“एक सच्चा दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है”- यह कहावत आपने बहुत बार सुनी होगी। लेकिन क्या आप अपने दोस्त के सबसे मुश्किल दौर में उसका साथ देने से हिचकते हैं? क्या आप उन्हे हैन्डल करने के तरीके को लेकर कन्फ्यूज़्ड हैं? ब्रेकअप फेज से बाहर निकालना मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से कठिन होता है। लेकिन इससे निकलना एकमात्र उपाय है। ऐसे समय में व्यक्ति का करीबी या खासकर उनका दोस्त ही मदद कर सकता है। इसलिए हेल्थशॉट्स ने एक्सपर्ट से इस विषय पर चर्चा की है।
देविना कौर एक प्रेरणादायक वक्ता, प्रकाशित लेखिका और सेक्सी ब्रिलियंट नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन की संस्थापक हैं। रिलेशनशिप के मुद्दों पर वो मुखर रहती हैं। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता फैलाना उनका उद्देश्य है। इसलिए देविना से जानिए इस परिस्थिति से निकलने का तरीका।
तो लेडिज, एक ब्रेकअप से ठीक होने में समय लगता है और एक मजबूत समर्थन संरचना शर्म, आत्म-संदेह और शायद पर्याप्त नहीं होने की भावनाओं की उन सभी परतों को दूर करने में मदद करती है।
देविना कौर द्वारा प्रो टिप: जब भी संदेह हो, लंबा और गर्व से खड़े हों, आईने में देखें और ‘ऑलवेज सेक्सी, ऑलवेज ब्रिलियंट’ दोहराएं। यह हमेशा काम करता है!
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है ट्रिप्टोफैन, जो तनाव दूर करने से लेकर अच्छी नींद देने तक में हो सकता है मददगार