दौड़भाग वाली लाइफस्टाइल में अक्सर हम जल्दी-जल्दी भोजन कर लेते हैं। हम भोजन को अच्छी तरह चबाकर नहीं खाते हैं। इस दौरान हमें यह भी पता नहीं चलता है कि हमने क्या-क्या खाया? परिणाम यह होता है कि हम न सिर्फ मोटे होते जाते हैं, बल्कि किसी काम को करने में एनर्जेटिक भी महसूस नहीं करते हैं। क्या आप भी भोजन के माध्यम से मेंटल और बॉडी हेल्थ करना चाहती हैं इंप्रूव, तो जानें इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट।
जिस किसी भी कार्य को हम कॉन्सन्ट्रेट होकर करते हैं, वही मेडिटेशन है। यदि भोजन पर भी हम ध्यान केंद्रित कर लें और एक-एक व्यंजन का स्वाद लेकर, उसे धीरे-धीरे चबाकर खाएं तो वह ध्यान का माध्यम बन सकता है।
माइंडफुल ईटिंग के माध्यम से हम यह सोच पाते हैं कि हमारे शरीर को किन-किन पोषक तत्वों की जरूरत है और हमें उसे कौन-कौन से पौष्टिक आहार से पूरा करना है? यदि हम भोजन में शामिल एक-एक चीज की सराहना करते हुए खाने के हर एक पल को एंजॉय करें, तो हमें भोजन तनाव मुक्त कर सकता है और गहरा आनंद भी दे सकता है।
यह भी पढ़ें :- डियर लेडीज, आपकी मसल्स को नुकसान पहुंचा सकती है शराब, यहां जानिए कैसे
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर (सूर्य नमस्कार) और योग गुरु वरुण आचार्य ने बताया कि यदि जठराग्नि सुचारू रूप से कार्य कर रही है, तो इसका मतलब है कि हम 70 प्रतिशत ठीक हैं। जठराग्नि पाचक अग्नि है, जो नाभि के आस-पास रहती है। यह अग्नि अपनी गर्मी सेे बहुत जल्दी भोजन को पचा देती है। यह खाए गए भोजन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर पचा देती है।
बाकी 30 प्रतिशत को योग-ध्यान आदि का सहारा लेकर ठीक किया जा सकता है। शरीर में ज्यादातर बीमारियां तब होती हैं, जब पेट खराब हो जाता है। योग मानता है कि जिस किसी भी प्रक्रिया को हम ध्यान में लाते हैं, वह गुण हमारे अंदर आ जाता है। यदि हम ध्यान देकर भोजन करते हैं, तो अच्छे भोजन का प्रभाव हमारे दिमाग और शरीर दोनों पर पड़ता है।
हम स्पिरिचुअलिटी तभी गेन कर सकते हैं, जब हमारे अंदर सुख और शांति का भाव होगा। कोई भी कार्य हम दो वक्त की रोटी के लिए करते हैं। यदि दो वक्त का भोजन ही हम सुख और शांति से न करें, तो सब बेकार है।
यह भी पढ़ें :- नींबू पानी या सेब का सिरका : वजन घटाने के लिए क्या है बेहतर विकल्प?
यदि हम शांति पूर्वक भोजन करेंगे, तो न सिर्फ हमारी फिजिकल हेल्थ, बल्कि मेंटल हेल्थ भी सुधर जाएगी। पेट की ज्यादातर समस्याएं कॉन्स्टिपेशन से जुड़ी होती हैं। कब्ज के कारण हमारा पेट साफ नहीं होता है और हम एनर्जी की कमी महसूस करते हैं। मन के अशांत होने या चिड़चिड़ापन महसूस होने का भी यह एक बड़ा कारण है।
पेट साफ नहीं होने पर गैस, बेकार पदार्थ हमारी बड़ी आंत के अंदर जमा होने लगते हैं, जिससे व्यक्ति मोटापे का शिकार हो जाता है। कब्ज की मुख्य वजह जल्दबाजी में खाना खाना है। 70 फीसदी से अधिक कॉन्स्टिपेशन के मामलों की वजह खाना खाते समय भोजन पर ध्यान न देना और जल्दी-जल्दी भोजन करना है।
आम तौर पर भोजन यदि 3 घंटे में पच जाता है, तो जल्दी खाने वाले को उसे पचाने के लिए 5 घंटे की जरूरत पड़ती है। यदि पेट साफ रहता है, तो व्यक्ति हल्का महसूस करता है और वह दोगुनी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करता है। मानसिक रूप से भी वह स्वयं को स्वस्थ पाता है।
यदि आपका शरीर स्वस्थ है, तो आपका मूड और प्रोडक्टिविटी में भी अपने आप सुधार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :- World Laughter Day : झूठमूठ हंसना भी है आपकी सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद, यहां जानिए कैसे