रिश्ते बनाना और निभाना दोनों ही बहुत आसान नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है एक दूसरे पर विश्वास करना और एफर्ट करना, वैल्यु करना। इन दिनों बहुत सारे जोड़े लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। जहां वे एक-दूसरे से रोज नहीं मिल पाते। जिससे कई जोड़े ये महसूस करने लगे हैं कि उनमें एक-दूसरे के लिए फीलींग्स खत्म रही हैं। कई लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप इसी कारण से टूट जाते हैं। अगर आपको अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को पहले की ही तरह राेमांटिक और आकर्षक बनाए रखना है, तो उसके लिए आपको विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कम रोमांटिक और कम ग्लैमरस लग सकता है। क्योंकि उसमें आप रोज मिल नहीं पाते, गिफ्ट नहीं दे सकते या बहुत सी चीजें नहीं कर सकते, जो आप करना चाहते हैं। कई बार लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कारण रिश्ते में स्पार्क खत्म हो जाने के कारण अलग हो जाते हैं।
जब कोई लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होता है तो सोशल मीडिया ही एक दूसरे से जुड़ने का एक मात्र तरीका है। लेकिन कभी कभी एक ही चीज पर बात करना या एक ही साधन के सहारे रहना उबाऊ हो सकता है। डियो मेमो से लेकर जीआईएफ तक हर चीज़ उस व्यक्ति को आपकी दुनिया से जोड़ने में मदद कर सकती है।
इसके अलावा आपको डाक से चिट्ठी या फिर कोई गिफ्ट भी डाक से भेजने के बारे में सोचना चाहिए। ये चीजें सामने वाले व्यक्ति को स्पेशल फील करवाने में आपकी मदद करती है। इससे आपको अपने प्यारा को थोड़ा अधिक दिखाने का मौका मिलता है।
यदि आप अधिक इंट्रोवर्ट हैं, या यदि काम, स्कूल या परिवार क्वैलिटी टाइम के रास्ते में आ रहा है, तो आपको बात कम करने के बारे मे सोचान चाहिए। इसका मतलब जितना संभव हो उतना कम बात करना नहीं है, बल्कि जिस समय आप बात करते है उसका बहुत अधिक उपयोग करें। यदि आपके लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर के साथ लगातार टेक्स्टिंग आपको थका देगी, तो उन्हें बताएं कि आपको कुछ समय के लिए बात करने के उस तरीके से ब्रेक की आवश्यकता है। और जब आप आराम से बात कर सकें तब उनसे बात करे।
शारीरिक स्पर्श को महसूस करने और चीजों को स्पाइसी बनाने के कई वर्चुअल तरीके हैं।
अगर आप निराश हैं कि आप व्यक्तिगत रूप से एक साथ नहीं रह सकते हैं, तो अपने भावनात्मक संबंध को प्राथमिकता दें। ताकि जब आप एक साथ हों, तो आप एक कपल के रूप में पहले की तुलना में अधिक मजबूत हों। उन सभी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर है जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं बजाय उन सभी चीजों पर जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते।
यह सलाह सभी प्रकार के रिश्तों पर लागू होती है, किसी मुद्दों का समाधान करने से पहले उनके पूरी तरह विकसित होने की प्रतीक्षा न करें। अक्सर हम अपने रिश्ते में चीजों के भयानक होने तक इंतजार करते हैं ताकि उन्हें सुधारने की कोशिश की जा सके। लेकिन चीजों को शुरू में ही खत्म कर देना ही बेहतर है। जब किसी रिश्ते में दरार आती है, तो छह महीने पहले हुई किसी बात को सामने लाने से बचने की बजाय जितनी जल्दी हो इस पर बात करें।
अपने भय, असुरक्षा, ईर्ष्या, जो भी हो, आपनी भावनाओं के बारे में बताए। अगर आप अपने पार्टनर से कुछ भी छिपाने की कोशिश करेंगे तो कभी न कभी वह राज आपको अंदर ही अंदर निगल जाएगा। चीज़ों को अकेले ही निपटाने की कोशिश न करें। एक-दूसरे के प्रति ओपन और ईमानदार रहें। अपने साथी को आपकी मदद करने दें। समस्या को उसके शुरुआती चरण में ही देख लेना बेहतर है बजाय बहुत देर हो जाने पर ही इसका खुलासा किया जाए।
ये भी पढ़े- सुबह-सुबह चिड़चिड़ापन महसूस होता है, जो जानिए मॉर्निंग एंग्जाइटी के कारण और डील करने के उपाय