scorecardresearch

बागवानी ने इस महामारी के दौर में मुझे संभाला, आप भी सीख सकती हैं इस तरह खुश रहना

पौधे लगाना सिर्फ़ वातावरण के लिए ही नहीं, हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:50 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
gardening
बागवानी तनाव कम करने में मददगार है। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह समय सभी के लिए मुश्किल है, और सबकी तरह मुझे भी इस नए नॉर्मल में एडजस्ट करने में समस्या हो रही थी। घर पर दिनभर खाली बैठने से मेरी एंग्जायटी बढ़ रही थी, मूड सविंग्स हो रहे थे और मैं इस तनाव को मैनेज नहीं कर पा रही थी। मैंने अपनी ऊर्जा और ध्यान को चैनल करने के लिए बहुत कुछ ट्राय किया- कुकिंग, पेंटिंग, वर्कआउट लेकिन मुझे राहत मिली बागवानी से।
गार्डनिंग ने मुझे शांत किया और मुझे एक सन्तुष्टि महसूस हुई जिसकी मेरी जिंदगी में अब तक कमी थी।

मैंने दिल्ली-बेस्ड क्लीनिक साइकोलोजिस्ट डॉ भावना बर्मी से पूछा कि क्यों बागवानी का इतना सकारात्मक प्रभाव मेरे जीवन पर पड़ा, और वजह जानने के बाद मुझे लगा कि इसके बारे सभी को जानना चाहिए।

डॉ. बर्मी कहतीं हैं, “पेड़-पौधों और इंसान के मेंटल हेल्थ में एक रिलेशन पाया गया है, जिसके कारण मानसिक समस्याओं के इलाज में पौधों का सहारा लिया जाता है।”

1. तनाव दूर करती है गार्डनिंग

यह हम नहीं कह रहे, साइंस कहता है। मेन्टल हेल्थ रिव्यू जर्नल के 2013 के एक शोध में पाया गया कि फूलों की खुशबू से कोर्टिसोल लेवल कम होता है। कोर्टिसोल ही हमारा स्ट्रेस हॉर्मोन होता है। इस तरह पौधों के बीच समय बिताने से आप तनाव से दूर रहते हैं।

जब आप एक पौधा लगाते हैं, तो आप उसके साथ एक भावनात्‍मक संबंध में जुड़ जाते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. आपके हाथ में होता है कंट्रोल

इस वक्त हमारा दिन भर का रूटीन हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हमारा गार्डन हमारे कंट्रोल में है। इस कंट्रोल से आपको ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस होता है, जिससे आपका मूड अच्छा रहता है। अपने गार्डन को रीअरेंट करने से भी आपको अच्छा महसूस होगा।

3. मिट्टी में हैं एंटीडिप्रेसेंट प्रॉपर्टी

मिट्टी में सोना हो या न हो, डिप्रेशन दूर रखने की क्षमता ज़रूर है। मिट्टी में मौजूद पैथोजन मूड को अच्छा करते हैं। मायकोबैक्टेरियम नामक एक बैक्टेरिया मिट्टी में मौजूद होता है, जो हमारे शरीर में सेरोटोनिन हॉर्मोन (हैप्पी हॉर्मोन) को बढ़ाता है। डॉ. बर्मी कहतीं हैं, “बागवानी हमें प्रकृति से जोड़ती है।”

4. यह हमें जिम्मेदारी का एहसास देता है

पौधों की देख-रेख करना, उन्हें बढ़ते हुए देखना बिल्कुल बच्चों की देख-रेख करने जैसा ही है। आपको एक ज़िम्मेदारी का एहसास होता है। साथ ही आपको महसूस होता है कि आपके जीवन का एक लक्ष्यप है। यह भावना आपको सन्तुष्ट बनाती है और आपको सेल्फ वर्थ यानी खुद की एहमियत का भी एहसास होता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5. बागवानी एक एक्सरसाइज भी है

गार्डनिंग में वेट लिफ्टिंग से लेकर स्ट्रेचिंग तक पूरी बॉडी का वर्कआउट है। गमले उठाने में, मिट्टी खोदने और पौधों को पानी देने के दौरान आप लगभग 300 कैलोरी बर्न करते हैं। और यह तो आप जानते ही हैं कि एक्सरसाइज के दौरान एंडोर्फि‍न हॉर्मोन्स निकलते हैं, जो हमें खुश रखते हैं।

6. प्रकृति के साथ समय बिताने से आप रिलैक्स होते हैं

डॉ बर्मी बताती हैं, “पौधों के आसपास रहने से ब्लड प्रेशर कम होता है, एंग्जायटी कम होती है और थकान मिटती है। साथ ही हरियाली हमारे मन को राहत पंहुचाती है और शांति देती है।

एलोवेरा प्‍लांट आपके घर के अंदर के वातावरण को प्‍यूरीफाई करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

गार्डन के लिए जगह नहीं है? तो हम बताते हैं उपाय

पौधे लगाने के लिए आपको बड़े गार्डन की ज़रूरत नहीं है। आप इंडोर गार्डन भी बना सकते हैं। साथ ही कमरे में पौधे रखने से कमरे की हवा साफ होती है और ऑक्सीजन बढ़ती है। आप छोटे पौधों से शुरू कर सकते हैं।

एलोवेरा, कैक्टस, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, फ़र्न इत्यादि पौधों को ज्यादा देखरेख की ज़रूरत भी नहीं पड़ती। आप आसानी से इनसे शुरुआत कर सकते हैं।
आप किचन में भी पुदीना, धनिया और तुलसी जैसे पौधे लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख