scorecardresearch

ऑफिस जाने के नाम से तनाव होने लगता है? तो ये हो सकते हैं ऑफिस एंग्जाइटी के लक्षण

कोविड-10 महामारी और लॉकडाउन के दौरान बहुत मुश्किल से लोगों ने खुद को वर्क फ्रॉम होम के लिए तैयार कर लिया था। उन्हीं में से कुछ लोग अब ऑफिस एंग्जाइटी का सामना कर रहे हैं।
Published On: 11 Jul 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Hustle culture ke karan
हसल कल्चर किसी का व्यक्तिगत व्यवहार ही नहीं है, बल्कि बहुत सी कंपनियों में सामूहिक रूप से यह कल्चर देखने को मिलता है। चित्र: शटरस्टॉक

बदलाव ही स्थायी है। हम सभी ये सुनते आ रहे हैं। इसलिए बदलाव में खुद को ढाल लेना एक अतिरिक्त गुण माना जाता है। कोविड – 19 लॉकडाउन के बाद हम सभी को अपने – अपने घरों में रहने की आदत सी हो गई है। भले ही अब वर्क फ्रॉम होम की पाबंदी नहीं रही है, लेकिन लोग अब अभी अपने घरों से काम करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं अब जब ऑफिस से काम करना कंपलसरी हो गया है, तो कुछ लोगों को इससे परेशानी भी हो रही है। इसे ऑफिस एंग्जाइटी (Office anxiety) कहा जा सकता है। अगर ये आपकी प्रोडक्टिविटी को प्रभावित करने लगी है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए।

पहले कुछ लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने में परेशानी थी, तो अब कुछ लोगों के लिए ऑफिस जाकर काम करना बहुत मुश्किल भरा हो लग रहा है। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। हम सभी की अब ऑफिस जाकर काम करने की आदत हट गई है। ऐसे में फिर से घर और ऑफिस का दोनों का प्रेशर एक साथ संभालना अब चुनौतीपूर्ण लग रहा है। इतना कि कुछ महिलाएं इसे पूरा करने में तनाव और एंग्जाइटी महसूस करने लगी हैं। जिसका असर उनकी प्रोडक्टिविटी पर पड़ रहा है।

क्या वास्तव में ऐसा है, या ये सिर्फ कुछ लोगों की परेशानी है? आइए जानने की कोशिश करते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने मसीना अस्पताल मुंबई के सलाहकार मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक, साहिर जमाती से बात की।

जानिए क्या है एक्सपर्ट का कहना

काम के माहौल में बदलाव चिंता और तनाव का कारण बन सकता है, क्योंकि आप एक नई स्थिति में समायोजित करने का प्रयास करते हैं। यह तनाव कई कारणों से हो सकता है। जिसमें दैनिक आवागमन की असुविधा, बॉस का ऑफ़लाइन सामना करना, काम का बोझ बढ़ना, छंटनी का डर, नौकरी से निकाले जाने का भय, नई चुनौतियों से तालमेल बिठाना आदि शामिल हो सकते हैं। आजीविका कमाने की चिंता और आर्थिक तंगी के कारण काम का बोझ व्यक्ति पर हावी हो सकता है।

Apne kaam ko jaldi sametna seekhe
अपने काम को जल्दी समेटना सीखें। चित्र:शटरस्टॉक

यह भी करें आजमाएं

साहिर बताते हैं कि – ”कुछ चीजें जो एंग्जाइटी का सामना करने में मदद कर सकती हैं, उनमें पौष्टिक भोजन करना, हाइड्रेटेड रहना, पर्याप्त और गहरी नींद लेना, कैफीन से बचना, सप्ताह में कम से कम 5 दिन और हर दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना शामिल है। इसके अलावा आप ग्रैटीट्यूड लेटर लिखकर भी खुद को रिलैक्स कर सकती हैं।

वे कहते हैं – ”सुबह काम पर जाने का डर नींद की अनियमितता और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दे सकता है। यह सब आपके काम की गुणवत्ता और प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। अपनी चिंता को आसानी से दूर करने में मदद करने के लिए किसी चिकित्सक या सलाहकार से सहायता ज़रूर लें।”

एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आपको ऑफिस एंग्जाइटी से बचाने में मदद करेंगे

कार्यस्थल में बदलाव के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना और अपने आसपास के लोगों से सीखना आपको अपनी एंग्जाइटी को कम करने में मदद कर सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

ऑफिस एंग्जाइटी के मूल कारण की पहचान करने का प्रयास करें और उस पर काम करें।

ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ और रेस्टिंग तकनीक आपकी मदद कर सकती हैं। माइंडफुलनेस का अभ्यास करने से आपको वर्तमान में रहने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : वेट लॉस के लिए डांस शुरू कर रहीं हैं, तो जान लें इसके बारे में 9 जरूरी बातें 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख