म्यूजिक आज भी है तनाव रिलीज करने का सबसे लोकप्रिय तरीका, जानिए स्ट्रेस फ्री होने के ऐसे ही 5 और उपाय

तनाव जब लंबे समय तक रहता है, ताे ये आपकी एनर्जी, प्रोडक्टिविटी, रिलेशनशिप और व्यवहार को भी प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि तनाव को बढ़ने से पहले ही उसे बाहर निकाल दें।
सभी चित्र देखे Kuch sound aapko positive rakhti hai
कभी-कभी किसी पसंदीदा धुन पर गीत गाने से मन तनावमुक्त हो जाता है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 19 Jan 2024, 19:00 pm IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

तनावमुक्त रहने पर कई मानसिक समस्याओं से दूर रहा जा सकता है। इसलिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना तनाव प्रबंधन का जरूरी हिस्सा है। झपकी लेने, वॉकिंग करने या उपन्यास पढ़ने का हमेशा समय नहीं होता है। यदि बहुत कम समय में तनाव दूर करना है, तो वह भी आसान हो सकता है। यदि आप कुछ उपायों को आजमाने की कोशिश करेंगी, तो पांच मिनट या उससे कम समय में भी तनाव कम हो सकता है। हर किसी के लिए तनाव से तुरंत राहत पाने ( quick ways to reduce stress) की एक रणनीति मौजूद है।

क्यों जरूरी है तनाव को मैनेज करना (Why is it important to manage stress)

लॉन्ग टर्म में तनाव को रोकना और उसे मैनेज करना जरूरी है। इससे हृदय रोग, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और अवसाद का खतरा कम हो सकता है।

यहां हैं तुरंत तनाव दूर करने के 6 उपाय (6 ways to relieve stress immediately)

1. लय में सांस लें (breathe rhythmically)

धीमी, गहरी सांस ब्लड प्रेशर और हृदय गति को कम करने में मदद कर सकती है। प्राणायाम करने का प्रयास करें। यह एक यौगिक विधि है, जिसमें एंग्जायटी को दूर करने के लिए एक समय में एक नाक से सांस लेना और एक नाक से सांस छोड़ना जरूरी है। माना जाता है कि यह तकनीक एक्यूपंक्चर की तरह काम करती है और मन और शरीर को संतुलित करती है।

stress ko khud par havi hone n dein
धीमी, गहरी सांस ब्लड प्रेशर और हृदय गति को कम करने में मदद कर सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

2. संगीत सुनें (Listen music)

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गाना कौन सा है, कभी-कभी किसी पसंदीदा धुन पर गीत गाने से सब कुछ ठीक लगने लगता है। मन तनावमुक्त हो जाता है। यदि आप सार्वजनिक स्थान पर हैं, तो केवल संगीत सुनना खराब मूड को तुरंत ठीक कर सकता है। सोने से ठीक पहले सूदिंग संगीत खासकर शास्त्रीय संगीत विशेष रूप से आरामदायक हो सकता है।

3. ब्रिस्क वॉक करें (Brisk walk)

जब आप परेशान महसूस कर रही हैं या ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो रही है, तो ब्लॉक के चारों ओर तेजी से टहलें। शारीरिक गतिविधि खासकर तेजी से वाक करने पर कुछ मिनटों में ही लाभ मिल सकेगा।

4. सनलाइट में रहने की कोशिश (keep yourself in Sunlight)

यदि धूप वाला दिन है, तो धूप में रहने की कोशिश करें। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा। सुबह की रोशनी उन लोगों के लिए प्रभावी उपचार हो सकता है, जो अवसाद से पीड़ित हैं। इससे वे तनाव मुक्त और खुश महसूस कर सकते हैं।

5. अपने आप की मालिश करें (Massage yourself)

जब कोई प्रोफेशनल मसाज करने वाला नहीं हो, तो तनाव से तुरंत राहत पाने के लिए अपने आप हाथ से मालिश करने का प्रयास करें। यह तेज़ दिल को शांत करता है। तनाव से राहत पाने के लिए कंधों, गर्दन और स्कैल्प पर कुछ लोशन लगाएं। मांसपेशियों के आधार को मसाज करना शुरू करें।

stress free hone ke liye massage karen.
मसाज तेज़ दिल को शांत करता है। चित्र शटरस्टॉक

6. उल्टी गिनती गिनें (count backwards)

जब तनाव बढ़ रहा हो, तो शांत होने के लिए धीरे-धीरे 10 तक गिनती गिनने का प्रयास करें। दोबारा इसे करने की कोशिश करें। जब आप यह याद करने में व्यस्त होंगी कि सात से पहले कौन सा नंबर आता है? पीछे की ओर गिनती करने से तुरंत राहत (Stress free) मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :- तनावपूर्ण हो सकता है तलाक या ब्रेकअप, इस स्थिति में इन 5 तरीकों से करें अपनी मदद

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख