scorecardresearch

हर काम में लेट लतीफी से परेशान हैं? तो एक्सपर्ट से जानिए इस आदत को छोड़ने के 5 टिप्स

काम में देरी होने के कारण हमें तनाव हो जाता है। जब आप हर काम में देरी करती हैं, तो इससे न सिर्फ आपकी इमेज खराब होती है, बल्कि आपके कॅरियर पर भी इसका असर पड़ता है।
Published On: 25 Dec 2022, 02:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
आखिर नहीं चाहते हुए भी हमें देर क्यों हो जाती है। हमारी आदतें और हमारे आसपास की स्थितियां देर करने के लिए जिम्मेदार होती हैं। चित्र : एडोबी स्टॉक

हम अपने काम को तयशुदा वक्त पर पूरा करना चाहते हैं। पर कभी-कभार नहीं चाहते हुए भी देर हो जाती है। इससे हमारा मन अशांत हो जाता है। हम तनाव से जूझने लगते हैं। फिर हम यह गाना नहीं चाहते हुए भी गुनगुनाने लगते हैं। ‘मैं देर करता नहीं देर हो जाती है… । आखिर नहीं चाहते हुए भी हमें देर क्यों हो जाती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि हमारी आदतें और हमारे आसपास की स्थितियां देर करने के लिए जिम्मेदार (reasons and solutions for delay in work) होती हैं। कौन-कौन से 5 कारण जिम्मेदार(5 ways to stop procrastinating)  हैं, इसके लिए हमने बात की सर गंगाराम होस्पिटल में कंसल्टेंट सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉ. आरती आनंद से।

 यहां हैं वे 5 कारण, जिनकी वजह से देरी होती है(5 ways to stop procrastinating)

1 गजेट्स (gadgets) हैं वजह

कोरोना काल में हम लोगों का स्क्रीन टाइम बढ़ गया है। सुबह उठने के साथ ही हमारी गजेट्स पर निर्भरता शुरू हो जाती है। समाचार पढने, म्यूजिक सुनने, योग, फिटनेस वीडियो देखने में हमारा बहुत सारा वक्त चला जाता है। ऑफिस में भी गजेट्स का साथ नहीं छूटता। इससे न सिर्फ तनाव होता है, बल्कि हमारा बहुत सारा वक्त इसमें चला जाता है। काम पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता है।
ऐसी समस्या से बचने के लिए हमें यह तय करना होगा कि कितना समय हमें गजेट्स और इंटरनेट को देना होगा। तय किये गये समय से अधिक समय खर्च करने पर ही देरी होती है।

2 बेकार के व्हाट्स एप चैट (whatsapp chat) और कॉल्स(calls)से बचें

तकनीक सुविधाएं लाई है, तो उसका गलत उपयोग भी खूब हो रहा है। व्हाट्स एप चैट और वीडीओ काल इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये क्षण में अपने प्रिय लोगों के पास ले तो आता है। पर रोज-रोज की बातचीत और विडियो जरूरी काम को पेंडिंग वर्क बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। गैर जरूरी और वक्त को बर्बाद करने वाले फोन कॉल्स और विडियो को अवॉयड करें। इससे समय की बचत होगी। आप समय पर काम पूरा कर तनाव मुक्त भी रहेंगी।

3 काम में लापरवाही (Negligence) से होती है देरी

अक्सर कुछ लोग काम को कल पर टालते रहते हैं। आप सोचती हैं कि आपके पास कल का पूरा वक्त है। इस समय में आप पेंडिंग वर्क को कर लेंगी। रोज टालते रहने के कारण आपके पास पेंडिंग काम का अम्बार लग जाता है। आप चाहते हुए भी अपने काम को डेडलाइन पर पूरा नहीं कर पाती हैं। नतीजा खीज और तनाव के रूप में सामने आता है।

यदि समय पर काम शुरू कर दिया जाए, तो समय पर काम पूरा भी हो जाता है। कल पर टालने की बजाय हर काम को आज ही करने की कोशिश करें।

eye contact
रोज टालते रहने के कारण आपके पास पेंडिंग काम का अम्बार लग जाता है। चित्र:शटरस्टॉक

काम करते समय इस बात को जरूर चेक करें कि आपका कितना काम पूरा हुआ है और कितना बाकी है। इससे पूरा नहीं हुए काम का पता चल सकेगा। आप काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगी।

4 नेगेटिव(negative thoughts) नहीं सोचें

कुछ लोग हर विषय पर बहुत ज्यादा सोचते हैं। ऐसा होगा, तो क्या करना होगा। ऐसा नहीं होगा तो क्या-क्या करना पड़ेगा। इधर-उधर की बातें सोचते रहने के कारण उन्हें किसी भी काम के लिए निर्णय लेने में देरी हो जाती है। फिर तय समय पर काम पूरा करने में देरी हो जाती है। डॉ. आरती कहती हैं, कभी-भी नेगेटिव नहीं सोचें। वर्तमान में जीने की कोशिश करें। नकारात्मक विचार आने पर यह सोचें कि जो होगा, सो देखा जायेगा। अभी इस कार्य को समय पर पूरा करने की कोशिश करूं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5 प्राथमिकताओं (priority) को तय करने में गलती नहीं करें

अक्सर हम समझ ही नहीं पाते हैं कि किस योजना या प्लानिंग पर काम करना पहले शुरू किया जाये। हम सोचते हैं कि जो काम जटिल है, उसे पहले पूरा कर लिया जाए। इसकी वजह से जो जरूरी काम होता है, वह डिले हो जाता है।

office work karen
प्राथमिकताएं  तय करें। चित्र : शटरस्टॉक

घर हो या ऑफिस ऐसा हरगिज नहीं करें। आप प्राथमिकताओं को तय करने में खुद को असमर्थ पा सकती हैं। तुरंत सीनियर या कूलीग के साथ बात कर समस्या का समाधान कर लें। घर पर भी किसी अन्य सदस्य की राय लेकर अपनी प्राथमिकता तय कर लें।

यह भी पढ़ें :-क्या आपको भी मैथमेटिक्स से डर लगता है? तो अपनी मेंटल हेल्थ के लिए कर लें इससे दोस्ती

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख