हर रिश्ते की बेसिक नीड हैं ये 6 चीजें, क्या आप रखती हैं इनका ध्यान

रिलेशनशिप को मज़बूत करने के लिए पार्टनर्स के मध्य मज़बूत इमोशनल बॉन्ड की ज़रूरत होती है। जानते हैं वो कौन सी भावनात्मक ज़रूरतें यानि इमोशनल नीड्स है, जो एक रिश्ते को मज़बूत बनाने में मदद करती हैं
सभी चित्र देखे Emotional needs kyu hai jaruri
पार्टनर के साथ के अलावा उसके सम्मान और उसकी जरूरतों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Published: 8 Apr 2024, 19:00 pm IST
  • 140

प्यार और आकर्षण के अलावा रिश्ते की नींव एक ऐसी चीज़ पर भी टिकी होती है, जिससे रिश्ता लॉन्ग लास्टिंग और मज़बूत बनने लगता है। सेक्सुअल इंटिमेसी के साथ साथ रिलेशनशिप को मज़बूत करने के लिए पार्टनर्स के मध्य मज़बूत इमोशनल बॉन्ड की भी ज़रूरत होती है। ये रिलेशनशिप प्यार, विश्वास और केयर जैसी छोटी छोटी बातों से बिल्ड होने लगता है। जानते हैं वो कौन सी भावनात्मक ज़रूरतें यानि इमोशनल नीड्स है, जो एक रिश्ते को मज़बूत बनाने में मदद करती हैं (Emotional needs of a relationship) ।

इमोशनल नीड्स क्यों है ज़रूरी

इस बारे में बीतचीत करते हुए मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि किसी भी रिश्ते को हेल्दी और लॉन्ग लास्टिंग बनाने की जिम्मेदारी दोनों लोगों के कंधों पर होती है। इमोशनल गैप रिश्ते के बिखरने का कारण बनने लगता है। इसके लिए आपसी बातचीत, अंडरस्टैण्डिंग, विश्वास और सच्चाई का होना आवश्यक है। पार्टनर के साथ के अलावा उसके सम्मान और उसकी जरूरतों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। इसके अलावा पारदर्शिता भी एक ऐसी इमोशनल नीड है, जो रिश्ते को मज़बूत बनाने में मदद करती है।

healthy Relationship ke liye ek doosre ko samajhna jaroori hai.
पारदर्शिता भी एक ऐसी इमोशनल नीड है, जो रिश्ते को मज़बूत बनाने में मदद करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

जानते हैं रिलेशनशिप में किन इमोशनल नीड्स की होती है आवश्यकता

1. विश्वास करना

रिश्ते में विश्वास की कमी मानसिक तनाव का कारण बनने लगती है। व्यक्ति मन ही मन परेशान रहता है और रिलेशनशिप कमज़ोर होने लगता है। एक्सपर्ट के अनुसार रिश्ते में विश्वास धीरे धीरे बढ़ने लगता है और हर छोटी बात पर शक करना अनहेल्दी रिलेशनशिप को दर्शाता है। ऐसे में किसी भी समस्या के हल तक पहुंचने के लिए परिस्थितियों को ऑबर्ज करने के अलावा आपसी बातचीत करना भी ज़रूरी है।

2. कनेक्टिड रहना

हर व्यक्ति की पसंद नापसंद अलग अलग होती है और नज़रिए में भी अंतर होता है। मगर बावजूद इसके अपने पार्टनर से कनेक्टिड रहना ज़रूरी है। अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताएं, उसकी असफलताओं में साथ खड़े हो और अचीवमेंट्स को भी एक साथ सेलिब्रेट करें। इससे एक मज़बूत कनेक्शन बनते लगता है, जिससे इमोशनल अटैचमेंट बढ़ने लगती है। रिलेशन इस प्रकार का होना चाहिए कि बिना बताए पार्टनर सभी चीजों को आसानी से समझ पाए।

3. एक्सेप्टेंस है ज़रूरी

किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के अलावा उसके सपनों, इमोशसं और व्यवहार को भी अपनाना पड़ता है। इसके अलावा पार्टनर को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार से मिलाएं ताकि वे भी उसे एक्सेप्ट कर पाएं। अपने सभी फैसलों को पार्टनर की मदद से लें और उसकी एडवाइज़ को भी प्राथमिकता दें।

relationship ko majboot banane ka prayas karein
किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के अलावा उसके सपनों, इमोशसं और व्यवहार को भी अपनाना पड़ता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. सिक्योरिटी

हेल्दी और हैप्पी रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस करना आवश्यक है। पार्टनर से मेंटल और इमोशनल सपोर्ट मिलने से व्यक्ति एक्सेप्टिड और प्रोटेक्टिड महसूस करने लगता है। सिक्योर फील करने से व्यक्ति अपनी भावनाओं को आसानी से शेयर कर सकता है।

5. भावनाओं को समझना

पार्टनर को इस बात का एहसास होना बेहद ज़रूरी है कि उसका व्यवहार और बातें रिश्ते को किस प्रकार से प्रभावित कर सकती हैं। छोटी छोटी गलतियों को माफ कर देना और थोड़ा देना स्पेस देना रिश्ते की बुनियाद को मज़बूत करते हैं। इसके अलावा इमोशनल बॉन्ड हेल्दी होने लगता है।

6. सम्मान की भावना

अनजाने लोगों के सामने पार्टनर को नीचा दिखाना और उससे र्दुव्यवहार करना रिलेशनशिप में रेड फ्लेग को दर्शाता है। एक दूसरे को समझते हुए उनकी इच्छाओं और प्रतिभा का सम्मान करना आवश्यक है। इससे दो लोग इमोशनली अटैच होने लगते हैं, जो रिलेशनशिप में आने वाली दुविधाओं को भी दूर कर देता है।

ये भी पढ़ें- ब्लू माइंड चिंता और तनाव से उबरने में कर सकता है मदद, जानिए क्या है ब्रेन को तरोताज़ा करने की यह तकनीक

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख