scorecardresearch

तनाव और अवसाद से भी बचाती हैं यात्राएं, यहां हैं ट्रेवलिंग के 5 मानसिक स्वास्थ्य लाभ

ऑफिस और घर के बीच समय निकालकर यात्रा पर जरूर जाएं। इससे आप तनाव मुक्त होंगी और आपका मेंटल हेल्थ मजबूत होगा।
Updated On: 20 Oct 2023, 10:05 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
happiness badhti hai
अपनी पसंद-नापसंद को जान पाती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

कोरोना महामारी की आशंकाओं के बीच ट्रेवल पर रोक नहीं लगाई गई है। यात्रा करने वाले लोगों से एहतियात बरतने को कहा जा रहा है। ताकि लोग यात्रा का आनंद ले सकें और वे कोरोना महामारी से भी बचे रहें। मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ बताते हैं कि हर प्रकार के तनाव को दूर कर देती है यात्रा। इसलिए मेंटल हेल्थ के लिए (travel for mental health)जरूरी है यात्रा। आइये जानते हैं मेंटल हेल्थ के लिए किस तरह फायदेमंद है यात्रा (travel benefits) ।

मेंटल हेल्थ की मजबूती के लिए किस तरह फायदेमंद है यात्रा (travel benefits)

ट्रेवल आप अकेले करें या साथ में, ये तनाव और अवसाद को दूर कर मेंटल हेल्थ को मजबूती देता है।

1 यात्रा हैप्पीनेस (Traveling for Happiness) बढ़ाती है

अमेरिका के वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से यात्रा करने वाले लोगों पर शोध किया गया। इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि जो लोग नियमित रूप से यात्रा करते हैं वे उन लोगों की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक खुश रहते हैं। जो शायद ही कभी यात्रा करते हैं या बिल्कुल यात्रा नहीं करते हैं। महामारी के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि लोग तनाव और अवसाद के अधिक शिकार हुए। क्योंकि लोगों ने लॉक डाउन के कारण यात्रा नहीं की। यात्रा और खुशी के बीच एक कड़ी की पहचान की गयी। यदि आप अकेले यात्रा करती हैं, तो आपको अपने-आपको समझने का अवसर मिलता है। अपनी पसंद-नापसंद को जान पाती हैं।

2 सकारात्मक भाव (Positivity) उत्पन्न होते हैं

आपने देखा होगा कि जब यात्रा की योजना बनती है, तो ख़ुशी की लहर दौड पडती है। आप सारे काम ख़ुशी और आनंद के साथ निपटाती जाती हैं। आप पर डेडलाइन पर काम पूरा करने का कोई भार नहीं होता है। साइकोलॉजी एंड डेवलपिंग सोसाइटी के रिसर्च आलेख के अनुसार, जिन लोगों ने घर से बाहर प्रकृति के बीच समय बिताया। उन्होंने उन लोगों की तुलना में अधिक सकारात्मक भावनाओं की सूचना दी, जिन्होंने घूमने को प्रश्रय नहीं दिया। उनके मष्तिष्क में हैप्पी हॉर्मोन डोपामाइन और सेरेटोनिन का सीक्रेशन अधिक देखा गया।

3 यात्रा अवसाद (Depression) के जोखिम को कम कर सकती है

मेडिकल जर्नल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशित शोध के अनुसार, अवसाद के जोखिम को कम करने के लिए यात्रा जरूरी है। ऑफिस स्ट्रेस का सामना कर रही महिलाओं को जब ट्रेवल के लिए भेजा गया, तो उनमें अवसाद के लक्षण में कमी देखी गई।

yaatra ke fayde
अवसाद के जोखिम को कम करने के लिए यात्रा जरूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

ब्रेक के दौरान उन्होंने कम तनाव और अवसाद की सूचना दी। दरअसल, यात्रा लोगों को रोजमर्रा के जीवन से बाहर निकालती है। यदि व्यक्ति किसी प्रकार के तनाव का सामना कर रहा है, तो यात्रा के अनुभव उसे तनावमुक्त करते हैं।

4 यात्रा क्रिएटिव (Traveling for creativity) बनाती है

यदि आप थका हुआ महसूस कर रही हैं, तो ट्रैक पर वापस आने के लिए यात्रा उपयोगी हो सकती है। यात्रा और रचनात्मकता के बीच गहरा संबंध है। अमेरिकन जर्नल ऑफ़ साइकोलोजी के अनुसार, यात्रा क्रिएटिविटी पर प्रभाव डालती है। ट्रेवल करते समय हमें अलग-अलग कल्चर, लोगों, खानपान, जीवनशैली से रूबरू होने का अवसर मिलता है। इससे रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5 यात्रा रिश्तों (Strong Relationship) को मजबूत बनाती है

ट्रेवल के दौरान यदि आप अपने किसी रिलेटिव से मिलती हैं, तो उनके करीब महसूस करती हैं। आपका सामना उन सुखद अनुभवों से हो पाता है, जिनकी कभी आपने कल्पना की होगी। इससे घर-परिवार के लोगों के साथ संबंध मजबूत हो पाते हैं।

यात्रा पार्टनर के साथ रिश्तों को मजबूत बनाती है। चित्र :शटरस्टॉक

जर्नल ऑफ़ मैरिज एंड फैमिली के शोध यात्रा के पारिवारिक फायदे बताते हैं। इसके अनुसार, जिन लोगों ने अपने पार्टनर के साथ यात्रा की, यात्रा के बाद उनमें अधिक संतुष्टि देखी गई। यात्रा के कारण साथ समय बिताने का अधिक अवसर मिला। इससे दोनों को एक-दूसरे को अधिक बेहतर तरीके से समझने का अवसर मिला। दोनों के बीच कम्युनिकेशन बेहतर हुआ। उनके संबंध लंबे समय तक बने रहे।

यह भी पढ़ें :-आपकी शारीरिक समस्याएं भी कर सकती हैं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित, यहां जाने इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख