बढ़ती उम्र के साथ कई चीजों में बदलाव आने लगते हैं, फिर चाहे वो आपकी आदतें हो या पसंद और न पसंद। इसी के साथ स्वास्थ्य में भी कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं जो 30 के बाद और तेज़ी से बढ़ने लगते हैं। यदि आप पहले से कुछ बुरी आदतों से ग्रस्त हैं तो उन्हें पहले ही सुधार लेना बेहतर है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ ये आदतें भी छूटने का नाम नहीं लेती हैं।
कई ऐसी आदतें होती हैं जिनके बारे में हम जानते हैं कि ये हमारे लिए बुरी हैं। वहीं कई ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम जानते भी नहीं हैं लेकिन ये हमारे आगे आने वाले फ्यूचर के लिए बुरी होती हैं। इसलिए, आज बात करेंगे ऐसी आदतों के बारे में जो हमारी ग्रोथ में बाधा बन सकती हैं और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य (Physical and Mental Health) पर असर डाल सकती हैं।
इसलिए यदि आप भी कुछ ही महीनों में 30 की होने वाली हैं तो उन आदतों को छोड़ दें, जो आपको जीवान में आगे बढ़ने से रोक सकती हैं ( Bad habits to quit in your 30s)। चलिये जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में।
अक्सर जो लोग अपने 30 के दशक में होते हैं वे आपको जीवन में हमेशा न खुश और अनसैटिसफाइड नज़र आएंगे। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कई सालों से एक ही जॉब में टिके रहना। बढ़ती उम्र में कई लोगों के जॉब सेक्युर्टी की वजह से नौकरी नहीं बदलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी लाइफ में रुका हुआ लगता है। इसलिए जीवन में नयापन लाने के लिए जॉब चेंज करें, ताकि आपको नया काम सीखने को मिले और करीयर में ग्रोथ हो।
क्या आपके भी फ्रेंड्स सिर्फ आपको ज़रूरत पड़ने पर याद करते हैं? क्या आप भी उनके साथ सिर्फ इसलिए दोस्ती निभा रही हैं क्योंकि वे आपके बचपन के दोस्त हैं? यदि आपके भी फ्रेंड्स सेलफिश हैं और आपको सिर्फ हेल्प लेने के लिए याद करते हैं तो आपको ऐसे रिश्तों को नहीं निभाना चाहिए। रिलेशनशिप कभी भी एक तरफा नहीं होने चाहिए, नहीं तो ये बोझ बनने लगते हैं।
जब हमारी नई – नई नौकरी लगती है तो हम इसलिए पैसे नहीं बचाते में क्योंकि हमारे पास किसी भी तरह की जिम्मेदारियां नहीं होती हैं। मगर यह सोच गलत है, क्योंकि जीवन में पैसे बचाना बहुत ज़रूरी है। खुद को फाइनेंशियली स्टेबिल बनाने से आपका फ्यूचर सेक्योर होगा। इसलिए अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा किसी जगह इंवेस्ट करें।
यदि आपके पास अच्छी नौकरी, फैमिली, फाइनेंशियल सेक्युर्टी सब कुछ है और फिर भी आपको अपने काम में मज़ा नहीं आ रहा है, तो हो सकता है कि आप अपना पैशन फॉलो न कर रही हों। ज़रूरी नहीं है जो काम आप कर रही हों उनमें आपका मन भी लगे, क्योंकि कई बार हम हालातों की वजह से ही भी गलत प्रोफेशन में आ जाते हैं। इसलिए पैशन को फॉलो करें, रिस्क लेने से न डरें – अपने मन का काम करें, क्योंकि अभी देर नहीं हुई है।
अक्सर जब हम छोटे होते हैं या अपने 20s में होते हैं तो हमेशा अपने लुक्स को लेकर ज़्यादा कॉन्शियस होते हैं। फिजिकली फिट और अच्छी बॉडी के लिए नई – नई तरह की डाइट के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगते हैं, पसंदीदा चीज़ें नहीं खाते, मी टाइम कि वैल्यू नहीं करते हैं। यदि आप भी एसी ही हैं तो यह बात समझें कि मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहना ज़्यादा ज़रूरी है। इसलिए सेहत का ख्याल रहें, खुद के लिए वक़्त निकालें और फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड का पीछा न करें।
यह भी पढ़ें : बढ़ता जा रहा है तनाव तो राहत दिला सकते हैं ये 6 टिप्स