है। इसी बीच में स्वास्थ्य को लेकर भी कई कहावतें बड़े बुजुर्गेां ने बनाई हैं। जिनमें दो लाइन में पूरी बात को जाना जा सकता है। इसी में एक कहावत है बिना स्वास्थ्य जीवन, जीवन नहीं होता, बल्कि यह दुखों और आलस्य की अवस्था होती है। इन लाइनों से पता चलता है कि मनुष्य के जीवन में स्वस्थ शरीर का होना कितना जरूरी है। सिर्फ शरीर और स्वस्थ शरीर दोनों के मतलब में बहुत अंतर है। आज के दौर में जीवन जीने में ज्यादातर लोग तनावग्रस्त हो चुके हैं। पारिवारिक, सामाजिक और व्यक्तिगत समस्यायों से ग्रस्त व्यक्ति दिमागी बीमारी का शिकार होता जा रहा है। लोगों ने तनाव को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है।

यह भी पढ़ें बॉडी टेम्प्रेचर मेंटेन कर लू लगने से बचाता है आम पन्ना, यहां जानिए इसे बनाने का आसान और हेल्दी तरीका

हालांकि, लोग किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेने में भी कतराते हैं। अंधविश्ववास पर यकीन रखने वाले लोग मानकसिक बीमारी के चलते डिप्रेशन में चले जाते हैं। कुछ लोग आज भी कहते हैं कि डिप्रेशन कुछ नहीं है, एकमात्र वहम है। ऐसे में आपकी स्थति को ध्यान में रखते हुए आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लाया है डिप्रेशन और एंग्जाइटी से निपटने के कुछ खास टिप्स (HOW TO OVERCOME STRESS and anxiety)। तो चलिए जानते हैं इस समस्या से किस तरह से निपटा जा सकता है।

tanav sehat ke liye accha nahi, isse bachav karein
तनाव सेहत के लिए अच्छा नहीं है, इससे बचाव करें बचाव। चित्र : शटरस्टॉक

यहां जानें एंग्जाइटी से निपटने के 4 प्रभावी टिप्स (HOW TO OVERCOME STRESS and anxiety)

1. समय से समस्या का पता लग जाए तो मुमकिन है इलाज

आज के दौर में डिप्रेशन को लोग समय से नहीं पहचान पाते। यदि इसकी जानकारी सही समय पर हो जाये तो इससे निपटना आसान हो जाता है। समय से पहचान हो जाने पर यह बड़ी समस्या नहीं बन पाती है। विशेषज्ञ कहते हैं समस्या को पहचान कर भी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। डिप्रेशन का शिकार हुई महिला आत्महत्या जैसी घटना को भी अंजाम दे सकती है। सायकायट्रिस्ट डॉ उन्नति कुमार कहते हैं कि वैसे तो डिप्रेशन कोई बीमारी नहीं है, व्यक्ति खुद इसे बड़ी बीमारी बना रहा है। हर रोज जागरूकता के लिए चल रहे अभियान से लोगों को सीख लेनी चाहिए। दवाओं के साथ मोटिवेशनल स्पीकर को सुनना चाहिए।

2. अमीनों एसिड युक्त खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें

किसी भी शारीरिक गतिविधि को करने के लिए दिमाग का सक्रीय रहना बहुत जरूरी है। खासकर जब बात शांत और खुश रहने की आती है तो सेरोटोनिन सबसे ज्यादा मायने रखता है। दिमाग में सेरोटोनिन केमिकल की कमी होने पर कोई भी महिला या पुरूष डिप्रेशन, स्ट्रेस और एंग्जाइटी का शिकार हो सकता है। इस केमिकल के असंतुलित होने पर दिमाग एक बात को ही दोहराता रहता है और व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो जाता है। ऐसी स्थित में अमीनों एसिड से युक्त खाद्य पदार्थों का भरपूर सेवन करना चाहिए। यह शरीर में सेरोटोनिन की एक उचित मात्रा को बनाये रखता है और आपके मूड को भी लाइट और स्ट्रेस फ्री रखता है।

3. जबरदस्ती न करें कोई काम

डिप्रेशन का शिकार लोगों के लिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जबरन किसी काम को करने के लिए मानसिक बीमारी से ग्रस्त मरीज से नहीं कहना चाहिए। नहीं तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। डिप्रेशन की शुरूआत भी यहीं से होती है। यह माइल्ड केस में भी सहायक हो सकता है। ऐसे में महिला या पुरूष अपनी सोच से जो काम करना चाहता है उसके लिए उत्सावर्धन करना चाहिए। जिससे वह किसी भी प्रकार से मानसिक बीमारी का शिकार न हो सके।

yadi aap depressio mein hain to akele mein na bitayein samay
यदि आप डिप्रेशन में हैं तो अकेले में बिताएं समय, परिवार के साथ बिताएं समय। चित्र- शटर स्टॉक

4. बात कोई भी हो ज़रूर करें शेयर

यदि आप किसी बात को लेकर कई दिनो से सोच विचार कर रही हैं तो उसे शेयर ज़रूर करें, जिससे आपको गलत या सही की जानकारी दी जा सके। डिप्रेशन तो किसी को भी हो सकता है, मगर जो अपनी बात को अपने खास से शेयर करता है उन्हें इस समस्या से शीघ्र छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

 

यह भी पढ़ें जिंदगी में खुश और तनावमुक्त रहना चाहती हैं, तो इन 5 तरीकों से बनाएं रिश्तों में बाउंड्रीज़

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 118
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख