आजकल की प्रतिस्पर्धी दुनिया में हर माता-पिता की यही चिंता रहती है कि, वे अपने बच्चे को किस तरह से जीवन में आने वाली तमाम चुनैतियों से लड़ने के तरीके सिखा सकते हैं । साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य की कल्पना करने वाले माता-पिता के लिए अन्य और भी कई मुद्दे होते है, जिसकी नींव बचपन से ही डालने की आवश्यकता होती है। इन्हीं मुद्दों में बच्चे को ‘आत्म-निर्भर’ बनाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती होती है, लेकिन यदि इस मुद्दे पर सही पैरेंटिंग होती हैं, तो बच्चों के लिए ‘आत्मनिर्भर’ बनने की राह बहुत आसान हो जाती है।
आजकल बच्चों की ‘पैम्परिंग’ के साथ उन्हें आत्म-निर्भर बनाने के गुण सिखाना भी बेहद आवश्यक है। यदि आप भी अपने बच्चों को ‘सेल्फ-डिपेंडेंट’ बनाना चाहती हैं, तो मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के दिए हुए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकतीं हैं। इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपने बच्चे की अच्छी पैरेंटिंग कर सकतीं हैं।
बच्चों के मन में हमेशा ही अच्छी भावनाओं को विकसित करना माता-पिता की सबसे बड़ी जरूरत है। जया किशोरी बतातीं हैं कि, यदि आपका बच्चा बचपन से भी भावनात्मक रूप से दृढ़ होगा, तो भविष्य में आने वाली तमाम तरह की चुनौतियों से वह अपने आप ही लड़ लेगा और उसके जो भी परिणाम होंगे, चाहे वे सकारात्मक हो या नकारात्मक हमेशा उन्हें बड़ी ही सरलता से अपना लेगा।
बच्चे को भावनात्मक रूप से काबिल बनाने के कारण स्वतः ही बच्चे में आत्म निर्भरता की भावना आ जायेगी और उसमें ‘सेल्फ-डिपेंडेंसी’ के गुण विकसित होने लगेंगे।
न ही सिर्फ बड़ों बल्कि बच्चों के लिए भी आज़ादी बहुत जरूरी है । फिर चाहे वो विचारों की आज़ादी हो या फैसलों की आज़ादी । बच्चों के लिए जहां तक जरूरी हो उन्हें आज़ादी दें, और स्वयं की समस्याओं से स्वयं ही लड़ने की शिक्षा भी दें।
बच्चों को ‘सेल्फ-डिपेंडेंट’ बनाने के लिए उनके मन में आज़ादी का भाव लाना बेहद जरूरी है। बच्चों के छोटे और बड़े फैसलों में हमेशा अपना ज़ोर न चलाएं, ऐसा करने से बच्चों में ‘डिसीजन मेकिंग पावर’ कम होने लगती हैं, जिसके कारण उन्हें बाहर फैसले लेने में दिक्क्त आने के कारण आत्मनिर्भता में भी कमी आती हैं।
बच्चों को दूसरों की सेवा करने के महत्व सिखाने से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है, क्योंकि यह उन्हें समय, योग्यता, और सहानुभूति कौशल विकसित करने में मदद करता है। जया किशोरी कहती हैं कि आप स्वयं दूसरों की सेवा करके अपने बच्चों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकतीं हैं।
आप उनको दिखा सकतीं हैं कि, कैसे आप दूसरों की मदद करने के लिए अपना समय और योग्यता देतीं हैं। साथ ही ऐसा करने से आप बच्चों को समझा सकतीं है कि दूसरों की मदद करने का मतलब यह है कि हमें उनसे सहानुभूति हैं। ऐसा करके बच्चों में दूसरों की मदद करने के लिए एक जिम्मेदारी वाला भाव जागृत होगा और वे आत्म-निर्भर बनेगे।
बच्चों को सिखाएं की उन्हें अपने अधिकतम कामों से लेकर खुद की देखभाल तक सभी काम स्वयं ही करना चाहिए। बच्चों को आत्म निर्भर बनाने में यह पैरेंटिंग टिप उनकी ख़ास तौर पर मदद करेगी। बच्चों को उनके स्कूल के कार्यों से लेकर घर के तमाम काम करने के लिए प्रेरित करें और उनसे कहें की बहुत अधिक प्रयास करने के बाद यदि कोई काम न हो तभी दूसरों की या किसी बड़े की मदद मांगे।
बच्चों को सिखाएं की यदि में खुद का काम खुद करेंगे, तो उन्हें कभी किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ऐसा करने से वे अपने जीवन के स्वयं ही मालिक होंगे। किसी भी काम को करने के लिए उन्हें किसी भी तरह की सहायता ही आवश्यकता कभी नहीं पड़ेंगी।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़ें: स्टूडेंट लाइफ का मुश्किल समय है एग्जाम्स, इस समय इन पैरेंटिंग टिप्स से बनें बच्चों के ‘प्रॉब्लम सॉल्वर’