scorecardresearch

कोरोना के बढ़ते मामलों से डरने के बजाए, जानिए कैसे रखना है अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल

सर्दियों के मौसम में अवसाद के मामले बढ़े हुए होते हैं। उस पर जब कोरोना के मामले बढ़ने लगते हैं, तो एंग्जाइटी का बढ़ना स्वभाविक है। एक मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट बता रही हैं इस स्थिति का सामना कैसे किया जाए।
Updated On: 20 Oct 2023, 10:04 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
coronavirus effects on mental health
कोविड एंग्जाइटी से बचने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये सुझाव। । चित्र अडोबी स्टॉक

साल 2020 से अब तक कोरोना का असर कम जरूर हुआ है, लेकिन संक्रमण को लेकर दिल में दहशत आज भी बनी हुई है। इसी बीच ओमिक्रॉन बीएफ 7 ( Omicron BF. 7 variant ) की खबरों ने लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क बनने के लिए मजबूर कर दिया है। निजी तौर पर मास्क और सैनिटाइजर लोगों की बेसिक नीड्स बन चुका है।

विशेषज्ञों के द्वारा आज भी इम्युनिटी को बूस्ट करने की सलाह दी जा रही है। इसी बीच एक नया मुद्दा सामने आया है कि क्या संक्रमण हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है? कोरोना के मानसिक स्वास्थ्य पर असर जानने के लिए हमने बात की मनस्थली से सीनियर साइकेट्रिस्ट एंड फाउंडर, डॉ ज्योति कपूर से।

कैसे आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन जाता है संक्रमण

एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना बढ़ने पर दोबारा लॉकडाउन और आइसोलेशन के खौफ ने लोगों में डर और एंग्जाइटी की समस्या ज्यादा बढ़ा दी है। इस कारण लोग असमंजस की स्थिति में हैं और परेशान हो रहे हैं।

डॉ ज्योति कपूर के मुताबिक कोरोना का असर मानसिक स्वास्थ्य पर दो प्रकार से देखा गया है।

1. क्रोनिक एंग्जाइटी

जिस प्रकार का डर और तनाव फैला है, उसके कारण क्रोनिक एंग्जाइटी की समस्या पैदा हुई है। इसका असर यह हुआ है कि लोगों की तनाव सहने की ताकत अपने आप कम होती चली गई है।

Tnav ke karan bhi acne ki smsyya ho skti hai
क्रोनिक एंग्जाइटी के साथ ही एंग्जाइटी डिसऑर्डर में भी बढ़ोतरी हुई है।। चित्र शटरस्टॉक

2. डिप्रेसिव डिसऑर्डर

विशेषज्ञों न पाया है कि क्रोनिक एंग्जाइटी के साथ ही एंग्जाइटी डिसऑर्डर और डिप्रेसिव डिसऑर्डर में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसका मुख्य कारण कोरोना के दौरान झेला गया आइसोलेशन रहा है।

3. ओसीडी

कोरोनावायरस महामारी के दौरान कई लोगों में न्यूरोसाइकिएट्रिक के लक्षण भी सामने आए, जिससे ओसीडी जैसी बीमारियों में बढ़ोत्तरी हुई है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

4. हेल्थ एंग्जाइटी

संक्रमण के कारण लोगों में हेल्थ एंग्जाइटी भी ज्यादा बढ़ी है। इस समस्या को कोरोना एंजाइटी स्केल पर भी देखा गया है। कोरोना के खतरे के साथ लोगों में तनाव और डिप्रेशन बढ़ने की समस्याएं भी हो सकती है।

तो क्या हो सकते हैं इनसे बचाव के उपाय

सीनियर साइकेट्रिस्ट ज्योति कपूर के मुताबिक मानसिक समस्याओं से बचने के लिए हमें अपनी इमोशनल और मेंटल स्ट्रेंथ पर काम करने की जरूरत है।

इस दौरान अपनी साइकोलॉजिकल और फिजिकल स्ट्रेंथ पर ध्यान देना ज्यादा आवश्यक है। दूसरों को देख कर डर के माहौल के साथ भागने की बजाय लाइफ में थोड़ा पॉज देकर अपनी स्ट्रेंथ पर काम करना शुरू करें।

यह भी पढे – वर्कप्लेस स्ट्रेस आपकी सेहत को भी पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए क्यों जरूरी है इसे मैनेज करना

ऐसे रखें अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान

1. टोक्सिन्स लेने से परहेज करें

धूम्रपान और शराब की आदत आपके मानसिक स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकती है। लंबे समय तक इनका सेवन इम्युनिटी कमजोर करने के साथ कई बीमारियों का कारण बनता है।

khaanpaan par dhyan den
अपनी डाइट फ्रेश और बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करें। चित्र : शटरस्टॉक

2. डाइट पर रखें खास ध्यान

अपनी डाइट फ्रेश और बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करें। इसके लिए मौसम के मुताबिक सब्जियों और फलों का सेवन करें।

3. स्लीप रूटीन में करें बदलाव

इस दौरान आपको स्लीप रूटीन पर खास ध्यान देने की जरूरत है। स्लीप रूटीन बॉडी के केमिकल और हार्मोनल बैलेंस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर स्लीप पैटर्न हेल्दी नहीं है, तो शरीर की संक्रमण को सहने की ताकत कम होगी।

4. फिजिकल और मेंटल फिटनेस

फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जरूर करें।यह आपको लंबे समय तक संक्रमण से बचानें में मदद कर सकती है। इसके साथ स्ट्रेस मेनेजमेंट करने पर ध्यान जरूर दें।

यह भी पढे – पुरुषों की तुलना में महिलाओं को सोना चाहिए 20 मिनट ज्यादा, जानिए क्या है इसका कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख