पोस्ट होलीडे ब्लूज एक सामान्य स्थिति है जहां व्यक्ति को एक लंबी छुट्टी के बाद वापस से सामान्य जिंदगी में लौटने में कई तरह के इमोशनल वैरियेबल्स का सामना करना पड़ता है। जैसे की उदासी, आलस, इत्यादि। वही क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर कि छुट्टी भी काफी लंबी होती है। इस दौरान काफी लोग वेकेशन प्लान करते हैं। इतने लंबे समय की मौज मस्ती के बाद वापस से पुरानी लाइफस्टाइल को अपनाने में कई लोगों को परेशानी (Post holiday blues) होती है।
हालांकि कई रिसर्च और सर्वे यह मानते हैं कि ऐसा होना बिल्कुल सामान्य है। परंतु यदि यह लंबे समय तक बना रहे तो आपकी नियमित दिनचर्या को प्रभावित कर सकता है। इसलिए इस नए साल हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे तरीके जो पोस्ट हॉलीडे ब्लूज से बाहर आने में आपकी मदद करेंगे। चलिए जानते हैं इनके बारे में थोड़ा विस्तार से।
कई लोग छुट्टी पर जाने से पहले ही यह सोचना शुरू कर देते हैं कि वहां से लौटने के बाद वापस से वहीं लाइफस्टाइल जीना पड़ेगा। वहीं पूरी छुट्टी और छुट्टी के बाद भी उन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है। ऐसे में न तो वह अपना होलीडे इंजॉय कर पाते हैं और न ही वह छुट्टी के बाद शांत रह पाते हैं। इसलिए कहीं भी जाने से पहले खुद को पूरी तरह सकारात्मक रखने की कोशिश करें।
साथ ही यह सोचें कि इस एडवेंचर के बाद अगली छुट्टियों में आप किस एडवेंचर पर जाना चाहती हैं। वहीं छुट्टी में नई नई चीजों को करने की प्लानिंग नई जगह पर घूमने इत्यादि में ध्यान लगाएं। क्योंकि कई स्टडी पोस्ट होलीडे ब्लूज के नकारात्मक प्रभाव का परिणाम देती हैं। जैसे कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित एक डेटा के अनुसार 2018 में एक लंबी छुट्टी के बाद 201 लोगों को मानसिक रूप से बीमार पाया गया।
छुट्टियां शुरू होते ही ज्यादातर लोग अपनी रूटीन को पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं और यही चीज बाद में पोस्ट हॉलीडे ब्लूज का कारण बनती है। इसलिए किसी भी हॉलिडे सीजन में अपने सेल्फ केयर रूटीन को न भूलें। क्योंकि इस तरह आपकी नियमित दिनचर्या की आदतें बनी रहेंगी और आपको एकदम से किसी भी चीज में बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगले ट्रिप की तैयारी करना लंबी छुट्टी के बाद काम पर वापस लौटने का एक सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। यह आपके जीवन में उल्लास को बनाए रखेगा और आप मानसिक रूप से खुश रहेंगी। वहीं यह आपको काम पर वापस लौटने में मदद करता है। स्काईस्कैनर द्वारा की गई एक स्टडी में 40% ऑस्ट्रियन वर्कर ने इस तरीके को होलीडे ब्लूज से बाहर आने का एक प्रभावी तरीका बताया है। वहीं आप हॉलिडे से वापस आने के बाद भी छोटे-छोटे गेट टूगेदर, मूवी नाइट, इत्यादि में व्यस्त होकर खुद को मानसिक रूप से खुश रख सकती हैं।
एक लंबी छुट्टी के बाद जब आप अपनी वर्क लाइफ में वापस आती हैं तो काम करना थोड़ा मुश्किल सा लगता है। परंतु ध्यान से सोचा जाए तो लंबी छुट्टी मना कर लौटने के बाद आपका माइंड रिफ्रेश हो जाता है और ऐसे में आपके पास अपनी गोल को पूरा करने का एक अच्छा मौका होता है। खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी के बाद आप एक नए गोल के साथ अपने वर्क लाइफ की शुरुआत कर सकती हैं। पोस्ट होलीडे ब्लू पूरी तरह आपके सोचने के तरीके पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें : New year resolution : 10 सबसे कॉमन संकल्प जो लोग करते तो हैं, मगर टूट जाते हैं
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।