ये 5 लक्षण बताते हैं कि आप हैं सोशल एंजायटी की शिकार, एक्सपर्ट बता रहे हैं इससे उबरने के उपाय

सोशल एंजायटी एक प्रकार की मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति लोगों से मिलने- जुलने, बात करने में घबराता है। आइए एक्सपर्ट से जानें इस समस्या के कुछ अनदेखे लक्षण।
Missing tile syndrome se kaise bachein
सोशल एंग्जाइटी डिसऑर्डर, जिसे सामाजिक भय के रूप में भी जाना जाता है, सामाजिक स्थितियों का बार-बार होने वाला डर है। चित्र: शटरस्टॉक
ईशा गुप्ता Updated: 3 Nov 2023, 03:34 pm IST
  • 144

आज के मॉडर्न टाइम में सोशल होना बहुत जरूरी है। इससे हमें लोगों के व्यक्तित्व समझने और अपने कंफर्ट जोन से निकलने का मौका मिलता है। वही जो लोग इंट्रोवर्ट होते हैं या लोगों से मिलना पसंद नही करते है। उनमें अन्य लोगों के मुकाबले कम कॉन्फिडेंट होता है। कई लोगों के साथ यह स्थिति इतनी ज्यादा होती है, कि उन्हें लोगों का सामना करने में भी परेशानी होती है।

ऐसे मामलें में व्यक्ति सोशल एंजायटी का शिकार हो सकता है। जिसमें उसके लिए लोगों से बात कर पाना बिल्कुल भी संभव नही होता है। सोशल एंजायटी एक मानसिक स्थिति है जिसमें व्यक्ति को आवश्यक दवाओं, काउंसिल के जरिए स्वस्थ किया जा सकता है. लेकिन कई बार इसके लक्षण भी अनदेखें होते हैं, ऐसे में व्यक्ति को इस स्थिति का पता नही चल पाता। इस समस्या पर खुलकर बात करते हुए साइकोलॉजिस्ट और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर ललित का एक पोस्ट सामने आया है। जिसमें उन्होंने सोशल एंजायटी (social anxiety symptoms) के अनदेखें लक्षणों पर खुलकर बात की है।

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो हेल्थ शॉट्स का यह लेख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है –

यहां देखिए मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर ललित का पोस्ट

सोशल एंजायटी से ग्रस्त व्यक्ति में ये 5 लक्षण आते हैं नजर

jane kaise nye logo se judna hai
नए लोगो से बात करने में न हिचकिचाएं। चित्र शटरस्टॉक।

1. दूसरों को खुद से बेहतर समझना

डॉ ललिता के अनुसार सोशल एंजायटी से ग्रस्त व्यक्ति हमेशा दूसरों को खुद से बेहतर समझता है। उसे ऐसा महसूस करता है कि सामने वाला व्यक्ति उनसे ज्यादा बेहतर है। और किसी भी मामलें में उन्हें मात दे सकता है। ऐसे व्यक्तियों का कॉन्फिडेंस लेवल बहुत कम होता है। और हारने या मजाक बनने से डर से ऐसे लोग सोसाइटी से दूर रहने की कोशिश करते है।

ऐसी स्थिति में व्यक्ति का कॉन्फिडेंस बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। उसे पर्सनल काउंसिल और सप्पोर्ट देकर उसकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए।

2. कॉन्फिडेंट होने के लिए गलत आदतें अपनाना

एक्सपर्ट के मुताबिक सोशल एंजायटी से ग्रस्त व्यक्ति खुद को कॉन्फिडेंट बनाए रखने के लिए एल्कोहॉल या ड्रग्स का सेवन करना जैसी आदतों में पड़ने लगता है। ऐसे लोग जानबूझकर पार्टी या सामाजिक कार्यो से खुद को दूर रखते है, जिससे उन्हें लोगों का सामना न करना पड़े। अगर आपका कोई करीबी ऐसी स्थिति से गुजर रहा है, तो उसकी विशेषज्ञों से सलाह करवाए।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़े – काम का दबाव तन-मन को थका रहा है? तो एक वेलनेस एक्सपर्ट से जानिए प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का तरीका

3. मजाक बनने का डर होना

सोशल एंजायटी से ग्रस्त व्यक्ति हमेशा लोगों से दूरी बनाए रखता है। उसे महसूस होता है कि उसके बोलने पर लोग उसे बोरिंग समझेंगे या उसका मजाक बनाएंगे। ऐसे व्यक्ति बातचीत के दौरान कंफ्यूज रहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति से क्या और कैसे बात करनी है। उन्हें ऐसा लगता है कि उनसे अलावा हर व्यक्ति परफेक्ट और कॉन्फिडेंट है।

ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपनी बाउंड्री में कैद होकर रह जाता है। और करियर और पर्सनल लाइफ में भी बेहतर परफॉर्म नही कर पाता।

4. गलतियां करने का डर

ऐसे लोगों को हमेशा डर होता है कि लोगों से मिलने पर वह कोई न कोई गलती जरूर करेंगे। ऐसे व्यक्ति साधारण स्थिति में भी हमेशा गलतियों के बारें में सोचते रहते हैं। मजाक बनने और गलतियों से डर से ऐसे लोग अपने दैनिक कार्यों को भी ठीक से नही कर पाते।

किसी के देखने या साथ होने पर हाथ कांपना, पसीने आना, छोटे-छोटे टास्क भी न कर पाना इसके लक्षणों में शामिल है।


ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपनी भावनाओं और इच्चाओं को दबाकर रखता हैं। चित्र: शटरस्टॉक

5. अपनी भावनाएं व्यक्त न करना

इस मानसिक स्थिति से ग्रस्त व्यक्ति अपनी भावनाएं चाहकर भी किसी से शेयर नहीं कर पाते। उन्हें लगता है कि सामने वाला व्यक्ति उन्हें जज करने लगेगा। या उनकी बातों को नजरअंदाज कर देगा। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपनी भावनाओं और इच्चाओं को दबाकर रखता हैं। उन्हें ऐसा महसूस होने लगता है कि उनकी बातें व्यर्थ की है जो किसी को भी बोर कर सकती हैं।

यह भी पढ़े – लोगों से मिलने-जुलने में घबराहट महसूस होना है सोशल एंग्जाइटी का लक्षण, समय रहते करें इससे डील

  • 144
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख