आपके मूड और प्रोडक्टिविटी को प्रभावित कर सकते हैं नकारात्मक विचार, इन तरीकों से करे इन्हें कंट्रोल

सकारात्मकता और नकारात्मकता की इस जंग में जो व्यक्ति अपना इमोशनल बैलेंस मेंटेन रखता है। वहीं जीवन में आगे बढ़ता है। जानते हैं कि अपने आस पास मौजूद निगेटिव फीलिंग्स को कैसे करें दूर।
negative emotion ka control
रचनात्मक तरीके से भावनाओं की अभिव्यक्ति से नकारात्मक भावनाएं दूर होती हैं। चित्र: शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 6 Oct 2023, 07:00 pm IST
  • 142
इनपुट फ्राॅम

निगेटिव और पॉजिटिव इमोशंस जिंदगी का अह्म हिस्सा है। जो दिन प्रतिदिन होने वाले अनुभवों की बदौलत हमारे जीवन में जुड़ते चले जाते हैं। जहां खुशी के पल जीवन में नई उम्मीदें लेकर आते हैं, तो वहीं मुश्किल दौर चुनौतियों से लड़ना सिखाते हैं। सकारात्मकता और नकारात्मकता की इस जंग में जो व्यक्ति अपना इमोशनल बैलेंस मेंटेन रखता है। वहीं जीवन में आगे बढ़ता है। कई बार हालात इतने मुश्किल हो जाते हैं कि हम चाहकर भी उस समस्या से खुद को अलग नहीं कर पाते हैं। जानते हैं कि अपने आस पास मौजूद निगेटिव फीलिंग्स को कैसे करें दूर (tips to control negative feelings)

नकारात्मकता आसपास के माहौल को करती है प्रभावित

इस बारे में मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत का कहना है कि जो भी आपके आसपास निगेटिव लोग है। उनसे दूर रहने का प्रयास करें। दरअसल नकारात्मकता आसपास के माहौल को भी प्रभावित करती है। इन समस्याओं से बचने के लिए शारीरिक क्रियाशीलता बनाए रखें। वॉक, एक्सरसाइज या योग को दिनचर्या का हिस्सा बना लें। इससे बॉडी में पॉजिटिव हासर्मोन रिलीज होते हैं। सोने और उठने का भी समय तय करें। 24 घंटों में से 6 से लेकर 8 घंटे तक अवश्य सोंए। इससे आपकी मेंटल हेल्थ प्रभावित होती है। जहां तक संभव हो खुद को व्यस्त रखें। प्रत्येक दिन के हिसाब से अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें।

निगेटिव फीलिंग्स को दूर करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

1. अपनी कमज़ोरी को पहचानें

इस बात को जानना बेहद ज़रूरी है कि वो कौन सी चीज़ है, जो आपको परेशान कर देती है। कौन से ऐसे लोग है, जिनकी बातें आपको सबसे ज्यादा अफेक्ट करती है। इसके अलावा किस तरह की टॉक्स आपकी मोरल वैल्यू डाउन कर देती हैं। अगर आप इन सब सवालों का जवाब जान पाते हैं, तो आसानी से अपने आस पास मौजूद निगेटिव फीलिंग्स पर काबू पा सकते हैं।

2. कुछ देर के लिए ब्रेक लें

लगातार किसी काम को करने से न केवल आपकी एनर्जी खर्च होती है बल्कि आपके अंदर परेशानी, चिड़चिड़ापन और गुस्सा भी बढ़ने लगता है। ऐसे में खुद पर नकारात्मकता को हावी होने से बचाने के लिए कुछ देर के लिए रूक जाएं। इस बात को समझें कि कौन सी चीजें आपकी परेशानी का कारण बनने लगती हैं।

symptoms jo batate hain ki aapki body ko araam ki zaroorat hai
इस बात को समझें कि कौन सी चीजें आपकी परेशानी का कारण बनने लगती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

3. पसंदीदा कार्यों को करने के लिए समय निकालें

ब्रेक लेने के बाद कुछ देर रूटकें और खुद से पूछें कि अब आप क्या करना चाहती हैं। कोई भी ऐसी एक्टीविटी को सिलेक्ट करें, जिसे करने से आप खुशी महसूस कर रही हों। दिनभर अन्य लोगों की ज़रूरत के हिसाब से कार्य करते करते आप फ्रसटरेशन का शिकार हो जाते हैं। जो निगेटिविटी को बढ़ाने का कारण बनता है। ऐसे में अपने लिए समय निकालें और निगेटिव फीलिंग्स से दूरी बनाकर चलें।

4. हेल्दी टॉक है ज़रूरी

जिंदगी में दोस्तों का होना उतना ही ज़रूरी है। जितना सांस लेना और खाना है। मेंटल हेल्थ को मज़बूत बनाए रखने के लिए कुछ वक्त दोस्तों के साथ बिताएं। उनसे बातचीत करें और उनके सुझाव भी जानें। हांलाकि अपने जीवन में दूसरों को इंटरफेयर करने की कभी इजाज़त न दें। मगर उनसे अन्य विषयों पर बात करें और अपनी समस्याएं बताएं।

पोल

ज्यादातर औरतें करवा चौथ व्रत रखती हैं, क्योंकि…

5. बाउंड्री तय करें

कई बार ज्यादा अच्छाई जीवन में बुराई का कारण बनने लगती है। ऐसे में अपनी लिमिट्स को तय कर लें। इस बात को समझें कि आप अन्य लोगों के साथ खुद को भी तवज्जों दें। माता पिता, भाई बहन, बच्चों और पति के अलावा अपना भी ख्याल रखें। ताकि अन्य लोगों की बातें आपको प्रभावित न कर पाएं। खुद के बारे में सोचें और बाउंड्री को सेट कर दें। उन्हें आप पर पर्सनल कमेंटस करने और आपके फैसलें लेने का अधिकार न दें। इससे उनके शब्द आपको कभी भी हर्ट नहीं कर पाएंगे।

boundries kaise banayein
बात बात में की जाने वाली दखलअंदाज़ी कई बार घुटन भरा माहौल पैदा करने का काम करती है। चित्र अडोबी स्टॉक

6. अपने इमोशंस को लिखें

अगर आप आस पास फैली नकारात्मकता को कम करना चाहती हैं। तो कुछ वक्त के लिए अपने इमोशसं पर काबू रखें। साथ ही अपने इमोशंस को किसी कागज़ या किताब में लिखें और कैनवास पर अपने भावों को उकेरने का प्रयास ज़रूरी है। इससे आपकी परेशानी रिलीज़ होने लगती है। आप गुस्से से बच जाते हैं। साथ ही निगेटिविटी आपको प्रभावित नहीं कर पाती हैं।

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन के क्लियर साइन्स हैं ये 7 बदलाव, भूल कर भी न करें इन्हें नजरअंदाज

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख